झज्जर: जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी पर पहले ही हत्या केस दर्ज है. पुलिस ने आरोपी को बहादुरगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार
शुरुआती पूछताछ में हत्या की दो अलग-अलग अपराधिक वारदातों के संबंध में खुलासा किया है. थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सीआईए-1 बहादुरगढ़ की एक टीम द्वारा अवैध हथियार देसी पिस्तौल के साथ एक आरोपी को काबू किया गया. उन्होंने बताया कि सीआईए में तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी.
अवैध हथियार बरामद
पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू किया गया. पकड़े गए युवक की मौके पर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान नीरज निवासी शंकर गार्डन लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया.
आरोपी पहले भी कर चुका है दो हत्या
सीआईए प्रभारी ने बताया कि देसी पिस्तौल के साथ पकड़े गए आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में अन्य अपराधिक वारदातों के संबंध में खुलासा किया. आरोपी ने थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में वर्ष 2019 में हुई एक व्यक्ति की हत्या और अक्टूबर 2020 में रोहतक शहर के गांधी कैंप निवासी एक व्यक्ति की हत्या के मामले का खुलासा किया है.
इन वारदातों को दे चुका है अंजाम
इस आरोपी ने पहले 19 मार्च 2019 को अपने साथियों के साथ मिलकर बराही नाम के युवक की हत्या की थी. इसके बाद आरोपी ने 12 अक्टूबर 2020 को अपने साथियों के साथ मिलकर गांधी कैंप रोहतक निवासी एक व्यक्ति विजय से लुटपाट करने के बाद हत्या कर दी थी. गौरतलब है कि आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार के मामले में साल 2017 में आरोपी पर मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद वो जमानत पर लगातार फरार चल रहा था.