ETV Bharat / state

झज्जर की सड़कों को साफ करेगी स्वीपिंग मशीन, जानें खासियत

झज्जर को स्वीपिंग मशीन की सौगात मिली है. जिला उपायुक्त ने बताया कि झज्जर शहरी क्षेत्र की सफाई के लिए स्वीपिंग मशीन कारगर साबित होगी. इससे कम समय में ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र की सफाई की जाएगी.

Sweeping machine will clean roads in Jhajjar
Sweeping machine will clean roads in Jhajjar
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 12:03 AM IST

झज्जर: शहरी एवं स्थानीय निकाय की ओर से झज्जर को पहली स्वीपिंग मशीन की सौगात दी गई है. जिला उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने नगर पालिका प्रधान कविता नंदवानी के साथ कैंप कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर स्वीपिंग मशीन को रवाना किया. उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि...

कोविड-19 से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से पूरी सजगता बरती जा रही है और शहरी निकाय के अधिकांश कर्मचारी अपना कार्य बखूबी निभा रहे हैं. ऐसे में अब झज्जर शहरी क्षेत्र की सफाई के लिए स्वीपिंग मशीन पूरी सहयोगी रहेगी. शहरी क्षेत्र की सड़कों को ये मशीन मिलने के बाद सफाई व्यवस्था दुरुस्त होगी. सफाई के साथ ही इस मशीन के माध्यम से सड़क से कचरा भी रोड स्वीपिंग मशीन उठाएगी.

इस मशीन में बड़े-बड़े साइज के ब्रश लगे हैं. ये मशीन के सेंटर और साइड में लगे हैं, जो सड़कों की सफाई करते रहते हैं. दोनों तरफ लगे ब्रश गोल-गोल घूम कर कचरे को सड़क के बीचों-बीच लाते हैं और बीच का ब्रश सड़क से कचरे को सेक्शन के माध्यम से डम्प टैंक में एकत्र करता है. ये मशीन एक घंटे में करीब आठ से दस किलोमीटर तक सड़क की सफाई करती है.

ये भी जानें- टोहाना: नकली फेसबुक आईडी बनाकर तीस हजार की ठगी

मशीन में वाटर टैंक लगा है. जरूरत पड़ने पर स्प्रिकर से सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किया जा सकता है. इतना ही नहीं रोड स्वीपिंग मशीन के पीछे एक वैक्यूम क्लीनर लगा है, जिससे ओवर ब्रिज के फुटपाथ या शहर के अन्य फुटपाथों की सफाई होगी.

मशीन का हेल्पर इस वैक्यूम क्लीनर को पकड़ कर ऑपरेट करेगा. रोड स्वीपिंग मशीन की खासियत मशीन में लगभग तीन क्यूसिक मीटर तक कचरा एकत्रित कर सकेगी. मशीन को ऑपरेट करने के लिए ड्राइवर, ऑपरेटर और हेल्पर कार्य करेंगे. उक्त मशीन की मोनिटरिंग जीपीएस के माध्यम से की जा सकती है.

झज्जर: शहरी एवं स्थानीय निकाय की ओर से झज्जर को पहली स्वीपिंग मशीन की सौगात दी गई है. जिला उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने नगर पालिका प्रधान कविता नंदवानी के साथ कैंप कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर स्वीपिंग मशीन को रवाना किया. उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि...

कोविड-19 से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से पूरी सजगता बरती जा रही है और शहरी निकाय के अधिकांश कर्मचारी अपना कार्य बखूबी निभा रहे हैं. ऐसे में अब झज्जर शहरी क्षेत्र की सफाई के लिए स्वीपिंग मशीन पूरी सहयोगी रहेगी. शहरी क्षेत्र की सड़कों को ये मशीन मिलने के बाद सफाई व्यवस्था दुरुस्त होगी. सफाई के साथ ही इस मशीन के माध्यम से सड़क से कचरा भी रोड स्वीपिंग मशीन उठाएगी.

इस मशीन में बड़े-बड़े साइज के ब्रश लगे हैं. ये मशीन के सेंटर और साइड में लगे हैं, जो सड़कों की सफाई करते रहते हैं. दोनों तरफ लगे ब्रश गोल-गोल घूम कर कचरे को सड़क के बीचों-बीच लाते हैं और बीच का ब्रश सड़क से कचरे को सेक्शन के माध्यम से डम्प टैंक में एकत्र करता है. ये मशीन एक घंटे में करीब आठ से दस किलोमीटर तक सड़क की सफाई करती है.

ये भी जानें- टोहाना: नकली फेसबुक आईडी बनाकर तीस हजार की ठगी

मशीन में वाटर टैंक लगा है. जरूरत पड़ने पर स्प्रिकर से सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किया जा सकता है. इतना ही नहीं रोड स्वीपिंग मशीन के पीछे एक वैक्यूम क्लीनर लगा है, जिससे ओवर ब्रिज के फुटपाथ या शहर के अन्य फुटपाथों की सफाई होगी.

मशीन का हेल्पर इस वैक्यूम क्लीनर को पकड़ कर ऑपरेट करेगा. रोड स्वीपिंग मशीन की खासियत मशीन में लगभग तीन क्यूसिक मीटर तक कचरा एकत्रित कर सकेगी. मशीन को ऑपरेट करने के लिए ड्राइवर, ऑपरेटर और हेल्पर कार्य करेंगे. उक्त मशीन की मोनिटरिंग जीपीएस के माध्यम से की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.