झज्जर: छुछकवास-झाड़ली मार्ग पर गांव रूड़ियावास के पास हुए भीषण सड़क हादसे में पानीपत में तैनात ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में झज्जर के गांव खानपुर खुर्द निवासी अनिल कुमार और उनके साथी सुरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि मृतक हरियाणा पुलिस में निरीक्षक अनिल कुमार अपने साथी सुरेन्द्र के साथ इनोवा गाड़ी से अपने गांव खानपुर खुर्द जा रहे थे. जब वो नौगावां के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रहे एक कैंटर ने उनकी इनोवा गाड़ी को टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: आपस में टकराई दो गाड़ियां, CRPF के जवानों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
टक्कर इतनी जोरदार थी की अनिल कुमार और उसके साथी सुरेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गांव खानपुर खुर्द में खेल प्रतियोगिता का आयोजन होना था जिसके लिए अनिल अपने साथी के साथ गांव जा रहा था. वहीं इस हादसे को अंजाम देने के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया और घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया दिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: ट्रॉली के नीचे फंसी बाइक के साथ व्यक्ति एक किलोमीटर तक घिसटता गया, हुई मौत
अनिल का दो महीने पहले ही हुआ था प्रमोशन
हादसे का शिकार हुए हरियाणा पुलिस में निरीक्षक के पद पर तैनात अनिल कुमार को 66 दिन पहले ही प्रमोट किया गया था और फिलहाल पानीपत जोन-2 ट्रैफिक का इंचार्ज बनाया गया था. इंस्पेक्टर के आकस्मिक निधन के बाद पानीपत पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है.
ये भी पढ़ें: हिसार: सड़क पर बिखरे तेल की वजह से हुए एक के बाद एक हादसे, करीब 50 से ज्यादा दुपहिया वाहन हुए दुर्घटनाग्रस्त
इस हादसे के बाद यहां पहुंचे अनिल के साथियों ने बताया कि अनिल कुमार निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी करते थे और सभी से मेलजोल का भाव था. उनके जाने से महकमे में क्षति हुई हैं, वहीं अनिल के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और वो अपने पीछे अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए है.