झज्जर: जिले में लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला झज्जर का है, यहां शहर के सबसे बिजी इलाके में दो नकाबपोश बदमाशों ने एक महिला से दिनदहाड़े रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. महिला रोहतक से झज्जर डाकघर में रुपये जमा करने आई थी. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
महिला ने पुलिस को सूचना दी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से आए थे और चंद मिनटों में महिला से 21 हजार रुपये लेकर फरार हो गए.