झज्जरः मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कश्मीरी लड़कियों पर दिए गए बयान को लेकर एक ओर जहां विपक्ष इस मामले को जोर-शोर से उठा रहा है तो वहीं प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ खुलकर सीएम के बचाव में आ गए हैं. उन्होंने विपक्ष द्वारा इस मामले को बार-बार उठाए जाने को साजिश बताया है.
विपक्ष की साजिश!
ओपी धनखड़ ने कहा कि विपक्ष की ये साजिश वैसी ही है जैसी महाभारत काल में द्रोणाचार्य के खिलाफ हुई थी. उन्होंने महाभारत का हवाला देते हुए कहा कि अश्वस्थामा की मौत को लेकर उस समय भी पूरी बात नहीं सुनी गई थी और शंख बज गया था. ओपी धनखड़ ने कहा कि सीएम के बयान को लेकर भी विपक्ष द्रोणाचार्य के कत्ल होने वाली साजिश रच रहा है.
'तोड़-मरोड़कर बयान किया पेश'
धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री के कश्मीरी लड़कियों पर बयान को पूरा दिखाया ही नहीं गया. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री के बयान को पूरा दिखाया गया होता तो ये स्थिति अपने आप ही स्पष्ट हो जाती, लेकिन जनता फिर भी समझदार है वो विपक्ष के बहकावे में आने वाली नहीं है.
कृषि मंत्री ने बांटे पौधे
बता दें कि कृषि मंत्री ओपी धनखड़ रविवार झज्जर में एक कार्यक्रम में उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने एक पेड़ शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत बादली विधानसभा क्षेत्र में खुद पौधे बांटे. इस अभियान के तहत ओपी धनखड़ ने विधानसभा के लोगों को एक पर्चा भी बांटा. जिसमें कश्मीर से संबंधित कुछ पंक्तियां लिखी गई हैं.