झज्जर: बहादुरगढ़ में निर्माणधीन फैक्ट्री की शैटरिंग और लेंटर गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया है. लेंटर के नीचे दबने से 9 मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.
दूसरी मंजिल का डाला जा रहा था लेंटर
घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां तीन मजदूर की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. इस हादसे का कारण ठेकेदार की लापरवाही को बताया जा रहा है. आपको बता दें कि दूसरी मंजिल के लेंटर की तैयारी हो रही थी.
ये भी जाने- ईटीवी से खास बातचीत में बबीता ने बताया इन सीटों से चुनाव लड़ सकती हैं
इस कारण हुई घटना
दरअसल शहर के उद्यमी तिलक राज गर्ग शहर के गणपति धाम में एक फैक्ट्री का निर्माण कार्य करवा रहे थे. देर शाम फैक्ट्री की दूसरी मंजिल का लेंटर डाला जा रहा था. उसी समय कंक्रीट ऊपर पहुंचाने वाला पाइप स्लिप होकर शैटरिंग से टकरा गया. जिसके कारण फैक्ट्री का 2 मंजिला लेंटर गिर गया.
बिना सुरक्षा उपकरणों के निर्माण कार्य हो रहा था!
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सोचने वाली बात ये है कि ठेकेदार बिना सुरक्षा उपकरणों के निर्माण कार्य कैसे करवा रहा था. अगर लापरवाही न होती तो हादसा टल सकता था.