ETV Bharat / state

किसान सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन शुरू, पहली किस्त में मिलेंगे 2 हजार रुपये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 9:10 PM IST

झज्जर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. बहादुरगढ कृषि विभाग में रेवेन्यू और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों की बैठक भी हुई. बैठक में पटवारियों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिए गए.

आपको बता दें कि गांव के हिसाब के किसानों की लिस्ट भी दी गयी है. अब पटवारियों को इस लिस्ट के आधार पर ही किसानों का पंजीकरण करना है. इसके लिए विभाग ने 20 फरवरी तक का टारगेट दिया है ताकि 25 फरवरी तक पंजीकरण डिटेल्स को ऑनलाइन किया जा सके. उसके बाद ही सम्मान निधि की किस्त किसान के खाते में आएगी.

किसान सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन शुरू
undefined

इस किसानों को मिलेगी पेंशन
इस बारे में उपमंडल कृषि अधिकारी सुनील कौशिक ने बताया कि 2 हैक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को इस योजना में सालाना 6 हजार की वित्तिय मदद दी जाएगी.

ये किसान इस योजना से रहेंगे महरूम
उन्होंने बताया कि सरकारी नौकरी, चेयरमैन और 10 हजार रुपये से ज्यादा पेंसन लेने वाले और इनकम टैक्स भरने वाले किसानों को इसका लाभ नहीं मिलेगा.

झज्जर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. बहादुरगढ कृषि विभाग में रेवेन्यू और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों की बैठक भी हुई. बैठक में पटवारियों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिए गए.

आपको बता दें कि गांव के हिसाब के किसानों की लिस्ट भी दी गयी है. अब पटवारियों को इस लिस्ट के आधार पर ही किसानों का पंजीकरण करना है. इसके लिए विभाग ने 20 फरवरी तक का टारगेट दिया है ताकि 25 फरवरी तक पंजीकरण डिटेल्स को ऑनलाइन किया जा सके. उसके बाद ही सम्मान निधि की किस्त किसान के खाते में आएगी.

किसान सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन शुरू
undefined

इस किसानों को मिलेगी पेंशन
इस बारे में उपमंडल कृषि अधिकारी सुनील कौशिक ने बताया कि 2 हैक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को इस योजना में सालाना 6 हजार की वित्तिय मदद दी जाएगी.

ये किसान इस योजना से रहेंगे महरूम
उन्होंने बताया कि सरकारी नौकरी, चेयरमैन और 10 हजार रुपये से ज्यादा पेंसन लेने वाले और इनकम टैक्स भरने वाले किसानों को इसका लाभ नहीं मिलेगा.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।बहादुरगढ कृषि विभाग में रेवेन्यू और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों की एक बैठक भी हुई।बैठक में पटवारियों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिए गए।
गांव के हिसाब के किसानों की लिस्ट भी दी गयी है।अब पटवारियों को इस लिस्ट के आढ़ार पर ही किसानों का पंजीकरण करना है।इसके लिए विभाग ने 20 फरवरी तक का टारगेट दिय्या है ताकि 25 फरवरी तक पंजीकरण डिटेल्स को ऑनलाइन किया जा सके ।उसके बाद ही सम्मान निधि की किस्त किसान के खाते में आएगी।उपमंडल कृषि अधिकारी सुनील कौशिक ने बताया कि 2 हैक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को इस योजना में सालाना 6 हजार की वित्तिय मदद दी जाएगी।उन्होंने बताया कि सरकारी नोकरी,चेयरमैन, और 10 हजार से ज्यादा पेंसन लेने वाले व इनकम टैक्स भरने वाले किसानों को इसका लाभ नही मिलेगा।बैठक के जरिये पटवारियों को फॉर्म में भरी जाने वाली डिटेल्स की जानकारी दी गयी है।
बाइट:- सुनील कौशिक एसडीओ कृषि विभाग।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।

Link------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/d912d0e5ebf60231bc00f1961a21ed2d20190215070859/6cbe8269b0803290b4273dc6aa97f55220190215070859/8c0cdd
3 files 
kisan samman nidhi tyari 2.mp4 
kisan samman nidhi tyari byte Sunil Koushik SDO Krishi Vibhag.mp4 
kisan samman nidhi tyari 1.mp4 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.