झज्जर: बहादुरगढ़ में आधुनिक औद्योगिक केन्द्र की सड़कों और पार्कों का बुरा हाल हो गया है. बारिश का पानी सड़क और पार्कों में जमा हो गया है. पार्कों में खड़े पानी से बदबू आ रही है. इसी पानी के बीच फैक्ट्रियों से निकलने वाला इंडस्ट्रियल वेस्ट भी पानी में सड़ रहा है. एमआईई क्षेत्र के हालात का जायजा लेने के लिए एसडीएम हितेन्द्र शर्मा ने अकेले ही औचक निरीक्षण किया.
लगभग हर सड़क और हर पार्क का खुद मौके पर जाकर मुआयना किया. एसडीएम ने पाया कि मेन रोहतक दिल्ली रोड़ पर मारुति और हुंडई गाड़ियों के शोरूम अपने पीछे वाली सड़क पर गंदगी डाल रहे हैं. मेन रोड़ के शोरूम और कुछ इंडस्ट्रियल वेस्ट की वजह से एक सड़क पूरी तरह बंद और गंदगी से अट चुकी है.
किसी अधिकारी ने इस सड़क को खुलवाने की जहमत नही उठाई. सड़कों पर गंदा पानी भरा हुआ है. सड़क और पार्कों की हालत देख कर एसडीएम हितेन्द्र भी हक्के बक्के रह गये. उन्होंने कहा कि इन समस्याओं से जो भी विभाग सम्बंधित है उन्हे बुलाकर जल्द समाधान किया जाएगा. एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण में देखा गया है कि सड़कों की हालत बेहद खराब है. पार्कों की हालत भी खराब है. सड़क पर गंदगी डालकर सड़क बंद करने के जिम्मेदार शोरूम और औद्योगिक युनिट्स को भी नोटिस दिया जाएगा.
एसडीएम हितेन्द्र ने अभी कुछ दिन पहले भी कार्यभार संभाला है. उनका कहना है कि एमआईई क्षेत्र की सड़क, पार्क और साफ सफाई की समस्या का समाधान जल्द करवाया जाएगा. एमआईई पार्ट वन और पार्ट टू में करीब दो हजार फैक्ट्रियां है जिनमें हजारों लोग काम कर रहे हैं.
ये पढ़ें- साक्षी मलिक को अनिल विज का जवाब, 'नौकरी के लिए अप्लाई करो, सरकार करेगी विचार'