ETV Bharat / state

CM के बचाव में उतरे कृषि मंत्री धनखड़, 'कश्मीर लड़कियों पर सीएम के बयान को नहीं दिखाया पूरा' - JHAJJAR NEWS IN HINDI

कश्मीरी लड़कियों पर बयान देकर लगातार फंस रहे मुख्यमंत्री के बचाव में अब कृषि मंत्री ओपी धनखड़ भी उतर आए हैं. कृषि मंत्री ने मुख्यमंत्री इसे विपक्ष की साजिश बताई है.

ओपी धनखड़, कृषि मंत्री
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 10:48 PM IST

झज्जरः मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कश्मीरी लड़कियों पर दिए गए बयान को लेकर एक ओर जहां विपक्ष इस मामले को जोर-शोर से उठा रहा है तो वहीं प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ खुलकर सीएम के बचाव में आ गए हैं. उन्होंने विपक्ष द्वारा इस मामले को बार-बार उठाए जाने को साजिश बताया है.

मुख्यमंत्री के बयान पर सफाई देते कृषि मंत्री ओपी धनखड़

विपक्ष की साजिश!
ओपी धनखड़ ने कहा कि विपक्ष की ये साजिश वैसी ही है जैसी महाभारत काल में द्रोणाचार्य के खिलाफ हुई थी. उन्होंने महाभारत का हवाला देते हुए कहा कि अश्वस्थामा की मौत को लेकर उस समय भी पूरी बात नहीं सुनी गई थी और शंख बज गया था. ओपी धनखड़ ने कहा कि सीएम के बयान को लेकर भी विपक्ष द्रोणाचार्य के कत्ल होने वाली साजिश रच रहा है.

'तोड़-मरोड़कर बयान किया पेश'
धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री के कश्मीरी लड़कियों पर बयान को पूरा दिखाया ही नहीं गया. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री के बयान को पूरा दिखाया गया होता तो ये स्थिति अपने आप ही स्पष्ट हो जाती, लेकिन जनता फिर भी समझदार है वो विपक्ष के बहकावे में आने वाली नहीं है.

कृषि मंत्री ने बांटे पौधे
बता दें कि कृषि मंत्री ओपी धनखड़ रविवार झज्जर में एक कार्यक्रम में उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने एक पेड़ शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत बादली विधानसभा क्षेत्र में खुद पौधे बांटे. इस अभियान के तहत ओपी धनखड़ ने विधानसभा के लोगों को एक पर्चा भी बांटा. जिसमें कश्मीर से संबंधित कुछ पंक्तियां लिखी गई हैं.

झज्जरः मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कश्मीरी लड़कियों पर दिए गए बयान को लेकर एक ओर जहां विपक्ष इस मामले को जोर-शोर से उठा रहा है तो वहीं प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ खुलकर सीएम के बचाव में आ गए हैं. उन्होंने विपक्ष द्वारा इस मामले को बार-बार उठाए जाने को साजिश बताया है.

मुख्यमंत्री के बयान पर सफाई देते कृषि मंत्री ओपी धनखड़

विपक्ष की साजिश!
ओपी धनखड़ ने कहा कि विपक्ष की ये साजिश वैसी ही है जैसी महाभारत काल में द्रोणाचार्य के खिलाफ हुई थी. उन्होंने महाभारत का हवाला देते हुए कहा कि अश्वस्थामा की मौत को लेकर उस समय भी पूरी बात नहीं सुनी गई थी और शंख बज गया था. ओपी धनखड़ ने कहा कि सीएम के बयान को लेकर भी विपक्ष द्रोणाचार्य के कत्ल होने वाली साजिश रच रहा है.

'तोड़-मरोड़कर बयान किया पेश'
धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री के कश्मीरी लड़कियों पर बयान को पूरा दिखाया ही नहीं गया. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री के बयान को पूरा दिखाया गया होता तो ये स्थिति अपने आप ही स्पष्ट हो जाती, लेकिन जनता फिर भी समझदार है वो विपक्ष के बहकावे में आने वाली नहीं है.

कृषि मंत्री ने बांटे पौधे
बता दें कि कृषि मंत्री ओपी धनखड़ रविवार झज्जर में एक कार्यक्रम में उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने एक पेड़ शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत बादली विधानसभा क्षेत्र में खुद पौधे बांटे. इस अभियान के तहत ओपी धनखड़ ने विधानसभा के लोगों को एक पर्चा भी बांटा. जिसमें कश्मीर से संबंधित कुछ पंक्तियां लिखी गई हैं.

Intro:सीएम के बचाव मेंं खुलकर उतरे कृषि मंत्री
कहा: द्रोणाचार्य के कत्ल की तरह है विपक्ष की साजिश
सीएम के कश्मीर पर दिए बयान को नहीं दिखाया पूरा
जनता है समझदार, विपक्ष के बहकावे में नहीं आने वाली
पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल द्वारा भी धनखड़ के ह्रदय परिवर्तन वाले बयान को लेकर साधा निशाना
कहा कि जिस पार्टी का मुखिया ही भाग खड़ा हो भला वहां क्या स्थिति हो सकती
जोर देकर कहा कि उनकी उत्पत्ति ही भाजपा में हुई है और आखिरी समय तक ही वह भाजपा में ही रहेंगे।
Body:धनखड़ झज्जर के नेहरू कॉलेज में समर्था कार्यक्रम के चतुर्थ पुरस्कार वितरण समारोह में शिरकत पहुंचे और कार्यक्रम में आई गांव से महिलाओ को सम्बोधित भी किया और महिलाओ को पुरस्कार वितरित भी किया वही मिडिया से रूबरू होते हुए कृषि मंत्री धनखड़ ने सीएम के कश्मीर की लड़कियों पर दिए गए बयान को लेकर जहां विपक्ष इस मामले को जोर-शोर से उठा रहा है,वहीं सीएम के इसी बयान को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ खुलकर सीएम के बचाव में आ गए है। उन्होंने विपक्ष द्वारा इस मामले को बार-बार उठाए जाने को साजिश बताते हुए कहा कि विपक्ष की इस मामले को ठीक वैसी ही साजिश है जैसी की महाभारत काल में द्रौणाचार्य के खिलाफ हुई थी। । उन्होंने महाभारत का हवाला देते हुए कहा कि अश्वस्थामा की मौत को लेकर उस समय भी पूरी बात नहीं सुनी गई थी और शंख बज गया था। सीएम के बयान को लेकर भी विपक्ष द्रोणाचार्य के कत्ल होने वाली साजिश रच रहा है। जबकि सीएम साहब को जो बयान है उसे पूरा दिखाया हीं नहीं गया है। यदि वह बयान पूरा दिखाया गया होता तो स्थिति अपने आप ही स्पष्ष्ट हो जाती। लेकिन जनता फिर भी समझदार है वह विपक्ष के बहकावे में आने वाली नहीं है। पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल द्वारा भी धनखड़ के ह्रदय परिवर्तन वाले बयान को लेकर भी मंत्री जी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का मुखिया ही भाग खड़ा हो भला वहां क्या स्थिति हो सकती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी उत्पत्ति ही भाजपा में हुई है और आखिरी समय तक ही वह भाजपा में अपने आखिरी समय तक रहेंगे।
बाइट-कृषि मंत्री धनखड़
प्रदीप धनखड़
झज्जर।Conclusion: प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ खुलकर सीएम के बचाव में आ गए है। उन्होंने विपक्ष द्वारा इस मामले को बार-बार उठाए जाने को साजिश बताते हुए कहा कि विपक्ष की इस मामले को ठीक वैसी ही साजिश है जैसी की महाभारत काल में द्रौणाचार्य के खिलाफ हुई थी। । उन्होंने महाभारत का हवाला देते हुए कहा कि अश्वस्थामा की मौत को लेकर उस समय भी पूरी बात नहीं सुनी गई थी और शंख बज गया था। सीएम के बयान को लेकर भी विपक्ष द्रोणाचार्य के कत्ल होने वाली साजिश रच रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.