झज्जर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बुधवार को साल्हावास गांव पंहुचकर शहीद नायब सुबेदार रविंद्र कुमार जाखड़ को श्रद्धांजलि दी. धनखड़ ने शहीद रविंद्र जाखड़ के पिता मीर सिंह, मां शीला देवी, धर्मपत्नी राजवंती देवी, भाई सुबेदार जितेंद्र, बेटे नितिन और कार्तिक को अपनी भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि नायब सुबेदार रविंद्र कुमार जाखड़ का कम आयु में चले जाना निश्चित रूप से परिवार के लिए अपूर्णनीय क्षति है.
उन्होंने कहा कि शहीद नायब सुबेदार रविंद्र कुमार जाखड़ ने मां भारती की रक्षा करते हुए अपना सर्वोत्तम बलिदान दिया है. शहीदों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाता. दुश्मन को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में हमारे बहादुर सैनिक दुश्मन को सबक सिखाने में सक्षम हैं और दुश्मन के घर के अंदर घुसकर उनको मारने का जज्बा रखते हैं.
'झज्जर वीरों की भूमि है'
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झज्जर वीरों की भूमि है. जब भी देश को जरूरत पड़ी, दुश्मन को सबक सिखाते हुए अपना सर्वोत्तम बलिदान देने में झज्जर जिले के वीर सैनिक सबसे आगे रहे हैं. नायब सुबेदार रविंद्र कुमार जाखड़ ने इसी वीरता की परंपरा को आगे बढ़ाया है. शहीद रविंद्र का सर्वोच्य बलिदान देश के अनेंको युवाओं को मां भारती की सेवा के लिए प्रेरित करेगा.
जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए रविंद्र जाखड़
बता दें कि नायब सुबेदार रविंद्र जाखड़ पिछले सप्ताह कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सीमापार से हुई गोलाबारी का जवाब देते हुए शहीद हो गए थे. प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश गोयल, जिला उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, महामंत्री कप्तान बिरधाना, जगदीश, विकास जाखड़, नरेंद्र जाखड़ राकेश लडायन, ग्राम सरपंच प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य जन ने भी अपनी भावपूर्ण श्रद्घाजंलि अर्पित की.
ये भी पढ़ें- ड्राई रन से पहले मुख्यमंत्री ने बताया सबसे पहले किन्हें मिलेगी कोरोना वैक्सीन