ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ में माइनर टूटने से किसानों की 15 एकड़ फसल बर्बाद

बहादुरगढ़ में माइनर टूटने से गेहूं की करीब 15 एकड़ कटी हुई फसल पानी में डूब गई, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. किसानों का आरोप है कि अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

टूटी नहर की मरम्मत करते किसान.
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 12:26 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ के सिद्धिपुर लोवा गांव में इस्सरहेड़ी माइनर टूटने से करीब 15 एकड़ फसल में पानी भर गया. पानी भरने से गेहूं की कटी हुई और खड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ है. सिद्धिपुर गांव के खेतों में निर्माणाधीन पुलिया के पास इस माइनर के टूटने से पुलिया में भी कई जगह दरारे आ गई. गनीमत यह रही कि जिस वक्त किसान खेत में काम कर रहे थे उसी वक्त यह घटना हुई.

जानकारी देता किसान.

किसानों का कहना हैं कि अगर यह रात के समय टूटी होती तो नुकसान बहुत बड़ा हो सकता था. माइनर टूटते ही मौके पर काम कर रहे किसानों ने खुद ही इसकी मरम्मत करनी शुरू की. पीड़ित किसानों का कहना हैं कि जब उन्होंने विभाग के अधिकारियों के पास फोन किया तो वो कहीं बाहर गए हुए थे. इसलिए उन्होंने स्वयं भी इस माइनर की मरम्मत की, ताकि फसलों को बर्बाद होने से बचाया जा सके. पीड़ित किसानों ने सरकार से अपनी बर्बाद फसल का उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई है.

झज्जर: बहादुरगढ़ के सिद्धिपुर लोवा गांव में इस्सरहेड़ी माइनर टूटने से करीब 15 एकड़ फसल में पानी भर गया. पानी भरने से गेहूं की कटी हुई और खड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ है. सिद्धिपुर गांव के खेतों में निर्माणाधीन पुलिया के पास इस माइनर के टूटने से पुलिया में भी कई जगह दरारे आ गई. गनीमत यह रही कि जिस वक्त किसान खेत में काम कर रहे थे उसी वक्त यह घटना हुई.

जानकारी देता किसान.

किसानों का कहना हैं कि अगर यह रात के समय टूटी होती तो नुकसान बहुत बड़ा हो सकता था. माइनर टूटते ही मौके पर काम कर रहे किसानों ने खुद ही इसकी मरम्मत करनी शुरू की. पीड़ित किसानों का कहना हैं कि जब उन्होंने विभाग के अधिकारियों के पास फोन किया तो वो कहीं बाहर गए हुए थे. इसलिए उन्होंने स्वयं भी इस माइनर की मरम्मत की, ताकि फसलों को बर्बाद होने से बचाया जा सके. पीड़ित किसानों ने सरकार से अपनी बर्बाद फसल का उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई है.

बहादुरगढ़ के सिद्दीपुर लोवा गांव में टूटी इस्सरहेड़ी माइनर।
माइनर टूटने से करीब 15 एकड़ फसल में भरा पानी।
गेहूं की कटी हुई और खड़ी फसल में भरा पानी।
सिद्दीपुर गांव के खेतों में निर्माणाधीन पुलिया के पास टूटी माइनर।
पुलिया में भी आई दरारें।
किसान खुद ही माइनर की मरम्मत में जुटे।
किसानों ने बर्बाद फसल के मुआवजे की मांग की।

एंकर:-
बहादुरगढ़ के सिद्धिपुर लोवा गांव में इस्सरहेड़ी माइनर टूटने से करीब 15 एकड़ में पानी भर गया। पानी भरने से गेहूं की कटी हुई और खड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ है। सिद्धपुर गांव के खेतों में निर्माणाधीन पुलिया के पास इस माइनर के टूटने से पुलिया में भी कई जगह दरारे आ गई। गनीमत यह रही कि जिस वक्त किसान खेत में काम कर रहे थे उसी समय यह - टूट गई। अगर यह रात के समय टूटी होती तो नुकसान बहुत बड़ा हो सकता था। माइनर टूटते ही किसानों ने खुद ही इसकी मरम्मत की। पीड़ित किसानों का कहना है कि जब उन्होंने विभाग के अधिकारियों के पास फोन किया तो वह वह कहीं बाहर थे। इसलिए उन्होंने स्वयं भी इस माइनर की मरम्मत कर दी, ताकि किसानों की फसलें बर्बाद होने से बचाया जा सके। पीड़ित किसानों ने बर्बाद फसल का उचित मुआवजा सरकार से देने की मांग की है।
बाइट:- महावीर और सिकंदर नंबरदार पीड़ित किसान।
प्रदीप धनखड़ 
बहादुरगढ़।

Link------------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/1f3d220bc48e148af92cd62614f214ab20190417033008/c0710824b4713d4a6bc8d6466a3f21ab20190417033008/53e29c
5 files 
nahar tuti byte Sikendar Numbardar.mp4 
nahar tuti 3.mp4 
nahar tuti 2.mp4 
nahar tuti byte Mahabir Pidit Kisan.mp4 
nahar tuti 1.mp4 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.