ETV Bharat / state

झज्जर के छोटे से गांव के टेनिस हीरो सुमित ने दिखाया जलवा, हार कर भी जीत गया देश का दिल

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 7:49 PM IST

Updated : Aug 27, 2019, 11:08 PM IST

अमेरिका के यूएस ओपन में झज्जर के जैतपुर गांव के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने अपने पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फेडरर के खिलाफ पहला सेट जीतकर अगले तीन सेट हार गए.लेकिन सुमित के इस प्रदर्शन से वो हारकर भी प्रदेश ही नहीं देश की जनता का भी दिल जीत गए.

झज्जर के छोटे से गांव के टेनिस हीरो सुमित

झज्जरः अमेरिका में चल रहे यूएस ओपन में मंगलवार को तीसरी वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर का मुकाबला भारतीय क्वालिफायर झज्जर जिले के जैतपुर गांव के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल से हुआ था. जिसमें पहला सेट जीतकर सुमित नागल अपने अगले दो सेट हार गए, लेकिन जीतने के बाद भी फेडरर सुमित के खेल की प्रशंसा करना नहीं भूले. उन्होंने सुमित की पीठ भी थपथपाई.

झज्जर के छोटे से गांव के टेनिस हीरो सुमित ने दिखाया जलवा

टेनिस स्टार फेडरर ने भी की तारीफ
नागल ने टेनिस स्टार फेडरर को पहले सेट में 6-4 से हरा दिया था लेकिन उसके बाद फेडरर ने ये मुकाबला 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से जीत लिया. मैच के बाद फेडरर ने सुमित के प्रदर्शन की तारीफ भी की थी. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी ने अच्छे फोरहैंड्स दिखाए हैं.

सुमित की तारीफ करते हुए फेडरर ने कहा कि सुमित अच्छे खिलाड़ी हैं. उनकी तकनीक सही है, वो भविष्य में एक बेहतरीन खिलाड़ी बन सकते हैं. बता दें कि फेडरर 20 बार ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रह चुके हैं तो वहीं नागल का ये पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट था.

10 साल की उम्र में पहली बार गए भूपति की एकेडमी
मात्र दस साल की उम्र में भूपति की एकेडमी पहुंचे सुमित नागल हरियाणा के झज्जर जिले के छोटे से गांव जैतपुर से हैं. वे दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रहे महेश भूपति को अपना मेंटोर मानते हैं.

सुमित कहते हैं कि भूपति सर मेरे मेंटर हैं और हमेशा रहेंगे. सुमित के मुताबिक वो जब 10 साल के थे, तब वे उनकी एकेडमी में पहली बार गए थे. उन्होंने मेरे खेल को निखारा है. उन्होंने ही मुझे स्पॉन्सर भी किया था. सुमित बचपन से फेडरर की स्टाइल कॉपी किया करते थे, फेडरर के खिलाफ मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने नागल को शुभकामनाएं दी थीं.

लाखों फैंस का दिल जीत गया खिलाड़ी
सुमित के खेल की प्रशंसा करते हुए उनके पिता सुरेश और भाई सुरेन्द्र का कहना है कि बेशक सुमित अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी फेडरर से मुकाबला हार गए हों,लेकिन पहले सेट में सुमित का प्रदर्शन काफी बेहतर था. उन्होंने कहा कि सुमित हार कर भी लाखों का दिल जीत गया. उन्होंने कहा कि सुमित के गांव पहुंचने पर खिलाड़ी का जोरदार स्वागत किया जाएगा.

देश से जुड़ा सुमित का नाम
सुमित के मेडल आज भी पैतृक घर में सजाकर रखे गए हैं. सुमित की उपलब्धियों से जुड़े कप हो या ट्रॉफी उसे आज भी उसके पैतृक घर में सजा कर रखा गया है. सुमित से जुड़ी हुई अखबारों की कटिंग और अन्य सभी दस्तावेज भी संभाल कर रखे हुए है.

अक्सर सुमित के बाहर रहने से जुड़े पहलू पर भी उनका कहना है कि अगर वह बाहर नहीं जाएगा तो खेलेगा कैसे. वैसे भी अब तो उसके साथ देश का नाम जुड़ गया है, इसलिए उसके दौरे भी खेल के मुताबिक ही रहेंगे.

झज्जरः अमेरिका में चल रहे यूएस ओपन में मंगलवार को तीसरी वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर का मुकाबला भारतीय क्वालिफायर झज्जर जिले के जैतपुर गांव के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल से हुआ था. जिसमें पहला सेट जीतकर सुमित नागल अपने अगले दो सेट हार गए, लेकिन जीतने के बाद भी फेडरर सुमित के खेल की प्रशंसा करना नहीं भूले. उन्होंने सुमित की पीठ भी थपथपाई.

झज्जर के छोटे से गांव के टेनिस हीरो सुमित ने दिखाया जलवा

टेनिस स्टार फेडरर ने भी की तारीफ
नागल ने टेनिस स्टार फेडरर को पहले सेट में 6-4 से हरा दिया था लेकिन उसके बाद फेडरर ने ये मुकाबला 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से जीत लिया. मैच के बाद फेडरर ने सुमित के प्रदर्शन की तारीफ भी की थी. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी ने अच्छे फोरहैंड्स दिखाए हैं.

सुमित की तारीफ करते हुए फेडरर ने कहा कि सुमित अच्छे खिलाड़ी हैं. उनकी तकनीक सही है, वो भविष्य में एक बेहतरीन खिलाड़ी बन सकते हैं. बता दें कि फेडरर 20 बार ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रह चुके हैं तो वहीं नागल का ये पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट था.

10 साल की उम्र में पहली बार गए भूपति की एकेडमी
मात्र दस साल की उम्र में भूपति की एकेडमी पहुंचे सुमित नागल हरियाणा के झज्जर जिले के छोटे से गांव जैतपुर से हैं. वे दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रहे महेश भूपति को अपना मेंटोर मानते हैं.

सुमित कहते हैं कि भूपति सर मेरे मेंटर हैं और हमेशा रहेंगे. सुमित के मुताबिक वो जब 10 साल के थे, तब वे उनकी एकेडमी में पहली बार गए थे. उन्होंने मेरे खेल को निखारा है. उन्होंने ही मुझे स्पॉन्सर भी किया था. सुमित बचपन से फेडरर की स्टाइल कॉपी किया करते थे, फेडरर के खिलाफ मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने नागल को शुभकामनाएं दी थीं.

लाखों फैंस का दिल जीत गया खिलाड़ी
सुमित के खेल की प्रशंसा करते हुए उनके पिता सुरेश और भाई सुरेन्द्र का कहना है कि बेशक सुमित अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी फेडरर से मुकाबला हार गए हों,लेकिन पहले सेट में सुमित का प्रदर्शन काफी बेहतर था. उन्होंने कहा कि सुमित हार कर भी लाखों का दिल जीत गया. उन्होंने कहा कि सुमित के गांव पहुंचने पर खिलाड़ी का जोरदार स्वागत किया जाएगा.

देश से जुड़ा सुमित का नाम
सुमित के मेडल आज भी पैतृक घर में सजाकर रखे गए हैं. सुमित की उपलब्धियों से जुड़े कप हो या ट्रॉफी उसे आज भी उसके पैतृक घर में सजा कर रखा गया है. सुमित से जुड़ी हुई अखबारों की कटिंग और अन्य सभी दस्तावेज भी संभाल कर रखे हुए है.

अक्सर सुमित के बाहर रहने से जुड़े पहलू पर भी उनका कहना है कि अगर वह बाहर नहीं जाएगा तो खेलेगा कैसे. वैसे भी अब तो उसके साथ देश का नाम जुड़ गया है, इसलिए उसके दौरे भी खेल के मुताबिक ही रहेंगे.

---------- Forwarded message ---------
From: Pradeep Dhankhar <pradeepdhankhar.press@gmail.com>
Date: Tue, 27 Aug 2019, 16:49
Subject: News from jhajjar
To: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


हार कर भी दिल जीत गया जैतपुर का टैनिस हीरो सुमित
: फिल्मी पटकथा की तर्ज पर दिखती है सुमित नागल की कहानी
: पैतृक गांव जैतपुर मेंं आज भी सहेज कर रखी है उसकी ट्राफियां

एंकर 
अमेरिका के यूएस ओपन में झज्जर के गांव जैतपुर के टैनिस खिलाड़ी सुमित नांगल ने अपने पहले ग्रैंड स्लैम में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी फेडरर के खिलाफ तीन सैट की श्रखंला में पहला सैट जीतकर अपने प्रशंसकों की खुशी को चार चांद लगा दिए है। बेशक सुमित नागल अपने अगले दो मैच हार गए,लेकिन जीतने के बाद भी फैडरर सुमित के खेल की प्रशंसा करना नहीं भूले। उन्होंने सुमित की पीठ थपथपाई। बता दें कि अमेरिका में चल रहे
यूएस ओपन में मंगलवार को तीसरी वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने भारतीय क्वालिफायर सुमित नागल को हरा दिया। फेडरर ने यह मुकाबला 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से जीत लिया। नागल ने टेनिस स्टार फेडरर को पहले सेट में 6-4 से हरा दिया था। मैच के बाद फेडरर ने कहा, ‘टफ मैच था। उन्होंने अच्छे फोरहैंड्स दिखाए। सुमित की तारीफ करते हुए फेडरर ने कहा कि सुमित अच्छे खिलाड़ी हैं। उनकी तकनीक सही है। वह भविष्य में एक बेहतरीन खिलाड़ी बन सकते हैं। पहला सेट मेरे लिए कठिन रहा। हालांकि, इसका श्रेय भी उन्हें ही जाता है। मैं मैच में थोड़ा धीमे था।’ फेडरर 20 बार ग्रैंड स्लैम चैम्पियन हैं। उधर, नागल का यह पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है। मात्र दस साल की उम्र में पहुंचे थे भूपति की एकेडमी: सुमित हरियाणा के झज्जर जिले के छोटे से गांव जैतपुर से हैं। वे दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रहे महेश भूपति को अपना मेंटोर मानते हैं। सुमित कहते हैं- 'भूपति मेरे मेंटर हैं और हमेशा रहेंगे। मैं करीब 10 साल का था, तब उनकी एकेडमी में पहली बार गया था। उन्होंने मेरे खेल को निखारा। उन्होंने ही मुझे स्पॉन्सर भी किया था। सुमित बचपन फेडरर की स्टाइल कॉपी किया करते थे। फेडरर के खिलाफ मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने नागल को शुभकामनाएं दी थीं। यह बोले भाई सुरेन्द्र  सुमित के खेल की प्रशंसा करते हुए उसके भाई सुरेन्द्र का कहना है कि बेशक सुमित अगले दो मैच अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी फेडरर के मुकाबले हार गए हो,लेकिन पहले सेट में सुमित का प्रदर्शन काफी बेहतर था। सुरेश व सुरेन्द्र का कहना है कि बेशक सुमित अपने अगले दो मैच हार गया,लेकिन हार कर भी वह लाखों दिल जीत गए। सुमित के गांव पहुंचने पर उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा।

सुमित की उपलब्धियों से जुड़े कप हो या ट्राफी उसे आज भी उसके पैतृक घर में सजा कर रखा गया है। हालांकि उन उपलब्धियों के साथ उसके चचेरे भाई-बहन के मैडल भी जुड़ गए है। लेकिन परिवार के लोगों का स्नेह है कि वह सुमित से जुड़ी हुई अखबारों की कटिंग और अन्य सभी दस्तावेजों को संभाल कर रखे हुए है। अक्सर सुमित के बाहर रहने से जुड़े पहलू पर भी उनका कहना है कि अगर वह बाहर नहीं जाएगा तो खेलेगा कैसे। वैसे भी अब तो उसके साथ देश का नाम जुड़ गया है। इसलिए उसके दौरे भी खेल के मुताबिक ही रहेंगे।  
बाइट- सुरेन्द्र, चचेरा भाई 
प्रदीप धनखड़
झज्जर ।

Link------------------------------------------
Download link
https://wetransfer.com/downloads/22b5f61f20ea5f6a0d19d3b157ac82b420190827092551/8a341f85bc093256a9717366eaa4f3b320190827092551/93c5dc
22 items
jhajjar sumit nagal khiladi byte- surendr nagl.mp4
15.2 MB
jhajjar sumit nagal khiladi -1.mp4
4.11 MB
jhajjar sumit nagal khiladi -10.jpg
62.3 KB
jhajjar sumit nagal khiladi -11.jpg
55.8 KB
jhajjar sumit nagal khiladi -12.jpg
87.1 KB
jhajjar sumit nagal khiladi -13.jpg
54.2 KB
+ 16 more

Last Updated : Aug 27, 2019, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.