झज्जर: किसानों के भारत बंद का असर झज्जर रोडवेज डिपो पर भी हुआ है. सुबह 11 बजे से ही रोडवेज बसों के पहिये थम गए हैं. जिससे यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. हालांकि, यात्रियों ने किसान आंदोलन का समर्थन भी किया है.
यात्रियों का कहना था कि उन्हें काफी परेशानी हो रही है. सुबह 11:00 बजे से ही बसें नहीं चल रही हैं. घंटों भर से इंतजार कर रहे हैं. वहीं उनका ये भी कहना था कि उन्हें परेशानी जरूरी हो रही है. लेकिन वो किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं.
वहीं रोडवेज कर्मचारियों ने बताया कि वो सरकार के आदेशों की पालना कर रहे हैं, लेकिन सड़कें बंद हैं इसलिए वो बसों को डिपो से नहीं निकाल रहे हैं. जैसे ही सड़कें खुलेंगी सभी बसें चलने लगेंगी.
ये भी पढे़ं- भारत बंद को लेकर क्या है हिसार जिले के हालात, देखें वीडियो
आपको बता दें कि किसानों के आह्वान पर भारत बंद की घोषणा हुई थी. जिसका मिलाजुला असर झज्जर में देखने को मिला. हालांकि सबसे ज्यादा असर रोडवेज खेमे में देखने को मिला. झज्जर बस स्टैंड परिसर में रोडवेज की तमाम बसें खड़ी रही. जिससे यात्रियों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा.