झज्जर: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है. यह विधानसभा चुनाव के लिए यह नामांकन की प्रक्रिया 4 अक्टूबर तक जारी रहेंगे.
4 अक्टूबर तक जारी रहेगी यह प्रक्रिया
4 अक्टूबर तक सभी पार्टियों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने नॉमिनेशन करवा सकते हैं. 5 अक्टूबर से स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है. झज्जर जिला उपायुक्त संजय जून ने बताया कि झज्जर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 405 स्थानों पर 798 मतदान केंद्र बनाए गए है. झज्जर और बहादुरगढ़ विधानसभा में 10- 10 बूथ ऐसे होंगे जहां पर पीठासीन अधिकारी के अलावा पूरे स्टाफ में सिर्फ महिलाऐ ही होंगी.
ये भी जाने- UNGA बैठक : PM नरेंद्र मोदी ने कहा- भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया
प्रशासन ने की पूरी तैयारी
बेरी और बादली में ऐसे बूथों की संख्या 4-4 रहेगी. वहीं झज्जर और बहादुरगढ़ में एक ऐसा बूथ होगा जहां दिव्यांग कर्मचारी मौजूद रहेंगे. पूरी चुनावी प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की स्थिति पर एसएचओ , डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट मिलकर नजर रखेंगे. ऐसे बूथों का निर्धारण चुनाव में उम्मीदवारों के गांव , थाना क्षेत्र के गांव के पिछले कुछ समय में हुई अपराध की घटनाओं के आधार पर तय होगा.
झज्जर के इन विधानसभा क्षेत्र में होगा मतगणना
डीसी संजय जून ने बताया कि मतगणना का कार्य 3 विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा. बहादुरगढ़, बेरी की मतगणना उसी क्षेत्र में की जाएगी. जबकि झज्जर और बादली विधानसभा क्षेत्र की मतगणना झज्जर के राजकीय कॉलेज में होगी.