झज्जर: एलएसपी संयोजक और पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने एक बार फिर मनोहर सरकार पर हमला बोला है. सैनी ने जाट आरक्षण के दौरान हुई हिंसा का जिक्र करते हुए मनोहर सरकार पर निशाना साधा.
राजकुमार सैनी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सवाल किया कि जब जाट आरक्षण के दौरान हिंसा हुई, तब वो कहां थे. सैनी ने कहा कि तब पूरी सरकार चारपाई के नीचे सरेंडर कर चुकी थी. सैनी यही नहीं रुके इसके आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी मजबूत होने का दिखावा करती है. सच ये है कि वो इधर-उधर से मोहरे इकट्ठा कर पार्टी को मजबूत करने का दिखावा कर रहे हैं.
राजकुमार सैनी ने बसपा के साथ टूटे गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि जिस तरह से बाढ़ में बॉडी बह जाती है और सिर्फ वो लोग बचते हैं जो देश की आजादी की लड़ाई लड़ते हैं.