झज्जर: शुक्रवार को केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के लिए एक बड़ा सपना देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बजरंग पूनिया के ट्वीट पर बोले सीएम, 'शिकायत है तो कर सकते हैं बात'
मोदी चाहते है कि हर परिवार के सिर पर छत हो
उन्होंने कहा है कि पीएम का सपना देश के किसान की आय को दोगुनी करना है. मोदी चाहते है कि हर परिवार के सिर पर छत हो और हर परिवार को नल से जल मिले. इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही केन्द्र सरकार ने बजट पेश किया है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार चाहती है कि देश के हर परिवार को बिजली मिले और देश के हर घर में उज्ज्वला योजना के तहत पहले ही रसोई गैस सिलेंडर सरकार द्वारा भेजे जा चुके हैं.
पीएम देश के डॉलर को तीन लाख करोड़ से पांच लाख करोड़ पर पहुंचाना चाहते हैं
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के डालर को तीन लाख करोड़ से पांच लाख करोड़ पर पहुंचाना चाहते है. जिस तरह के केन्द्र सरकार के प्रयास है उससे लगता है कि सरकार को इसमें जरूर कामयाबी मिलेगी.