झज्जरः बुधवार को झज्जर में बीजेपी के पन्ना प्रमुखों की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर हमला बोला. वहीं पन्ना प्रमुखों को वोटिंग टिप्स देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि जनता से वोट मांगते वक्त एयर होस्टेस की तरह जरूर मुस्कुराएं.
रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा के बयान जिसमें सांसद कह रहे हैं कि 'बीजेपी उन्हें टारगेट कर रही है' का कृषि मंत्री ने जवाब दिया है. दीपेंद्र पर पलटवार करते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि अगर दीपेंद्र टारगेट होने से डरते हैं तो उन्हे अपने घर में बैठ जाना चाहिए.
वहीं पन्ना प्रमुख की सभा को संबोधित करते हुए धनखड़ ने तीन साल पुराने जाट आरक्षण के दौरान हुई हिंसा को भी याद किया. उन्होंने कहा कि रोहतक, झज्जर और कलानौर को जलाने वालों को भूल मत जाना. इसके अलावा पन्ना प्रमुखों को वोट मांगने के टिप्स देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि वोट मांगते समय उन्हें एक तरह से एयर होस्टेस की तरह मुस्कराना होगा. जिससे अगर सामने वाला मुस्कुराया तो वोट आपका नहीं तो उसे आपके कायदे समझने में वक्त लगेगा.