ETV Bharat / state

कृषि मंत्री का दीपेंद्र हुड्डा पर हमला, 'डर लगता है तो घर में बैठ जाओ'

कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस के रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा है. उन्होंने दीपेंद्र के बयानों पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर दीपेंद्र को डर लगता है तो वो घर में बैठ जाएं.

दीपेंद्र पर कृषि मंत्री का वार
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 6:31 PM IST

झज्जरः बुधवार को झज्जर में बीजेपी के पन्ना प्रमुखों की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर हमला बोला. वहीं पन्ना प्रमुखों को वोटिंग टिप्स देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि जनता से वोट मांगते वक्त एयर होस्टेस की तरह जरूर मुस्कुराएं.

क्लिक कर देखें वीडियो

रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा के बयान जिसमें सांसद कह रहे हैं कि 'बीजेपी उन्हें टारगेट कर रही है' का कृषि मंत्री ने जवाब दिया है. दीपेंद्र पर पलटवार करते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि अगर दीपेंद्र टारगेट होने से डरते हैं तो उन्हे अपने घर में बैठ जाना चाहिए.

वहीं पन्ना प्रमुख की सभा को संबोधित करते हुए धनखड़ ने तीन साल पुराने जाट आरक्षण के दौरान हुई हिंसा को भी याद किया. उन्होंने कहा कि रोहतक, झज्जर और कलानौर को जलाने वालों को भूल मत जाना. इसके अलावा पन्ना प्रमुखों को वोट मांगने के टिप्स देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि वोट मांगते समय उन्हें एक तरह से एयर होस्टेस की तरह मुस्कराना होगा. जिससे अगर सामने वाला मुस्कुराया तो वोट आपका नहीं तो उसे आपके कायदे समझने में वक्त लगेगा.

झज्जरः बुधवार को झज्जर में बीजेपी के पन्ना प्रमुखों की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर हमला बोला. वहीं पन्ना प्रमुखों को वोटिंग टिप्स देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि जनता से वोट मांगते वक्त एयर होस्टेस की तरह जरूर मुस्कुराएं.

क्लिक कर देखें वीडियो

रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा के बयान जिसमें सांसद कह रहे हैं कि 'बीजेपी उन्हें टारगेट कर रही है' का कृषि मंत्री ने जवाब दिया है. दीपेंद्र पर पलटवार करते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि अगर दीपेंद्र टारगेट होने से डरते हैं तो उन्हे अपने घर में बैठ जाना चाहिए.

वहीं पन्ना प्रमुख की सभा को संबोधित करते हुए धनखड़ ने तीन साल पुराने जाट आरक्षण के दौरान हुई हिंसा को भी याद किया. उन्होंने कहा कि रोहतक, झज्जर और कलानौर को जलाने वालों को भूल मत जाना. इसके अलावा पन्ना प्रमुखों को वोट मांगने के टिप्स देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि वोट मांगते समय उन्हें एक तरह से एयर होस्टेस की तरह मुस्कराना होगा. जिससे अगर सामने वाला मुस्कुराया तो वोट आपका नहीं तो उसे आपके कायदे समझने में वक्त लगेगा.

एक बार फिर उठा झज्जर-रोहतक जलाने का मामला
: पन्ना प्रमुखों की बैठक में धनखड़ ने दी पन्ना प्रमुखों को नसीहत
 कहा: चुनाव में झज्जर व रोहतक जलाने वालों को होगा याद रखना
 कहा कि, टारगेट होने से डरते हैं तो घर बैठ जाएं दीपेंद्र
: वोट मांगने के दिए टिप्स, वोट मांगते समय एयरहोस्टेस की तरह मुस्कराए
झज्जर
एंकर
वीओ-1 स्पीच व बाइट ओपी धनखड़
सूबे के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने आज राेहतक के कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें सांसद अक्सर कहते हैं की भाजपा के सीएम व मंत्री केवल उन्हें टारगेट कर रहे हैं। ओपी धनखड़ ने कहा की अगर दीपेंद्र टारगेट होने से डरते हैं तो उन्हें अपने घर बैठ जाना चाहिए। जब चुनाव दीपेंद्र लड़ेंगे तो बात तो उन्हीं की होगी। धनखड़ आज यहां झज्जर विस के पन्ना प्रमुखों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने तीन साल पहले प्रदेश में हुए जाट आरक्षण के दौरान हुई हिंसा की याद काे भी ताजा कर दिया और कहा की रोहतक, झज्जर व कलानौर को जलाने वालों काे भूल मत जाना। उन्होंने पन्ना प्रमुखों से वोट मांगने के टिप्स देते हुए कहा कि वोट मांगते समय उन्हें एक तरह से एयरहोस्टेस की तरह मुस्कराना होगा। 

जिस मतदाता ने उनकी हंसी में हंसी मिला दी वह वोटर आपका होगा और जो नहीं मुस्कराया समझो वह अभी समय लेगा। धनखड़ ने पन्ना प्रमुखों को आगाह करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है और इस पर्व में मतदाता की पूजा होती है। इसलिए सभी पन्ना प्रमुख मतदाता से नजरें चुराकर नहीं बल्कि नजरे मिलाकर ही बात करे। मतदाता को उसका नाम लेकर पुकारे और नाम न पता हो तो पूछकर ही दरवाजा खटखटाएं। उन्होंने पन्ना प्रमुखों से यह भी आहवान किया कि वोट मांगते समय बेशक वह अपना स्टैंडर्ड घटा लेना लेकिन मतदाता का बढ़ाना कतई नहीं भूलना। वोट मांगने के दौरान एक ही मुद्दा हो कि मोदी जी को जिताना है। धनखड़ ने यह भी कहा कि जीत का एक ही मंत्र है मोदी,मोदी और मोदी। धनखड़ ने कहा की सरसों की फसल का एक एक दाना सरकार खरीदेगी, बस टोकन सिस्टम इसलिए लागू किया गया है ताकि प्रदेश के किसान ही अपनी फसल बेच सकें। उन्होंने कहा की लोग मोदी को अपना वोट देने का  मन बना चुके हैं और आने वाले समय में प्रदेश व केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा की झज्जर का हाल तो ऐसा है की आज यहां के सभी पूर्व विधायक इस समय हमारे मंच पर मौजूद हैं।

 स्पीच-राव नरबीर
पुराना पेड़ सबसे जल्दी गिरता है-नरबीर
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर ने कहा की 2014 के लोस चुनावों में भाजपा 8 सीटों पर लड़कर 7 सीटें जीती थी और इस बार सभी दस की दस सीटें जीतने का काम करेगी। उन्होंने रोहतक सीट पर बोलते हुए कहा की जब थोड़ी सी भी हवा चलती है तो पुराना पेड़ सबसे पहले टूट जाता है। उन्होंने कहा की दीपेंद्र पुराना  पेड़ है और उसका इस बार गिरना तय है। राव ने कहा की वह पहले भी सरकारों में मंत्री रहे हैं और उनका अनुभव है की सरकार के तीन साल बाद जनता उनसे दूरी बनाने लग जाती थी। जनता सोचती थी की यह सरकार तो अब जाने वाली है। मगर इस बार ऐसा नहीं है। लोग भी मानते हैं की भाजपा सरकार केंद्र व प्रदेश में रिपीट करेगी। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार ने विकास किया है और जनता सरकार के विकास पर अपनी मोहर लगाने का काम करेगी।

स्पीच सुरेश भट्‌ठ
बैठक को संख्या के लिहाज से बताया फेलियर
प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्‌ठ ने झज्जर के पन्ना प्रमुखों की हाजरी पर सवालिया निशान लगाते हुए आज की बैठक को हाजरी के लिहाज से फेलियर करार दिया। उन्होंने कहा की यह युद्ध की स्थिति है और युद्ध में छुटि्टयां तक कैंसिल कर दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि इतनी हाजरी से काम नहीं चलेगा। लोग मोदी  को वोट देने का मन बना चुके हैं। सभी भाजपा के 11 सदस्य हुआ करते थे और आज 11 करोड़ सदस्यों के साथ भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। कभी इस पार्टी के 2 सांसद लोस में थे और आज 282 सांसद भाजपा के लोस में हैं। 
सपीच -प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्‌ठ
प्रदीप धनखड़
झज्जर।

Link-------------------------------------
Download link 
https://wetransfer.com/downloads/7aee5658b078808bbb2f7f2cc3c5c5e120190410091438/6529c0800e429d271609daab58e611c220190410091438/1b3ed7
20 files 
10 april jhajjar news BJP meeting shot-3.mp4 
10 april jhajjar news BJP meeting shot-1.mp4 
10 april jhajjar news BJP meeting sapeech-dhnkhd-1.mp4 
10 april jhajjar news BJP meeting sapeech-Rao Narbir Singh-2.mp4 
10 april jhajjar news BJP meeting sapeech-dhnkhd-5.mp4 
+ 15 more
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.