ETV Bharat / state

Video: झज्जर में दिनदहाड़े बदमाशों ने महिला से रुपयों से भरा बैग छीना - bag full of rupees

वृद्ध महिला से रुपयों से भरा बैग लूटा, नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

महिला से बैग छीनकर भागते बदमाश
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 7:46 AM IST

झज्जर: जिले में लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला झज्जर का है, यहां शहर के सबसे बिजी इलाके में दो नकाबपोश बदमाशों ने एक महिला से दिनदहाड़े रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. महिला रोहतक से झज्जर डाकघर में रुपये जमा करने आई थी. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

महिला से बैग छीनकर भागते बदमाश

महिला ने पुलिस को सूचना दी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से आए थे और चंद मिनटों में महिला से 21 हजार रुपये लेकर फरार हो गए.

झज्जर: जिले में लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला झज्जर का है, यहां शहर के सबसे बिजी इलाके में दो नकाबपोश बदमाशों ने एक महिला से दिनदहाड़े रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. महिला रोहतक से झज्जर डाकघर में रुपये जमा करने आई थी. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

महिला से बैग छीनकर भागते बदमाश

महिला ने पुलिस को सूचना दी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से आए थे और चंद मिनटों में महिला से 21 हजार रुपये लेकर फरार हो गए.


वृद्घ महिला से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हुए दो युवक
- को-आपरेटिव बैंक के पास की घटना
- लूटेरों की तलाश मे जुटी पुलिसझज्जर
एंकर 
सिटी के व्यस्तम इलाके से दो नकाबपोश युवक एक वृद्घ महिला के हाथ से रुपयो से भरा बैग ले उड़े। रोहतक महिला यह निवासी झज्जर डाकघर में अपने रुपये जमा करवाने झज्जर आई थी। जब वह को-आपरेटिव बैंक के पास पहुंची तो दो युवकों ने मौका ताक कर उसके हाथ से रुपयों का बैग छीन लिया और फरार हो गये। महिला ने पुलिस को घटना की सूचना दी। हालांकि समूची घटना सीसीटीवी कैमरे मैं कैद भी हो गई लेकिन लूटेरे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। जानकारी अनुसार रोहतक निवासी यह महिला ने झज्जर के पंजाब नैशनल बैंक पहुंची जहां से करीब 21 हजार रुपये निकलवाने के बाद यहां मेन बाजार स्थित को-आपरेटिव बैंक के नजदीक एक डाकघर ऐजेंट के पास पहुंची। ऐजेंट के आफिस के भीतर पहुंचने से पहले ही बाईक पर दो नकाबपोश युवक आए जिसमें से एक उतरा और महिला के हाथ से बैग लेकर दूसरे के साथ बाईक पर बैठकर फरार हो गया। महिला से बैग खींचने की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकार्ड हो गई लेकिन बाईक की नंबर प्लेट क्लीयर न होने के कारण पुलिस लूटेरों तक नहीं पहुंच सकी। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज कर लूटेरों की खोज आरंभ कर दी है।  
शॉट-
प्रदीप धनखड़
झज्जर 

Link-----------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/35fac23879a462317a686ffae277a2da20190604081616/432b94750ba4ac2d9a3fa4fd5294b58220190604081617/ed2230
4 items
4 june jhajjar loot shot-1.mp4
12.6 MB
4 june jhajjar loot shot-2.jpg
63.4 KB
4 june jhajjar loot shot-3.jpg
61.7 KB
4 june jhajjar loot shot-4 june jhajjar loot shot-4.jpg
63 KB
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.