ETV Bharat / state

'म्हारी दुकान' झज्जर में सब्जी से साथ लोगों तक पहुंचाएगी मास्क और सैनिटाइजर - झज्जर की खबर

झज्जर में म्हारी दुकान के प्रारंभिक चरण में दर्जनभर वाहनों को रविवार को रवाना किया गया. ये वाहन घर-घर जाकर लोगों को सब्जी वितरित करेंगे. साथ ही इन वाहनों के जरिए लोगों को हैंड सैनिटाइजर और मास्क भी दिए जाएंगे.

hari dukan provide masks jhajjar
hari dukan provide masks jhajjar
author img

By

Published : May 3, 2020, 8:49 PM IST

झज्जर: कोविड-19 महामारी के दौर में बहादुरगढ़ शहर में 'म्हारी दुकान' के माध्यम से लोगों को घर-घर सब्जी पहुंचाई जा रही है. हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन तहत किया जा रहा है. इस काम को स्वंय सहायता समूह की महिलाएं कर रही हैं. प्रशासन की ओर से महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनको हैंड सैनिटाइजर और मास्क वितरित किए गए.

जिला मिशन निदेशक एवं एडीसी उत्तम सिंह ने बहादुरगढ़ शहर से शुरू की गई इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना जैसी महामारी के फैलाव को रोकने के लिए झज्जर जिला प्रशासन अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है. लोगों के स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. साथ ही स्वंय सहायता समूह के जरिए लोगों को घर तक सब्जी पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

कोरोना संक्रमण के चक्र को तोड़ने के लिए हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से संचालित म्हारी दुकान के माध्यम से सभी नगरवासियों को ताजा एवं उचित दर पर सब्जियां, मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. स्वयं सहायता समूह की ओर से कोविड-19 को हराने में किए जा रहे प्रयासों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने जिम्मेवारी हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की झज्जर इकाई को दी है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

आजीविका मिशन झज्जर के जिला कार्यक्रम प्रबंधक योगेश पाराशर ने बताया कि म्हारी दुकान के प्रारंभिक चरण में दर्जनभर वाहनों को रविवार को रवाना किया गया. निरंतर पूरे शहर को कवर करने की दिशा में काम किया जा रहा है. नगरवासियों को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो इसके लिए म्हारी दुकान शहर की हर गली में पूरी सावधानी बरतते हुए पहुंचेगी.

झज्जर: कोविड-19 महामारी के दौर में बहादुरगढ़ शहर में 'म्हारी दुकान' के माध्यम से लोगों को घर-घर सब्जी पहुंचाई जा रही है. हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन तहत किया जा रहा है. इस काम को स्वंय सहायता समूह की महिलाएं कर रही हैं. प्रशासन की ओर से महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनको हैंड सैनिटाइजर और मास्क वितरित किए गए.

जिला मिशन निदेशक एवं एडीसी उत्तम सिंह ने बहादुरगढ़ शहर से शुरू की गई इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना जैसी महामारी के फैलाव को रोकने के लिए झज्जर जिला प्रशासन अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है. लोगों के स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. साथ ही स्वंय सहायता समूह के जरिए लोगों को घर तक सब्जी पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

कोरोना संक्रमण के चक्र को तोड़ने के लिए हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से संचालित म्हारी दुकान के माध्यम से सभी नगरवासियों को ताजा एवं उचित दर पर सब्जियां, मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. स्वयं सहायता समूह की ओर से कोविड-19 को हराने में किए जा रहे प्रयासों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने जिम्मेवारी हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की झज्जर इकाई को दी है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

आजीविका मिशन झज्जर के जिला कार्यक्रम प्रबंधक योगेश पाराशर ने बताया कि म्हारी दुकान के प्रारंभिक चरण में दर्जनभर वाहनों को रविवार को रवाना किया गया. निरंतर पूरे शहर को कवर करने की दिशा में काम किया जा रहा है. नगरवासियों को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो इसके लिए म्हारी दुकान शहर की हर गली में पूरी सावधानी बरतते हुए पहुंचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.