ETV Bharat / state

वैन की जाली काटकर तीन कैदी फरार, पुलिस ने एक को काबू कर बाकियों की तलाश शुरू की - breaking news

वीरवार को देर शाम चार कैदी वैन की जाली काटकर फरार हो गए. लेकिन इनमें से एक कैदी को बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया है, जबकि तीन कैदी अभी भी फरार हैं.

वैन की जाली काटकर तीन कैदी फरार
author img

By

Published : Feb 21, 2019, 10:31 PM IST

झज्जर: वीरवार शाम को सोनीपत से कोर्ट में पेशी के बाद कैदियों को लेकर वैन वापस दुलीना जेल आ रही थी, कि इसी दौरान वैन की जाली तोड़ कर चार कैदी फरार हो गए. कैदियों के फरार होने के बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में जुटी गई है. पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ बोलने को भी तैयार नहीं है.

haryana  haryannews  top news  crime news  police van  haryanan police  jhajjar news  breaking news
वैन की जाली काटकर तीन कैदी फरार

फरार कैदियों में आकाश पुत्र आजाद(निवासी रोहतक), दीपक पुत्र अमर सिंह(निवासी नजबगढ़) अंकित पुत्र बिजेन्द्र (निवासी दिचाऊ) ,टिंकू पुत्र बलवानशामिल हैं. जबकि पुलिस को चकमा दे करदीपक,आकाश और टिंकू वैन से भागने में कामयाब रहे. पुलिसकमियों ने कैदियों को पकड़नेका प्रयास किया, लेकिन सिर्फ कैदी अंकित को पकड़नेमें ही सफल हो पाए जबकि बाकि कैदी मौके का लाभ उठाकर खेतों के रास्ते फरार हो गए.

वैन की जाली काटकर तीन कैदी फरार

घटना की सूचना के बाद हरकत में आए पुलिस महकमे ने जिले भर में नाकेबंदी कड़ी करते हुए कैदियों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन कैदियों को अभी तक नहीं पकड़ा गया है. घटना से पुलिस महकमे में हडकम्प मच गया और तत्परता के साथ कैदियों को पकडऩे के लिए सघन अभियान चलाया गया है. कैदी किस मामले में जेल में हैं अभी इसकी जानकारी पुलिस देने से परहेज कर रही है.

झज्जर: वीरवार शाम को सोनीपत से कोर्ट में पेशी के बाद कैदियों को लेकर वैन वापस दुलीना जेल आ रही थी, कि इसी दौरान वैन की जाली तोड़ कर चार कैदी फरार हो गए. कैदियों के फरार होने के बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में जुटी गई है. पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ बोलने को भी तैयार नहीं है.

haryana  haryannews  top news  crime news  police van  haryanan police  jhajjar news  breaking news
वैन की जाली काटकर तीन कैदी फरार

फरार कैदियों में आकाश पुत्र आजाद(निवासी रोहतक), दीपक पुत्र अमर सिंह(निवासी नजबगढ़) अंकित पुत्र बिजेन्द्र (निवासी दिचाऊ) ,टिंकू पुत्र बलवानशामिल हैं. जबकि पुलिस को चकमा दे करदीपक,आकाश और टिंकू वैन से भागने में कामयाब रहे. पुलिसकमियों ने कैदियों को पकड़नेका प्रयास किया, लेकिन सिर्फ कैदी अंकित को पकड़नेमें ही सफल हो पाए जबकि बाकि कैदी मौके का लाभ उठाकर खेतों के रास्ते फरार हो गए.

वैन की जाली काटकर तीन कैदी फरार

घटना की सूचना के बाद हरकत में आए पुलिस महकमे ने जिले भर में नाकेबंदी कड़ी करते हुए कैदियों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन कैदियों को अभी तक नहीं पकड़ा गया है. घटना से पुलिस महकमे में हडकम्प मच गया और तत्परता के साथ कैदियों को पकडऩे के लिए सघन अभियान चलाया गया है. कैदी किस मामले में जेल में हैं अभी इसकी जानकारी पुलिस देने से परहेज कर रही है.

वैन की जाली काटकर तीन कैदी फरार, एक काबू
एंकर 
वीरवार को देर सायं झज्जर में कैदी वैन की जाली काटकर तीन कैदियों के
फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। जिनमें से एक कैदी को बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया है जबकि दो कैदी अभी फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस इस मामले में कुछ बोलने को भी तैयार नहीं है। प्राप्त जानकारी अनुसार वीरवार को सायंकाल सोनीपत से कोर्ट में पेशी के बाद कैदियों को लेकर वैन वापिस दुलीना जेल आ रही थी कि इसी दौरान वैन की जाली तोड?र तीन कैदी फरार हो गए। जिनमें आकाश पुत्र आजाद  निवासी रोहतक , दीपक पुत्र अमर सिंह निवासी नजबगढ़  व अंकित पुत्र बिजेन्द्र निवासी दिचाऊ ,टिंकू पुत्र बलवान  शामिल हैं। जबकि पुलिस को चकमा दे कर भागने वाले दीपक पुत्र सोनीपत ,आकाश पुत्र आजाद ,वैन से कैदियों को भागते देख पुलिसकमियों ने कैदियों को पकडऩे का प्रयास किया। इसी प्रयास के दौरान कैदी अंकित को पकडऩे में ही पुलिस सफल हो पाई जबकि आकाश व दीपक मौके का लाभ उठाकर खेतों के रास्ते फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद हरकत में आए पुलिस महकमे ने जिले भर में नाकेबंदी कड़ी करते हुए कैदियों की तलाश शुरू कर दी है लेकिन कैदियों को नहीं पकड़ा जा सका। घटना से पुलिस महकमे में हडकम्प मच गया और तत्परता के साथ कैदियों को पकडऩे के लिए सघन अभियान चलाया गया। कैदी किस मामले में जेल में हैं इसकी जानकारी पुलिस देने से परहेज कर रही है।  
प्रदीप धनखड़
झज्जर।

Link-----------------------------

Download link 
https://we.tl/t-TdyWCUd0oX
9 files 
21 feb jhajjar 2019 police ven se bhage do kedi shot-8.mp4 
21 feb jhajjar 2019 police ven se bhage do kedi shot-2.mp4 
21 feb jhajjar 2019 police ven se bhage do kedi shot-4.mp4 
21 feb jhajjar 2019 police ven se bhage do kedi shot- importent file.mp4 
21 feb jhajjar 2019 police ven se bhage do kedi shot-3.mp4 
+ 4 more
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.