ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यकर्ता मंडियों में खड़े होकर MSP पर कराएंगे फसल खरीद: धनखड़ - ओपी धनखड़ न्यूनतम समर्थन मूल्य बहादुरगढ़

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बहादुरगढ़ में कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा पारित कृषि अध्यादेश पूरी तरह से किसानों के हित में है. किसान कांग्रेस के बहकावे में ना आएं. अनाज मंडियों में बीजेपी कार्यकर्ता खड़े होकर एमएसपी पर अनाज खरीद कराएंगे.

Omprakash Dhankar statement on agricultural ordinance in Bahadurgarh
ओमप्रकाश धनखड़ का बयान
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 10:25 PM IST

झज्जर: वीरवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर बहादुरगढ़ में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे थे. ये रक्तदान शिविर बीजेपी नेत्री नीना राठी द्वारा कराया गया था. इस दौरान बीजेपी नेत्री नीना राठी ने अपने कोष से एक लाख रुपये का बीमा भी रक्तदान करने वाले युवाओं का कराया. रक्तदान शिविर के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने पौधारोपण भी किया.

कार्यक्रम के बाद प्रेसवार्ता के दौरान ओपी धनखड़ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से माहौल खराब करने का काम करती है. उन्होंने कहा कि किसानों की फसल समर्थन मूल्य पर ही मंडियों में खरीदी जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता मंडियों में खड़े होकर एमएसपी पर फसल खरीद कराएंगे.

सुनिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का बयान

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए धनखड़ ने कहा कि शुरूआत में कांग्रेस अध्यादेश के हित में थी, लेकिन अब केवल राजनीति कर रही है. क्योंकि कांग्रेस हर मासले पर राजनीति की लालची रही है.

कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस बताए जाने पर भी धनखड़ ने तंज कसते हुए कहा कि बिल्कुल कांग्रेस सही कह रही है. ये बेरोजगारी कांग्रेस के लिए है. उनके लिए बेरोजगारी लंबे समय तक चलती रहेगी. इस दौरान धनखड़ ने ये जरूर माना कि कोरोना के चलते कुछ युवाओं के रोजगार गए हैं. जिनके लिए सरकार प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: कृषि विधेयकों के विरोध में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने दिया इस्तीफा

झज्जर: वीरवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर बहादुरगढ़ में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे थे. ये रक्तदान शिविर बीजेपी नेत्री नीना राठी द्वारा कराया गया था. इस दौरान बीजेपी नेत्री नीना राठी ने अपने कोष से एक लाख रुपये का बीमा भी रक्तदान करने वाले युवाओं का कराया. रक्तदान शिविर के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने पौधारोपण भी किया.

कार्यक्रम के बाद प्रेसवार्ता के दौरान ओपी धनखड़ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से माहौल खराब करने का काम करती है. उन्होंने कहा कि किसानों की फसल समर्थन मूल्य पर ही मंडियों में खरीदी जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता मंडियों में खड़े होकर एमएसपी पर फसल खरीद कराएंगे.

सुनिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का बयान

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए धनखड़ ने कहा कि शुरूआत में कांग्रेस अध्यादेश के हित में थी, लेकिन अब केवल राजनीति कर रही है. क्योंकि कांग्रेस हर मासले पर राजनीति की लालची रही है.

कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस बताए जाने पर भी धनखड़ ने तंज कसते हुए कहा कि बिल्कुल कांग्रेस सही कह रही है. ये बेरोजगारी कांग्रेस के लिए है. उनके लिए बेरोजगारी लंबे समय तक चलती रहेगी. इस दौरान धनखड़ ने ये जरूर माना कि कोरोना के चलते कुछ युवाओं के रोजगार गए हैं. जिनके लिए सरकार प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: कृषि विधेयकों के विरोध में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने दिया इस्तीफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.