ETV Bharat / state

गीता भुक्कल ने INLD-BSP गठबंधन पर ली चुटकी, बोलीं- जनता ने भी छोड़ा इनेलो का साथ - alliance

गीता भुक्कल ने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर भी जमकर हमले किए. उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देकर सत्ता में आई बीजेपी झज्जर के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.

INLD-BSP गठबंधन पर ली चुटकी
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 4:49 PM IST

झज्जर: लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है राजनीतिक हलचल बढ़ती जा रही है. जोड़-तोड़ की राजनीति में अपने चरम पर है. इसी कड़ी में विधायक और पूर्व मंत्री गीता भुक्कल ने इनेलो-बीएसपी गठबंधन पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, इनेलो से तो जनता ने ही गठबंधन तोड़ लिया है.

'इनेलो पतन के कगार पर'
हरियाणा में इनेलो और बसपा का गठबंधन 10 महीने भी नहीं चल पाया और लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही दोनों अलग हो गए. इलेनो-बीएसपी गठबंधन पर राजनीतिक दल चुटकी लेने से भी कोई परहेज नहीं कर रहे. इसी कड़ी में विधायक और पूर्व मंत्री गीता भुक्कल ने भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा, कि इनेलो से तो जनता ने ही गठबंधन तोड़ लिया है. पहले जेजेपी ने इनेलो का साथ छोड़ा और अब बीएसपी ने भी इससे किनारा कर लिया. ऐसे में इनेलो अपने पतन के कगार पर पहुंच गई है.

undefined
INLD-BSP गठबंधन पर ली चुटकी
undefined

'झज्जर के साथ सौतेला व्यवहार'
इतना ही नहीं गीता भुक्कल ने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर भी जमकर हमले किए. उन्होंने कहा, कि सबका साथ सबका विकास का नारा देकर सत्ता में आई बीजेपी झज्जर के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. अब तक सरकार कांग्रेस के दौरान धरातल पर लाए गए विकास कार्यों का ही फीता काटने का काम कर रही है. उनका अपना कोई नया काम प्रदेश में नहीं है.

झज्जर: लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है राजनीतिक हलचल बढ़ती जा रही है. जोड़-तोड़ की राजनीति में अपने चरम पर है. इसी कड़ी में विधायक और पूर्व मंत्री गीता भुक्कल ने इनेलो-बीएसपी गठबंधन पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, इनेलो से तो जनता ने ही गठबंधन तोड़ लिया है.

'इनेलो पतन के कगार पर'
हरियाणा में इनेलो और बसपा का गठबंधन 10 महीने भी नहीं चल पाया और लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही दोनों अलग हो गए. इलेनो-बीएसपी गठबंधन पर राजनीतिक दल चुटकी लेने से भी कोई परहेज नहीं कर रहे. इसी कड़ी में विधायक और पूर्व मंत्री गीता भुक्कल ने भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा, कि इनेलो से तो जनता ने ही गठबंधन तोड़ लिया है. पहले जेजेपी ने इनेलो का साथ छोड़ा और अब बीएसपी ने भी इससे किनारा कर लिया. ऐसे में इनेलो अपने पतन के कगार पर पहुंच गई है.

undefined
INLD-BSP गठबंधन पर ली चुटकी
undefined

'झज्जर के साथ सौतेला व्यवहार'
इतना ही नहीं गीता भुक्कल ने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर भी जमकर हमले किए. उन्होंने कहा, कि सबका साथ सबका विकास का नारा देकर सत्ता में आई बीजेपी झज्जर के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. अब तक सरकार कांग्रेस के दौरान धरातल पर लाए गए विकास कार्यों का ही फीता काटने का काम कर रही है. उनका अपना कोई नया काम प्रदेश में नहीं है.

इनेलो से जनता ने ही गठबंधन तोड़ा-भुक्कल  
झज्जर
एंकर
झज्जर की विधायक एवं पूर्व मंत्री गीता भुक्कल ने इनेलो और बसपा गठबंधन के टूटने पर तीखी प्रतिकि्रया दी है। उनका कहना है कि इनेलो से तो जनता ने ही गठबंधन तोड़ लियाा है। इनेलो से पहले जेजेपी निकली और अब बसपा ने भी किनारा कर लिया। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इनेलो पतन के कगार पर पहुंच चुकी है। गीता भुक्कल रविवार को अपने निवास पर पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने इस मौके पर केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी जमकर हमले किए। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देकर सत्ता में आई भाजपा झज्जर के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। अब तक सरकार कांग्रेस सरकार के दौरान धरातल पर लाए गए विकास कार्यों का ही फीता काटने का काम कर रहे हैं। उनका अपना कोई नया काम प्रदेश में नहीं है। गीता भुक्कल ने कहा कि झज्जर में जेएलएन में डूबने से कितनी मौते हो रही हैं मगर आज तक सरकार ने इसको रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किए हैं। 
गीता भुक्कल ने कहा कि बाढ़सा में एम्स पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा व सांसद दीपेंद्र के प्रयास से बना और अब खुद प्रधानमंत्री उसके उद्ध्घाटन काे आ रहे हैं। ऐसे में पीएम को चाहिए की वह हरियाणा में दूसरी घोषणाओं पर भी ध्यान दें। क्योंकि झज्जर के 100 बेड के अस्पताल में जहां भाजपा सरकार घोषणा के बाद आज तक डायलसिस सेंटर नहीं दे पाई वहीं मातनहेल में कांग्रेस के राज में बने 50 बेड के अस्पताल में भाजपा सरकार डाक्टर्स की नियुक्ति तक नहीं कर पाई है। ऐसे में भाजपा कीओर से की जाने वाली विकास की बातें बेमानी लगती हैं। जिला झज्जर में सरपंच ग्रांट को तरस रहे हैं। 
गीता भुक्कल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बदलने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इस बारे में हाई कमान को जल्द फैसला लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आ गए है और अब तक कांग्रेस के पास ब्लाक व जिलाध्यक्ष तक नहीं हैं। जो स्थिति पिछले चुनाव के दौरान थी आज भी उसमें बदलाव नहीं आया है। एक सवाल के जवाब में गीता भुक्कल ने कहा कि राबर्ट वाडृा को प्रियंका गांधी के कारण परेशाान करने का काम किया जा रहा है। भाजपा जानती है कि प्रियंका गांधी के आने से कांग्रेस मजबूत हो रही है और वह इसी डर से राजनीतिक द्वेष की भावना से वाडृा व भूपेंद्र हुड्‌डा को परेशान करने का काम कर रही है। भाजपा संविधान की धज्जियां उड़ा रही है और आने वाले समय में जनता भाजपा को अच्छे से जवाब देने की तैयारी में है। केंद्र व प्रदेश में जनता के पास कांग्रेस के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है। 
बाइट-गीता भुक्कल
प्रदीप धनखड़
झज्जर।

Link-------------------------------------

Download link 
https://we.tl/t-ZHDodAmi0D
9 files 
10 feb jhajjar geeta bhukkl shot-1.MTS 
10 feb jhajjar geeta bhukkl byte-ex -em bhukkl -6.mp4 
10 feb jhajjar geeta bhukkl byte-ex -em bhukkl -7.mp4 
10 feb jhajjar geeta bhukkl byte-ex -em bhukkl -1.mp4 
10 feb jhajjar geeta bhukkl byte-ex -em bhukkl -3.mp4 
+ 4 more

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.