ETV Bharat / state

झज्जर: मासूम को इंसाफ दिलाने सड़कों पर उतरे लोग, सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

छावनी मोहल्ला में पांच साल की बच्ची का अपहरण और रेप के बाद हत्या मामले में लोग इकट्टा हुए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं पुलिस ने लोगों को शांत करवाया और आरोपी को सजा दिलाने की बात कही.

minor girl rape and murder case jhajjar
minor girl rape and murder case jhajjar
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 5:32 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 8:29 PM IST

झज्जर: एक प्रवासी मजदूर की पांच साल की मासूम बच्ची के रेप किए जाने के बाद की गई हत्या के मामले में मंगलवार को भी आक्रोषित लोगों का गतिरोध जारी रहा. बीती शाम घटना को लेकर शहर में कैंडल मार्च निकाला गया और मंगलवार को राव तुलाराम चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया.

दोषियों पर कार्रवाई की मांग लेकर सड़कों पर उतरे लोग, देखें वीडियो

इस दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने-सामने डटे रहे. आक्रोषित मजदूर जहां आरोपी को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग पर अड़े थे. वहीं पुलिस का यही कहना था कि मामला अदालत में है और जल्द से जल्द आरोपी के खिलाफ चालान पेश कर उसे सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.

यहां पढे़ं पूरा मामला- झज्जरः पिता को पीटा और 5 साल की मासूम को उठा ले गया, रेप के बाद हत्या का आरोप

डीएसपी राहुलदेव शर्मा ने कहा कि इस मामले में जो भी पुलिस कर्मचारी है उनकी बर्खास्तगी की सिफारिश एसपी को कर दी गई है. डीएसपी का ये भी कहना था कि मामले में सभी सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं और पीड़ित परिवार की भी सभी शंकाओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

जाम लगाने के बाद प्रदर्शनकारी पहुंचे लघु सचिवालय

शहर की यादव धर्मशाला के पास जाम लगाए जाने के बाद आक्रोषित लोग एकित्रत होकर प्रदर्शन करते हुए गुरुग्राम रोड स्थित लघु सचिवालय पहुंचे. यहां आरोपी को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग करते हुए एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. यहां लोगों को शांत करते हुए एसडीएम शिखा ने बताया कि मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जा रही है.

  • मामले की गंभीरता को देखते हुए, आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था और भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो, इसके लिए आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं।

    — Manohar Lal (@mlkhattar) December 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि झज्जर में हुई घटना अत्यंत दुखद है. हम 2018 में हरियाणा सरकार द्वारा बनाए गए कानून जिसमें हमारी बच्चियों के साथ किसी भी प्रकार के कुकृत्य पर फांसी समेत अन्य कड़ी सजा का प्रावधान है, के अंतर्गत दोषियों पर कठोर कार्यवाही करेंगे, ताकि समाज में मौजूद इन दरिंदों तक स्पष्ट संदेश पहुंचे.

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था और भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो, इसके लिए आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं.

बच्ची का रेप, फिर हत्या

गौरतलब है कि झज्जर में सोमवार को बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया. यहां 5 साल की बच्ची की बीती रात करीब 1 बजे रेप के बाद हत्या कर दी गई. इस हैवानियत का आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ पहले भी हरियाणा और राजस्थान में लूट और हत्या जैसे 8 मामले दर्ज हैं. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

झज्जर: एक प्रवासी मजदूर की पांच साल की मासूम बच्ची के रेप किए जाने के बाद की गई हत्या के मामले में मंगलवार को भी आक्रोषित लोगों का गतिरोध जारी रहा. बीती शाम घटना को लेकर शहर में कैंडल मार्च निकाला गया और मंगलवार को राव तुलाराम चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया.

दोषियों पर कार्रवाई की मांग लेकर सड़कों पर उतरे लोग, देखें वीडियो

इस दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने-सामने डटे रहे. आक्रोषित मजदूर जहां आरोपी को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग पर अड़े थे. वहीं पुलिस का यही कहना था कि मामला अदालत में है और जल्द से जल्द आरोपी के खिलाफ चालान पेश कर उसे सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.

यहां पढे़ं पूरा मामला- झज्जरः पिता को पीटा और 5 साल की मासूम को उठा ले गया, रेप के बाद हत्या का आरोप

डीएसपी राहुलदेव शर्मा ने कहा कि इस मामले में जो भी पुलिस कर्मचारी है उनकी बर्खास्तगी की सिफारिश एसपी को कर दी गई है. डीएसपी का ये भी कहना था कि मामले में सभी सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं और पीड़ित परिवार की भी सभी शंकाओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

जाम लगाने के बाद प्रदर्शनकारी पहुंचे लघु सचिवालय

शहर की यादव धर्मशाला के पास जाम लगाए जाने के बाद आक्रोषित लोग एकित्रत होकर प्रदर्शन करते हुए गुरुग्राम रोड स्थित लघु सचिवालय पहुंचे. यहां आरोपी को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग करते हुए एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. यहां लोगों को शांत करते हुए एसडीएम शिखा ने बताया कि मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जा रही है.

  • मामले की गंभीरता को देखते हुए, आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था और भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो, इसके लिए आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं।

    — Manohar Lal (@mlkhattar) December 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि झज्जर में हुई घटना अत्यंत दुखद है. हम 2018 में हरियाणा सरकार द्वारा बनाए गए कानून जिसमें हमारी बच्चियों के साथ किसी भी प्रकार के कुकृत्य पर फांसी समेत अन्य कड़ी सजा का प्रावधान है, के अंतर्गत दोषियों पर कठोर कार्यवाही करेंगे, ताकि समाज में मौजूद इन दरिंदों तक स्पष्ट संदेश पहुंचे.

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था और भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो, इसके लिए आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं.

बच्ची का रेप, फिर हत्या

गौरतलब है कि झज्जर में सोमवार को बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया. यहां 5 साल की बच्ची की बीती रात करीब 1 बजे रेप के बाद हत्या कर दी गई. इस हैवानियत का आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ पहले भी हरियाणा और राजस्थान में लूट और हत्या जैसे 8 मामले दर्ज हैं. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Dec 22, 2020, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.