झज्जर: आतंकियों के साथ संबंध और विदेशी जमीन पर बैठकर अपराध का साम्राज्य चलाने वाले अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कार्रवाई जारी है. एनआईए लगातार पूरे देश समेत हरियाणा के खूंखार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस दरमियान कई बदमाश देश छोड़कर भाग गये हैं. इन्हीं में से एक 19 साल का योगेश कादियान भी है. योगेश कादियान के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है.
कौन है गैंगस्टर योगेश कादियान- योगेश कादियान (Who is gangster Yogesh Kadian) हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी का रहने वाला है. इंटरपोल की वेबसाइट पर मौजूद सूचना के अनुसार उसकी उम्र महज 19 साल और तीन महीने है. छोटी सी उम्रे में उसके कई गंभीर मामले दर्ज हैं. योगेश पर आपराधिक साजिश, हत्या का प्रयास और अवैध हथियार रखने समेत कई गंभीर धाराओं में केस हैं. वो आधुनिक हथियार चलाने में माहिर बताया जाता है.
ये भी पढ़ें- Who is Gangster Himanshu Bhau: 20 साल की उम्र, 17 केस, जानिए NIA जिसके पीछे पड़ी उस गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की कहानी
हिमांशु भाऊ का साथी- बताया जा रहा है कि योगेश कादियान रोहतक के रहने वाले गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का दोस्त है. हिमांशु भाऊ की उम्र 20 साल है और उसके ऊपर भी 17 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. हिमांशु के ठिकानों पर एनआईए कई बार रेड कर चुकी है. हिमांशु भी फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भाग चुका है. संभव है कि योगेश और हिमांशु भाऊ एक साथ-साथ रह रहे हों.
लॉरेंस के दुश्मन बंबीहा गैंग से संबंध- चर्चा है कि हिमांशु भाऊ कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के विरोधी बंबीहा और दिल्ली के दाउद के नाम से कुख्यात नीरज बवान गैंग से जुड़े हुए हैं. योगेश गैंगवार की कई घटनाओं में शामिल बताया जाता है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का नाम सामने आने के बाद बंबीहा गैंग ने उसे मारने की धमकी दी है. सिद्धू मूसे वाला की हत्या का प्रमुख आरोपी गोल्डी बराड़ भी विदेश में बैठकर अपना नेटवर्क चला रहा है. अब बंबीहा गैंग के कई बदमाश विदेश भाग रहे है इसलिए ये किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकती है.