झज्जर: भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से बहादुरगढ़ से विधायक नरेश कौशिक पर भरोसा जताया है. पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2019 के मैदान में उतरने के लिए नरेश कौशिक को टिकट दिया है. टिकट लेकर बहादुरगढ़ लौटे नरेश कौशिक का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 पर कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर फूल मालाओं से उनका स्वागत किया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बहादुरगढ़ शहर में एक जुलूस भी निकाला. पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रत्याशी नरेश कौशिक ने कहा कि पिछले 5 साल में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बहादुरगढ़ हल्के का संपूर्ण विकास किया है और आने वाले चुनाव में बहादुरगढ़ की जनता बीजेपी का पूरा साथ देगी.
'जनता देगी बीजेपी का साथ'
नरेश कौशिक का कहना है कि अगर वे जीते तो बहादुरगढ़ हलके की विकास यात्रा को ऐसे ही आगे बढ़ाते रहेंगे. उन्होंने बीजेपी के आला नेताओं ने खुद पर दोबारा भरोसा जताने पर सभी का धन्यवाद भी किया. कौशिक का ये भी कहना है कि उनके कार्यकाल में बहादुरगढ़ में बहुत सारे विकास कार्य करवाए गए. जिसके बाद अब विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं रहा है.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रत्याशी नरेश कौशिक ने कहा कि पिछले 5 साल में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बहादुरगढ़ का संपूर्ण विकास किया है और आने वाले चुनाव में बहादुरगढ़ की जनता बीजेपी का पूरा साथ देगी. आपको बता दें कि प्रदेश में 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.
ये भी पढ़े- अब चुनावी दंगल लड़ेंगी बबीता फोगाट, बीजेपी ने दादरी से बनाया उम्मीदवार