झज्जर: हरियाणा के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने रविवार को झज्जर में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी लघु सचिवालय से शहर में प्रदर्शन करते हुए कृषि मंत्री ओपी धनखड़ के आवास पहुंचकर आवास का घेराव किया और अपनी मांगों को लेकर मंत्री के आवास पर मौजूद प्रतिनिधिमंडल को ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए यूपी से आए सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष क्रांति सिंह ने कहा कि कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर पहले भी दो बार ग्रामीण सफाई कर्मचारी प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन प्रदेश की खट्टर सरकार ने इन कर्मचारियों की मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने हरियाणा की बीजेपी सरकार को कर्मचारी विरोधी सरकार बताया है.
यूपी के आधार पर दें समान वेतन
सफाई कर्मचारियों ने प्रदेश सराकर से मांग की है कि प्रदेश में यूपी सरकार के नियमानुसार वेतन दें. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.