झज्जर: ओपी धनखड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की परिवर्तन रैली को लेकर तंज कसा है. धनखड़ ने कहा कि लोग इस रैली में गए तो इसलिए थे कि कोई बड़ा परिवर्तन होगा, लेकिन ना तो रैली में दिल परिवर्तन हुआ और ना ही दल परिवर्तन. उन्होंने कहा कि परिवर्तन रैली से लोग मायूस होकर लौटे हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने के लिए मंत्री और विधायकों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने भी बादली हलके में यात्रा का जोरदार स्वागत करने की तैयारियां शुरू कर दी है. गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं और लोगों को इस यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं.
कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि बादली विधानसभा में 27 अगस्त को गंगड़वा गांव से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा प्रवेश करेगी. इस दौरान उनका हरियाणवी संस्कृति के हिसाब से आदर सत्कार किया जाएगा.