ETV Bharat / state

OP Dhankar on Rahul Gandhi: राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान का बोर्ड लगाकर नफरत का सामान बेचते हैं- ओपी धनखड़

OP Dhankar on Rahul Gandhi: सोमवार को झज्जर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने मध्य प्रदेश में राहुल गांधी द्वारा RSS और प्रधानमंत्री को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी.

OP Dhankar Targets Rahul Gandhi In Jhajjar
राहुल गांधी पर ओपी धनखड़
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 2, 2023, 7:52 PM IST

झज्जर: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर जुबानी हमला बोला है. दरअसल, राहुल गांधी ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर आरएसएस के माध्यम से नफरत फैलाने का आरोप लगाया है. उनके इस बयान पर ओपी धनखड़ ने पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी को बहुत कुछ सीखना होगा. साथ ही धनखड़ ने आरएसएस को देश की एकता, अखंडता का संस्कारवान संगठन बताया है. ओपी धनखड़ ने कहा कि सच्चाई तो ये है कि राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान खोलकर नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Birender Singh Rally In Jind: कांग्रेस में मिला मुझे सबसे ज्यादा सम्मान, बीजेपी-जेजेपी में गठबंधन रहा तो मैं साथ नहीं रहूंगा- बीरेंद्र सिंह

इसके अलावा, पानीपत में कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राजस्थान में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने की बात कही थी, जिस पर ओपी धनखड़ ने कहा कि वह राजस्थान के कई इलाकों में होकर आए हैं. सच्चाई तो ये है कि कांग्रेस वहां पर दूर-दूर तक नहीं है. कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि गुरुग्राम सहित कई क्षेत्रों में धर्म सिंह छौक्कर के अपने ही काम व प्रॉपर्टी की भारी अनियमितताएं मिली है. हालांकि यह पुलिस का काम है.

बता दें कि हरियाणा के झज्जर स्थित गांव सिलानी में जिला प्रशासन द्वारा 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ का जिला प्रशासन व ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. वहीं, स्वच्छ भारत अभियान के तहत बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों और पंचायत को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ द्वारा सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: Deependra Hooda Attack on INLD: कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा हमला, इनेलो ने की बीजेपी से सांठगांठ, हरियाणा को ठग के राजस्थान भाग गई जेजेपी

झज्जर: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर जुबानी हमला बोला है. दरअसल, राहुल गांधी ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर आरएसएस के माध्यम से नफरत फैलाने का आरोप लगाया है. उनके इस बयान पर ओपी धनखड़ ने पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी को बहुत कुछ सीखना होगा. साथ ही धनखड़ ने आरएसएस को देश की एकता, अखंडता का संस्कारवान संगठन बताया है. ओपी धनखड़ ने कहा कि सच्चाई तो ये है कि राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान खोलकर नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Birender Singh Rally In Jind: कांग्रेस में मिला मुझे सबसे ज्यादा सम्मान, बीजेपी-जेजेपी में गठबंधन रहा तो मैं साथ नहीं रहूंगा- बीरेंद्र सिंह

इसके अलावा, पानीपत में कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राजस्थान में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने की बात कही थी, जिस पर ओपी धनखड़ ने कहा कि वह राजस्थान के कई इलाकों में होकर आए हैं. सच्चाई तो ये है कि कांग्रेस वहां पर दूर-दूर तक नहीं है. कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि गुरुग्राम सहित कई क्षेत्रों में धर्म सिंह छौक्कर के अपने ही काम व प्रॉपर्टी की भारी अनियमितताएं मिली है. हालांकि यह पुलिस का काम है.

बता दें कि हरियाणा के झज्जर स्थित गांव सिलानी में जिला प्रशासन द्वारा 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ का जिला प्रशासन व ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. वहीं, स्वच्छ भारत अभियान के तहत बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों और पंचायत को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ द्वारा सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: Deependra Hooda Attack on INLD: कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा हमला, इनेलो ने की बीजेपी से सांठगांठ, हरियाणा को ठग के राजस्थान भाग गई जेजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.