ETV Bharat / state

हरियाणा के पहले AIIMS पर नहीं थमा सियासी संग्राम, कृषि मंत्री ने कांग्रेस को बताया 'झूठी पार्टी'

झज्जरवासियों को मिली 53 करोड़ की सौगात. हरियाणा में बनने वाले AIIMS पर कृषि मंत्री का बड़ा बयान. ओम प्रकाश धनखड़ का कांग्रेस पर हमला.

कृषि मंत्री ने किया शिलान्यास
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 10:02 PM IST

झज्जरः विधानसभा सत्र के सबसे गर्माए मुद्दे यानि एम्स को लेकर कृषि मंत्री ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ फैला रही है. कृषि मंत्री ने कहा कि दिल्ली एम्स का एक्सटेंशन यानी एम्स टू बाढ़सा में था, है और रहेगा.

कृषि मंत्री शनिवार को बादली हलके के करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा करते हुए बूपनिया गांव पहुंचे थे. यहां उन्होंने 53 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली दूल्हेडा डिस्ट्रीब्यूटर का भी शिलान्यास किया.

कृषि मंत्री ने किया शिलान्यास

इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा को अपना नया और पहला एम्स मनेठी में मिला है. जो तय समय पर पूरा बनकर तैयार होगा. धनखड़ का कहना है कि कांग्रेस का काम सिर्फ अफवाह फैलाना है और इसीलिए विधानसभा में इस तरह की बातें की गई है.

आपको बता दें कि बादशाह के निर्माणाधीन एम्स को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान काफी हंगामा हुआ था. जिसके बाद कृषि मंत्री खुलकर सामने आए हैं.

झज्जरः विधानसभा सत्र के सबसे गर्माए मुद्दे यानि एम्स को लेकर कृषि मंत्री ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ फैला रही है. कृषि मंत्री ने कहा कि दिल्ली एम्स का एक्सटेंशन यानी एम्स टू बाढ़सा में था, है और रहेगा.

कृषि मंत्री शनिवार को बादली हलके के करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा करते हुए बूपनिया गांव पहुंचे थे. यहां उन्होंने 53 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली दूल्हेडा डिस्ट्रीब्यूटर का भी शिलान्यास किया.

कृषि मंत्री ने किया शिलान्यास

इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा को अपना नया और पहला एम्स मनेठी में मिला है. जो तय समय पर पूरा बनकर तैयार होगा. धनखड़ का कहना है कि कांग्रेस का काम सिर्फ अफवाह फैलाना है और इसीलिए विधानसभा में इस तरह की बातें की गई है.

आपको बता दें कि बादशाह के निर्माणाधीन एम्स को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान काफी हंगामा हुआ था. जिसके बाद कृषि मंत्री खुलकर सामने आए हैं.

कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ का बयान।
दिल्ली एम्स का एक्सटेंशन यानी एम्स-2 बाढ़सा में था, है और रहेगा।
एम्स के सभी मंजूरशुदा संस्थान ज्यों के त्यों बाढ़सा में बनेंगे।
कांग्रेस का काम सिर्फ अफवाहें फैलाना है।
कृषि मंत्री ने कहा हरियाणा के बजट में किसानों को मिलेगा बड़ा तोफा।
कृषि और किसानों के हित पर केंद्रित होगा हरियाणा का बजट।
दुल्हेड़ा डिस्ट्रीब्यूटरी की 53 करोड़ की लागत से बढ़ेगी क्षमता।
कृषि मंत्री ने किया शिलान्यास।
ग्रामीणों के बीच जा कर दिया अपने 4 साल में करवाये कामों का रिपोर्ट कार्ड।
ग्रामीणों की शिकायतों के समाधान के लिए मोके पर दिये निर्देश।

एंकर:-
दिल्ली एम्स का एक्सटेंशन यानी एम्स टू बाढ़सा में था, है और रहेगा। एम्स के सभी मंजूरशुदा संस्थान ज्यों के त्यों बाढ़सा में ही बनेंगे। यह कहना है कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ का। धनखड़ बादली हलके के करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा करते हुए बूपनिया गांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने 53 करोड रुपए की लागत से बनने वाली दूल्हेडा डिस्ट्रीब्यूटर का भी शिलान्यास किया। 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि दिल्ली एम्स का एक्सटेंशन यानी एम्स-2 बाढ़सा में ही बनेगा और उसके सभी मंजूसुदा संस्थान ज्यों के त्यों बनेंगे। हरियाणा को अपना नया एम्स मनेठी में मिला है। जो तय समय पर पूरा बनकर तैयार होगा। धनखड़ का कहना है कि कांग्रेस का काम सिर्फ अफवाह फैलाना है और इसीलिए विधानसभा में इस तरह की बातें की गई है। हम आपको बता दें कि बादशाह के निर्माणाधीन एम्स को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान काफी हंगामा हुआ था। जिसके बाद कृषि मंत्री खुलकर सामने आए हैं।

कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि 25 फरवरी को हरियाणा का बजट पेश होने जा रहा है।इस बजट में किसानों को बड़ा तोहफा मिलेगा। यह बजट कृषि और किसानों के हित पर केंद्रित होगा। 

कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने ग्रामीणों के बीच जाकर अपने 4 साल में करवाए गए कामों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। इस दौरान उन्होंने गांव में किए गए सभी कार्यों को विस्तार से लोगों के सामने रखा और उनसे काम के होने या नहीं होने के बारे में भी पूछा। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश भी दिए। ओम प्रकाश धनखड़ का कहना है कि वह देश के इकलौते ऐसे विधायक हैं, जो लोगों के बीच जाकर अपने कामों का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं। ऐसा करने से यह भी पता चल जाता है कि धरातल पर काम हुआ है या सिर्फ फाइलों में ही हो रहा है। और लोगों के सुझाव भी मिल जाते हैं और यही सच्चा लोकतंत्र है।
बाइट कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़।
प्रदीप धनखड़ 
बहादुरगढ़।

Link------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/6da6233c91b6b5d990941f6fdd450d2720190223120422/c804cfdd0ae838903ac6f36947c112f320190223120422/2543f1
3 files 
krishi mantri omparkash dhankhar 1.wmv 
krishi mantri omparkash dhankhar 2.wmv 
krishi mantri omparkash dhankhar byte omparkash dhankhar.wmv 

-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.