ETV Bharat / state

Who is gangster Yogesh Kadian: 19 साल की उम्र में बना इंटरनेशनल गैंगस्टर, जानिए कौन है योगेश कादियान, जिसके खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस - गैंगस्टर गोल्डी बराड़

Who is gangster Yogesh Kadian: हरियाणा के एक और गैंगस्टर के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. बदमाश का नाम है योगेश कादियान जो झज्जर के बेरी का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि योगेश फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया है.

Who is gangster Yogesh Kadian
Yogesh Kadian Red Corner Notice
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 27, 2023, 7:23 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 9:29 PM IST

झज्जर: आतंकियों के साथ संबंध और विदेशी जमीन पर बैठकर अपराध का साम्राज्य चलाने वाले अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कार्रवाई जारी है. एनआईए लगातार पूरे देश समेत हरियाणा के खूंखार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस दरमियान कई बदमाश देश छोड़कर भाग गये हैं. इन्हीं में से एक 19 साल का योगेश कादियान भी है. योगेश कादियान के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है.

कौन है गैंगस्टर योगेश कादियान- योगेश कादियान (Who is gangster Yogesh Kadian) हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी का रहने वाला है. इंटरपोल की वेबसाइट पर मौजूद सूचना के अनुसार उसकी उम्र महज 19 साल और तीन महीने है. छोटी सी उम्रे में उसके कई गंभीर मामले दर्ज हैं. योगेश पर आपराधिक साजिश, हत्या का प्रयास और अवैध हथियार रखने समेत कई गंभीर धाराओं में केस हैं. वो आधुनिक हथियार चलाने में माहिर बताया जाता है.

Who is gangster Yogesh Kadian
योगेश कादियान के खिलाफ जारी इंटरपोल का रेड नोटिस.

ये भी पढ़ें- Who is Gangster Himanshu Bhau: 20 साल की उम्र, 17 केस, जानिए NIA जिसके पीछे पड़ी उस गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की कहानी

हिमांशु भाऊ का साथी- बताया जा रहा है कि योगेश कादियान रोहतक के रहने वाले गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का दोस्त है. हिमांशु भाऊ की उम्र 20 साल है और उसके ऊपर भी 17 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. हिमांशु के ठिकानों पर एनआईए कई बार रेड कर चुकी है. हिमांशु भी फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भाग चुका है. संभव है कि योगेश और हिमांशु भाऊ एक साथ-साथ रह रहे हों.

Who is gangster Yogesh Kadian
गैंगस्टर योगेश कादियान की पहचान.

लॉरेंस के दुश्मन बंबीहा गैंग से संबंध- चर्चा है कि हिमांशु भाऊ कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के विरोधी बंबीहा और दिल्ली के दाउद के नाम से कुख्यात नीरज बवान गैंग से जुड़े हुए हैं. योगेश गैंगवार की कई घटनाओं में शामिल बताया जाता है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का नाम सामने आने के बाद बंबीहा गैंग ने उसे मारने की धमकी दी है. सिद्धू मूसे वाला की हत्या का प्रमुख आरोपी गोल्डी बराड़ भी विदेश में बैठकर अपना नेटवर्क चला रहा है. अब बंबीहा गैंग के कई बदमाश विदेश भाग रहे है इसलिए ये किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकती है.

ये भी पढ़ें- कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाउ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, हरियाणा पुलिस ने रखा है 1.5 लाख का इनाम, 18 से ज्यादा मामलों में है मोस्ट वांटेड

ये भी पढ़ें- Who is Gangster Sahil: कौन है NIA की हिट लिस्ट में शामिल गैंगस्टर साहिल, जांच एजेंसी ने 6 घंटे से ज्यादा की उसके घर पर छापेमारी

झज्जर: आतंकियों के साथ संबंध और विदेशी जमीन पर बैठकर अपराध का साम्राज्य चलाने वाले अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कार्रवाई जारी है. एनआईए लगातार पूरे देश समेत हरियाणा के खूंखार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस दरमियान कई बदमाश देश छोड़कर भाग गये हैं. इन्हीं में से एक 19 साल का योगेश कादियान भी है. योगेश कादियान के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है.

कौन है गैंगस्टर योगेश कादियान- योगेश कादियान (Who is gangster Yogesh Kadian) हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी का रहने वाला है. इंटरपोल की वेबसाइट पर मौजूद सूचना के अनुसार उसकी उम्र महज 19 साल और तीन महीने है. छोटी सी उम्रे में उसके कई गंभीर मामले दर्ज हैं. योगेश पर आपराधिक साजिश, हत्या का प्रयास और अवैध हथियार रखने समेत कई गंभीर धाराओं में केस हैं. वो आधुनिक हथियार चलाने में माहिर बताया जाता है.

Who is gangster Yogesh Kadian
योगेश कादियान के खिलाफ जारी इंटरपोल का रेड नोटिस.

ये भी पढ़ें- Who is Gangster Himanshu Bhau: 20 साल की उम्र, 17 केस, जानिए NIA जिसके पीछे पड़ी उस गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की कहानी

हिमांशु भाऊ का साथी- बताया जा रहा है कि योगेश कादियान रोहतक के रहने वाले गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का दोस्त है. हिमांशु भाऊ की उम्र 20 साल है और उसके ऊपर भी 17 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. हिमांशु के ठिकानों पर एनआईए कई बार रेड कर चुकी है. हिमांशु भी फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भाग चुका है. संभव है कि योगेश और हिमांशु भाऊ एक साथ-साथ रह रहे हों.

Who is gangster Yogesh Kadian
गैंगस्टर योगेश कादियान की पहचान.

लॉरेंस के दुश्मन बंबीहा गैंग से संबंध- चर्चा है कि हिमांशु भाऊ कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के विरोधी बंबीहा और दिल्ली के दाउद के नाम से कुख्यात नीरज बवान गैंग से जुड़े हुए हैं. योगेश गैंगवार की कई घटनाओं में शामिल बताया जाता है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का नाम सामने आने के बाद बंबीहा गैंग ने उसे मारने की धमकी दी है. सिद्धू मूसे वाला की हत्या का प्रमुख आरोपी गोल्डी बराड़ भी विदेश में बैठकर अपना नेटवर्क चला रहा है. अब बंबीहा गैंग के कई बदमाश विदेश भाग रहे है इसलिए ये किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकती है.

ये भी पढ़ें- कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाउ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, हरियाणा पुलिस ने रखा है 1.5 लाख का इनाम, 18 से ज्यादा मामलों में है मोस्ट वांटेड

ये भी पढ़ें- Who is Gangster Sahil: कौन है NIA की हिट लिस्ट में शामिल गैंगस्टर साहिल, जांच एजेंसी ने 6 घंटे से ज्यादा की उसके घर पर छापेमारी

Last Updated : Oct 27, 2023, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.