ETV Bharat / state

Road Accident In Jhajjar: कैंटर व स्कॉर्पियो की टक्कर में 3 लोगों की मौत, 5 घायल - झज्जर में सड़क हादसा

शुक्रवार को झज्जर में सड़क हादसा हो गया. अल सुबह काम की तलाश के लिए निकले प्रवासी मजदूर सड़क हादसे का शिकार (Road Accident In Jhajjar) हो गए. हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई. जबकि 5 मजदूर घायल हो गए.

Road Accident In Jhajjar
झज्जर में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 4:29 PM IST

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

झज्जर: हरियाणा के जिला झज्जर में सड़क हादसा हो गया. हादसे में तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. खबर है कि 9 प्रवासी मजदूर किराये की स्कॉर्पियो में काम की तलाश के लिए गुरुग्राम से झाड़ली पावर प्लांट झज्जर की ओर आ रहे थे. जैसे ही स्कॉर्पियो गांव सिलानी के पास पहुंची, तो तेज रफ्तार कैंटर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए. इनमें एक सुरक्षित बच गया. वहीं हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में क्रेन से टकराई रोडवेज बस, 7 यात्री घायल

जानकारी के मुताबिक, सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. विष्णु, इशु, आफताब, जितेंद्र, शौकीन, यासीम, फिरोज और ललित हादसे के दौरान घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने जितेंद्र (22), फिरोज (18) व आफताब (30) को मृत घोषित कर दिया. जबकि बाकी घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए.

ये भी पढ़ें: नहर से मिला 19 साल के युवक का शव, परिजनों ने 3 युवकों पर लगाया हत्या का आरोप

हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी शमशेर सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी ने बताया कि मामले की आगामी कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी. डीएसपी ने बताया कैंटर चालक और स्कॉर्पियो चालक दोनों सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें: Road Accident in Karnal: पिता की दवा लेने जा रहे युवक को ऑटो ने मारी टक्कर, अस्पताल में मौत

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

झज्जर: हरियाणा के जिला झज्जर में सड़क हादसा हो गया. हादसे में तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. खबर है कि 9 प्रवासी मजदूर किराये की स्कॉर्पियो में काम की तलाश के लिए गुरुग्राम से झाड़ली पावर प्लांट झज्जर की ओर आ रहे थे. जैसे ही स्कॉर्पियो गांव सिलानी के पास पहुंची, तो तेज रफ्तार कैंटर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए. इनमें एक सुरक्षित बच गया. वहीं हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में क्रेन से टकराई रोडवेज बस, 7 यात्री घायल

जानकारी के मुताबिक, सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. विष्णु, इशु, आफताब, जितेंद्र, शौकीन, यासीम, फिरोज और ललित हादसे के दौरान घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने जितेंद्र (22), फिरोज (18) व आफताब (30) को मृत घोषित कर दिया. जबकि बाकी घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए.

ये भी पढ़ें: नहर से मिला 19 साल के युवक का शव, परिजनों ने 3 युवकों पर लगाया हत्या का आरोप

हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी शमशेर सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी ने बताया कि मामले की आगामी कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी. डीएसपी ने बताया कैंटर चालक और स्कॉर्पियो चालक दोनों सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें: Road Accident in Karnal: पिता की दवा लेने जा रहे युवक को ऑटो ने मारी टक्कर, अस्पताल में मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.