ETV Bharat / state

बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या करने वाला 24 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, 22 बार चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट - बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या

हरियाणा के झज्जर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोपी ने 22 बार चाकू से गोदकर एक दिव्यांग बुजुर्ग की हत्या करने वाला 24 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पूरा मामला जानकर पांव तले जमीन खिसक जाएगी. (Murder In Haryana Old man brutally murdered in Bahadurgarh)

Murder In Haryana Old man brutally murdered in Bahadurgarh
झज्जर में बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या करने वाला फरार
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 13, 2023, 11:57 AM IST

झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में एक दिव्यांग बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी ने बुजुर्ग के शरीर पर चाकू से करीब 22 बार हमला किया. इतना ही नहीं इस दौरान बीच बचाव करने आई बुजुर्ग की पुत्रवधू पर भी हत्यारे ने हमला कर घायल कर दिया. पूरा मामला बहादुरगढ़ के जेसर खेड़ी गांव का है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर तो पहुंच गई, लेकिन वारदात के 24 घंटे से अधिक समय हो चुके हैं लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

हरियाणा में बुजुर्ग की हत्या: पुलिस जांच अधिकारी योमेश ने बताया कि मृतक की पहचान 68 वर्षीय ओमप्रकाश के रूप में हुई है. ओम प्रकाश जसौर खेड़ी गांव का रहने वाला था. उसका आरोपी हेमंत के परिवार से तीन दिन पहले पानी निकासी को लेकर झगड़ा हुआ था. उसी वक्त हेमंत ने ओम प्रकाश को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी भी दी थी. मामला शांत हो जाने के कारण ओमप्रकाश का परिवार भी शांत बैठ गया, लेकिन सोमवार, 10 दिसंबर की देर रात हेमंत ने ओमप्रकाश के घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया. हेमंत ने ओमप्रकाश पर चाकू से करीब 22 बार वार किया और शोर सुनकर बीच बचाव करने आई ओमप्रकाश की पुत्रवधू पर भी आरोपी ने हमला बोल दिया, जिससे वह घायल हो गई. ओमप्रकाश की पुत्रवधू को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बुजुर्ग ओमप्रकाश की हत्या के संबंध में आरोपी हेमंत समेत उसके परिवार के 9 सदस्यों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. हत्या का कारण गंदे पानी की निकासी को उत्पन्न विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए कई टीमें गठित कर दी है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस की टीम आगामी तफ्तीश में जुटी है. - योमेश , पुलिस जांच अधिकारी

झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में एक दिव्यांग बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी ने बुजुर्ग के शरीर पर चाकू से करीब 22 बार हमला किया. इतना ही नहीं इस दौरान बीच बचाव करने आई बुजुर्ग की पुत्रवधू पर भी हत्यारे ने हमला कर घायल कर दिया. पूरा मामला बहादुरगढ़ के जेसर खेड़ी गांव का है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर तो पहुंच गई, लेकिन वारदात के 24 घंटे से अधिक समय हो चुके हैं लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

हरियाणा में बुजुर्ग की हत्या: पुलिस जांच अधिकारी योमेश ने बताया कि मृतक की पहचान 68 वर्षीय ओमप्रकाश के रूप में हुई है. ओम प्रकाश जसौर खेड़ी गांव का रहने वाला था. उसका आरोपी हेमंत के परिवार से तीन दिन पहले पानी निकासी को लेकर झगड़ा हुआ था. उसी वक्त हेमंत ने ओम प्रकाश को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी भी दी थी. मामला शांत हो जाने के कारण ओमप्रकाश का परिवार भी शांत बैठ गया, लेकिन सोमवार, 10 दिसंबर की देर रात हेमंत ने ओमप्रकाश के घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया. हेमंत ने ओमप्रकाश पर चाकू से करीब 22 बार वार किया और शोर सुनकर बीच बचाव करने आई ओमप्रकाश की पुत्रवधू पर भी आरोपी ने हमला बोल दिया, जिससे वह घायल हो गई. ओमप्रकाश की पुत्रवधू को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बुजुर्ग ओमप्रकाश की हत्या के संबंध में आरोपी हेमंत समेत उसके परिवार के 9 सदस्यों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. हत्या का कारण गंदे पानी की निकासी को उत्पन्न विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए कई टीमें गठित कर दी है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस की टीम आगामी तफ्तीश में जुटी है. - योमेश , पुलिस जांच अधिकारी

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में ट्रिपल मर्डर: पति ने पत्नी और दो बच्चों को मौत के घाट उतारा, खुद भी की आत्महत्या की कोशिश

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में ज़मीन को लेकर ख़ूनी जंग, दो गुट भिड़े, फायरिंग में एक युवक की मौत से हड़कंप

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में दोस्त की हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, तेजधार हथियार और हेलमेट से किया था हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.