झज्जर: टिकरी बोर्डर पर 16 किसान संगठनों की एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें किसान आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए की बात रखी गई. इस दौरान भारतीय किसान मजदूर नोजवान यूनियन के राष्ट्रीय अध्य्क्ष राजेन्द्र आर्य ने कहा कि अब हर गली हर गांव हर घर तक किसान आंदोलन किया जाएगा.
इसके लिए अब किसान संगठन जन चेतना अभियान चलाएंगे. आर्य ने कहा कि गांव गांव जाकर युवाओं से बुजर्गो से सीधी बात की जाएगी. लोगों ताश की बाजी खेलने की बजाय सभी को आंदोलन में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जाएगा. सभी वर्ग के लोगों से अपील की जाएगी सभी लोग किसान आंदोलन का साथ दे.
ये भी पढ़ें- पानीपत: पड़ोसी ने सोते हुए बाप-बेटी पर डाला खौलता हुआ पानी, दोनों झुलसे
उन्होंने कहा कि एक शहीदी फंड भी बनाया जाएगा. पूरे हिंदुस्तान में जहां भी आंदोलन के दौरान किसान शहीद हुए है उनके परिवारों को आर्थिक मदद की जाएगी. गौरतलब है कि किसान करीब 40 दिन से कृषि कानून के विरोध में आनोदलन कर रहे हैं. कृषि कानून को रद्द करने की मांग किसान कर रहे हैं. 8 जनवरी को फिर से वार्तालाप सरकार के साथ होनी है, देखना होगा कोई हल निकल पाता है या नही.