झज्जर: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक नेताओं की जुबानी जंग भी तेज हो गई है. शनिवार को सिकंदरपुर गांव झज्जर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान पर निशाना साधा. ओपी धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान की कड़े शब्दों में निंदा की. ओपी धनखड़ ने कहा कि कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने मर्यादा की सभी हदें पार कर दी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री खट्टर के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
ओपी धनखड़ ने कहा कि अपने बयान पर कायम रहना उससे भी बड़ा दुर्भाग्य है. यह भाषा ऐसी हो गई है कि शायद कांग्रेस में भारी बौखलाहट है, इससे पहले कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जनता को श्राप देने की बात कही थी, वो क्या ऋषि मुनि हैं, जो जनता को श्राप देंगे. साफ तौर पर कांग्रेस पार्टी की बौखलाहट दिख रही है.
इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि हमारी पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उसके लिए खेद प्रकट किया. हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रमेश बिधूड़ी को नोटिस देकर जवाब भी मांगा है. हमने तो कार्रवाई की, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने क्या किया. क्या उन्होंने सुरजेवाला के खिलाफ कार्रवाई की और अब उदयभान पर क्या कार्रवाई करेंगे?
ओपी धनखड़ ने कहा कि जो दुर्भाग्यपूर्ण बयान कांग्रेस के नेता ने दिया है, उसको लेकर सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को पूरे देश से और प्रधानमंत्री से माफी मांगनी चाहिए. ऐसी भाषा का प्रयोग करके पूरे देश में कांग्रेस पार्टी का जन आधार खिसकता जा रहा है. आने वाले समय में इसका खामियाजा भी कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ेगा.
इस दौरान ओपी धनखड़ ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी तंज कसा है. उन्होंने चुनावी राज्यों में राहुल गांधी द्वारा जनता को दी जा रही गारंटी पर कहा कि पिछली बार भी राहुल गांधी जनता को गारंटी देकर आए थे. उनका क्या हुआ, जनता राहुल गांधी को ढूंढ रही है. अब राजस्थान में जाएंगे तो उन्हें पता चल जाएगा. वहीं, राहुल गांधी के कुली के भेष को लेकर कहा कि नौटंकियां करने से देश की जनता का दिल नहीं जीता जा सकता. दिल जीतने के लिए देश की जनता की आत्मा में उतरना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष का पीएम मोदी पर विवादित बयान, अमित मालवीय ने कहा- यही विचार सोनिया गांधी के लिए है क्या?
आपको बता दें कि हरियाणा के झज्जर स्थित गांव सिकंदरपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ चश्मा वितरण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान ओपी धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती तक पूरे प्रदेश में भाजपा द्वारा कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सिकंदरपुर गांव में भी चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.