ETV Bharat / state

अब तक झज्जर में 77534 मीट्रिक टन गेहूं और 22921 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 4:54 PM IST

झज्जर में लगातार सरसों और गेहूं की खरीद हो रही है. अबतक करीब 77534 मीट्रिक टन गेहूं और 22921 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है. इसके साथ ही उठान भी जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

mustard and wheat purchasing in jhajjar
mustard and wheat purchasing in jhajjar

झज्जर: जिले की मंडियों में अब तक 77534 मीट्रिक टन गेहूं और 22921 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है. मंडियों और खरीद केंद्रों पर सरसों और गेहूं के ढेर लगे हुए हैं. कहीं पर भी अनाज रखने की जगह नहीं है. इसी को देखते हुए सभी मंडियों और खरीद केंद्र से नियमित उठान के निर्देश उपायुक्त ने संबंधित खरीद एजेंसियों को दिए हैं.

उपायुक्त ने बताया कि सरसों फसल की खरीद शनिवार देर सांय तक झज्जर जिला में 8153 किसानों से कुल 22921 मीट्रिक टन की हुई है.

खरीद केंद्र/मंडी सरसों की मात्रा (मीट्रिक टन में)
अनाज मंडी झज्जर 3246
बेरी अनाज मंडी 2619
ढाकला खरीद केंद्र 3619
मातनहेल 3336
बहादुरगढ़ 1797
लडायन खरीद केंद्र 2092
बिरहोड़ 2622
पाटौदा1061
बादली2529

उपायुक्त ने खरीद एजेंसियों के आंकड़े का ब्यौरा देते हुए बताया कि मंगलवार देर शाम तक झज्जर जिला के खरीद केंद्रों पर कुल 77534 मीट्रिक टन गेहूं खरीद हुई.

खरीद केंद्र/मंडी गेहूं की मात्रा (मीट्रिक टन में)
झज्जर अनाज मंडी 10664
कबलाना3408
भदाना2034
बादली1197
मुनीमपु2010
ढाकला2156
अंबोली1374
तूंबाहेड़ी 674
सुबाना2863
पाटौदा1745
बेरी अनाज मंडी 11769
डीघल897
बरहाना734
शेरिया 421
पलड़ा 2841
मातनहेलमें 5460
अकहेड़ी मदनपुर2801
बिरहोड़1103
खानपुर 1808
लडायन 2051
माजरा डी4606
दूबलधन 3465
छारा 3418
मांडौठी 1434
बहादुरगढ़ अनाज मंडी 387
गंगडवा1131
कानौंदा 1414
जसौर खेड़ी 1239
बहादुरगढ़ ऑटो मार्केट सेक्टर-12847
आसौदा 1583

झज्जर: जिले की मंडियों में अब तक 77534 मीट्रिक टन गेहूं और 22921 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है. मंडियों और खरीद केंद्रों पर सरसों और गेहूं के ढेर लगे हुए हैं. कहीं पर भी अनाज रखने की जगह नहीं है. इसी को देखते हुए सभी मंडियों और खरीद केंद्र से नियमित उठान के निर्देश उपायुक्त ने संबंधित खरीद एजेंसियों को दिए हैं.

उपायुक्त ने बताया कि सरसों फसल की खरीद शनिवार देर सांय तक झज्जर जिला में 8153 किसानों से कुल 22921 मीट्रिक टन की हुई है.

खरीद केंद्र/मंडी सरसों की मात्रा (मीट्रिक टन में)
अनाज मंडी झज्जर 3246
बेरी अनाज मंडी 2619
ढाकला खरीद केंद्र 3619
मातनहेल 3336
बहादुरगढ़ 1797
लडायन खरीद केंद्र 2092
बिरहोड़ 2622
पाटौदा1061
बादली2529

उपायुक्त ने खरीद एजेंसियों के आंकड़े का ब्यौरा देते हुए बताया कि मंगलवार देर शाम तक झज्जर जिला के खरीद केंद्रों पर कुल 77534 मीट्रिक टन गेहूं खरीद हुई.

खरीद केंद्र/मंडी गेहूं की मात्रा (मीट्रिक टन में)
झज्जर अनाज मंडी 10664
कबलाना3408
भदाना2034
बादली1197
मुनीमपु2010
ढाकला2156
अंबोली1374
तूंबाहेड़ी 674
सुबाना2863
पाटौदा1745
बेरी अनाज मंडी 11769
डीघल897
बरहाना734
शेरिया 421
पलड़ा 2841
मातनहेलमें 5460
अकहेड़ी मदनपुर2801
बिरहोड़1103
खानपुर 1808
लडायन 2051
माजरा डी4606
दूबलधन 3465
छारा 3418
मांडौठी 1434
बहादुरगढ़ अनाज मंडी 387
गंगडवा1131
कानौंदा 1414
जसौर खेड़ी 1239
बहादुरगढ़ ऑटो मार्केट सेक्टर-12847
आसौदा 1583
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.