झज्जर: किसान आंदोलन के दौरान टिकरी बॉर्डर पर एक महिला किसान की मौत हो गई. महिला की उम्र 65 साल है और वो पंजाब की रहने वाली हैं. महिला किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ सामान्य अस्पताल में रखवाया गया है.
दरअसल पंजाब के बठिंडा जिले के मंडी कला गांव की बलबीर कौर किसान आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग ले रही थीं, लेकिन सोमवार की रात हार्ट फेल होने की वजह से उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:भिवानी: शादी समारोह से घर जा रहे सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
झज्जर के सिविल सर्जन डॉ.संजय दहिया ने कहा कि उन्हें सोमवार देर रात बहादुरगढ़ शहर के सिविल अस्पताल में लाया गया. उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा. बलबीर कौर किसान आंदोलन के दौरान टिकरी में अपनी जान गंवाने वाली पहली महिला आंदोलनकारी हैं.