ETV Bharat / state

राहगीरी: अपनी राहें, अपनी आजादी कार्यक्रम में तनावमुक्त रहा झज्जर - SDM shikha

राहगीरी प्रोग्राम में एसडीएम झज्जर शिखा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुई.

राहगीरी प्रोग्राम
author img

By

Published : Mar 10, 2019, 7:29 PM IST

झज्जर: रविवार की सुबह राहगीरी प्रोग्राम के नाम रही. अपनी राहें, अपनी आजादी कार्यक्रम झज्जर के लोगों के लिए बेहद खास रहा. इस दौरान सभी ने तनावमुक्त माहौल में सुबह का स्वागत किया और पौधगिरि मुहिम चलाई. राहगीरी-डे के अवसर पर एसडीएम झज्जर शिखा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुई.


पौधगिरी थीम के साथ रविवार की राहगीरी ने हर आमजन को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया. एसडीएम झज्जर शिखा ने कहा कि राहगीरी का उद्देश्य लोगों को तनावमुक्त माहौल के साथ ही जीवन में साथर्कता बनाए रखते हुए नई उमंग और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है.


पुलिस विभाग की ओर से नोडल अधिकारी एवं डीएसपी भारती डबास ने कहा कि पुलिस प्रशासन के सांझे प्रयास से चलाए गए राहगीरी कार्यक्रम से समाज को नई दिशा देना है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश भी दिया जा रहा है, जिससे यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करें.


उन्होंने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम आपसी सौहार्द के साथ अपना संदेश जनमानस तक पहुंचाने का एक अहम कदम है, जिसके सफलतम परिणाम हमारे सामने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि दुर्गा शक्ति की टीम की ओर से राहगीरी में मौजूद महिलाओं व बेटियों को दुर्गा शक्ति एप के बारे में भी जानकारी देते हुए नारी शक्ति के प्रति जागरूक किया गया है.


राहगीरी कार्यक्रम में गंगा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कबलाना के विद्यार्थियों ने सामाजिक संदेश देती हुई लघु नाटिका की प्रस्तुति दी. वहीं जिमनास्ट प्रीति ने देशभक्ति गीत से सभी को सांस्कृतिक रंग में सराबोर कर दिया. हास्य कवि महेंद्र ने अपनी हास्य रचनाओं से उपस्थित जनसमूह को खूब गुदगुदाया और मनोरंजन किया. क्रिकेट, हॉकी, एरोबिक्स, बैडमिंटन, कैरम बोर्ड, निशानेबाजी और योग गतिविधियों में युवाओं ने भाग लिया.


झज्जर: रविवार की सुबह राहगीरी प्रोग्राम के नाम रही. अपनी राहें, अपनी आजादी कार्यक्रम झज्जर के लोगों के लिए बेहद खास रहा. इस दौरान सभी ने तनावमुक्त माहौल में सुबह का स्वागत किया और पौधगिरि मुहिम चलाई. राहगीरी-डे के अवसर पर एसडीएम झज्जर शिखा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुई.


पौधगिरी थीम के साथ रविवार की राहगीरी ने हर आमजन को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया. एसडीएम झज्जर शिखा ने कहा कि राहगीरी का उद्देश्य लोगों को तनावमुक्त माहौल के साथ ही जीवन में साथर्कता बनाए रखते हुए नई उमंग और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है.


पुलिस विभाग की ओर से नोडल अधिकारी एवं डीएसपी भारती डबास ने कहा कि पुलिस प्रशासन के सांझे प्रयास से चलाए गए राहगीरी कार्यक्रम से समाज को नई दिशा देना है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश भी दिया जा रहा है, जिससे यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करें.


उन्होंने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम आपसी सौहार्द के साथ अपना संदेश जनमानस तक पहुंचाने का एक अहम कदम है, जिसके सफलतम परिणाम हमारे सामने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि दुर्गा शक्ति की टीम की ओर से राहगीरी में मौजूद महिलाओं व बेटियों को दुर्गा शक्ति एप के बारे में भी जानकारी देते हुए नारी शक्ति के प्रति जागरूक किया गया है.


राहगीरी कार्यक्रम में गंगा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कबलाना के विद्यार्थियों ने सामाजिक संदेश देती हुई लघु नाटिका की प्रस्तुति दी. वहीं जिमनास्ट प्रीति ने देशभक्ति गीत से सभी को सांस्कृतिक रंग में सराबोर कर दिया. हास्य कवि महेंद्र ने अपनी हास्य रचनाओं से उपस्थित जनसमूह को खूब गुदगुदाया और मनोरंजन किया. क्रिकेट, हॉकी, एरोबिक्स, बैडमिंटन, कैरम बोर्ड, निशानेबाजी और योग गतिविधियों में युवाओं ने भाग लिया.


राहगीरी: अपनी राहें, अपनी आजादी कार्यक्रम में तनावमुक्त रहा झज्जर
- जिला प्रशासन व पुलिस विभाग की सांझेदारी ने दिया पौधगिरी मुहिम से संदेश
- एसडीएम शिखा बोली, जीवन में नई उमंग का संचार करता है राहगीरी कार्यक्रम

एंकर 
 रविवार की सुबह राहगीरी: अपनी राहें, अपनी आजादी कार्यक्रम के तहत झज्जर के लोगों के लिए बहुत खास रही। हर वर्ग की उल्लेखनीय भागीदारी ने जहां तनामुक्त माहौल में सुबह का स्वागत किया वहीं पौधगिरी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए जीवन में आगे बढऩे का झज्जरवासियों ने प्रण लिया। उपायुक्त संजय जून व प्रवर पुलिस पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के मार्गदर्शन में झज्जर शहर के जहांआरा बाग स्टेडियम के सामने सड़क पर राहगीरी का मंच सजा और सड़क पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही युवाओं ने खेल गतिविधियों में भाग लिया। राहगीरी-डे के अवसर पर एसडीएम झज्जर शिखा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुई जबकि कार्यक्रम में पुलिस विभाग की ओर से नोडल अधिकारी डीएसपी भारती डबास की अध्यक्षता रही। 
 पौधगिरी थीम के साथ रविवार की राहगीरी ने हर आमजन को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। एसडीएम झज्जर शिखा ने उपस्थित जनसमूह को दिए अपने संदेश में कहा कि राहगीरी का उद्देश्य लोगों को तनावमुक्त माहौल के साथ ही जीवन में साथर्कता बनाए रखते हुए नई उमंग व उत्साह के साथ आगे बढऩा है। झज्जर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग की संयुक्त भागीदारी के साथ आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में जहां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश आमजन मानस तक पहुंचाया जा रहा है वहीं महिला सशक्तिकरण के साथ ही पौधगिरी जैसे थीम हमारी युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा की ओर ले जाने में सहायक हैं। उन्होंने कहा कि उपायुक्त व प्रवर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में झज्जर जिला केंद्र व प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को जहां बेहतर ढंग से पूरा कर रहा है वहीं इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों में भी झज्जर जिला की सक्रियता बखूबी है। 
 पुलिस विभाग की ओर से नोडल अधिकारी एवं डीएसपी भारती डबास ने कहा कि पुलिस प्रशासन के सांझे प्रयास से चलाए गए राहगीरी कार्यक्रम की सार्थकता समाज को नई दिशा देना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश भी दियाा जा रहा है कि किस प्रकार हम सड़क पर चलते हुए यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम आपसी सौहार्द के साथ अपना संदेश जनमानस तक पहुंचाने का एक अहम कदम है जिसके सफलतम परिणाम हमारे सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि दुर्गा शक्ति की टीम द्वारा राहगीरी में मौजूद महिलाओं व बेटियों को दुर्गा शक्ति एप के बारे में भी जानकारी देते हुए नारी शक्ति के प्रति जागरूक किया गया है। 
 राहगीरी कार्यक्रम में गंगा इस्ट्रीट्यूट आफ मैनेजमेंट कबलाना के विद्यार्थियों ने सामाजिक संदेश देती लघु नाटिका की प्रस्तुति दी वहीं जिमनास्ट प्रीति ने देशभक्ति गीत से सभी को सांस्कृतिक रंग में सराबोर कर दिया। हास्य कवि मा.महेंद्र ने अपनी हास्य रचनाओं से उपस्थित जनसमूह को खूब गुदगुदाया और मनोरंजन किया। क्रिकेट, हाकी, एरोबिक्स बैडमिंटन, कैरम बोर्ड, निशानेबाजी व योग गतिविधियों में युवाओं ने भाग लिया और मुख्यातिथि द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। हिम्मत भारद्वाज ने किस प्रकार युवा शक्ति अपनी मैमोरी को शार्प रखे, इस बारे अपना मोटिवेशनल संदेश दिया। स्वास्थ्य जांच शिविर का भी राहगीरी में आयोजन हुआ जिसमें एडवांटा हास्पिटल की टीम ने निशुल्क लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं को विभाग की गतिविधियों से जागरूक किया।   
बाइट- डीएसपी भारती डबास 
बाइट- एसडीएम सीखा 
प्रदीप धनखड़ 
झज्जर

Link----------------------
Download link 
https://wetransfer.com/downloads/ea4603bc056d9e09c8af22446b0d410220190310071702/324e814ef31422c752f0d3684ea9e4a820190310071702/064abb
7 files 
10 MARCH NEWS 2019 raahgiri program JHAJJAR SHOT-5.wmv 
10 MARCH NEWS 2019 raahgiri program JHAJJAR BYTE- SDM SIKHA.wmv 
10 MARCH NEWS 2019 raahgiri program JHAJJAR SHOT-1.mp4 
10 MARCH NEWS 2019 raahgiri program JHAJJAR SHOT-2.mp4 
10 MARCH NEWS 2019 raahgiri program JHAJJAR SHOT-4.wmv 
+ 2 more



-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.