झज्जरः चौटाला परिवार को एक करने की मुहिम चला रहे खाप प्रतिनिधि रमेश दलाल ने पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया है. रमेश दलाल का कहना है कि अजय चौटाला ने दुष्यंत को खापों से बात करने के लिए कहा था. लेकिन समय निर्धारित होने के बावजूद पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला समय पर नहीं पहुंचे. रमेश दलाल ने कहा कि दुष्यंत ने रमेश दलाल पर नहीं पूरी खापों पर आरोप लगाए हैं और ये खापों का अपमान है.
रमेश दलाल ने खारिज किए आरोप
खाप नेता रमेश दलाल का कहना है कि अब दुष्यंत चौटाला खापों को बदनाम करने की कोशिश करने वाले बयान जारी कर रहे हैं और खापों का अपमान किया जा रहा है. रमेश दलाल ने कहा है कि दुष्यंत चौटाला खुद को खापों से ऊपर समझते हैं. लेकिन खाप दुष्यंत चौटाला के साथ कोई अन्याय नहीं होने देगी. चौटाला परिवार के एक होने से उनका कोई निजी फायदा नहीं है. रमेश दलाल ने कहा कि खाप पंचायत ईश्वरीय रूप है और चौटाला परिवार को एकजुट करना चाहती है.
ये भी पढ़ेंः यहां जानें कौन हैं वो सात चेहरे, जिनपर जननायक जनता पार्टी ने भरोसा जताया है
दुष्यंत ने खाप पर लगाए गंभीर आरोप
खाप प्रतिनिधि रमेश दलाल ने टूट चुके चौटाला परिवार को एक करने के लिए कवायद शुरू की थी. लेकिन दुष्यंत चौटाला ने रमेश दलाल पर खापों के बहाने राजनीति करने के आरोप लगाए हैं. पूर्व सांसद और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि इनेलो और जेजेपी के रास्ते अलग-अलग हैं. जो अब कभी एक नहीं हो सकते हैं. दुष्यंत ने ये भी साफ कर दिया था कि राजनीतिक तौर पर इनेलो और जेजेपी कभी एक नहीं हो सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः इनेलो-जेजेपी गठबंधन के पीछे दुष्यंत को कमजोर करने की साजिशः राजदीप फोगाट
जेजेपी नेता ने बताई खापों की साजिश
चौटाला परिवार को एकजुट करने की कोशिश में जुटी खाप के प्रतिनिधि नेता रमेश दलाल पर जेजेपी नेता राजदीप फोगाट ने भी बड़ा आरोप लगाया है. राजदीप फोगाट का कहना है कि दुष्यंत चौटाला को कमजोर करने के लिए ये जाल बिछाया गया है. उन्होंने कहा कि इस जाल को बिछाने में रमेश दलाल के साथ कई लोग शामिल हैं. ऐसे में अब देखना ये होगा कि क्या खाप प्रतिनिधि बिखरे हुए चौटाला परिवार को एक करवा पाती है या नहीं, क्योंकि इससे पहले भी दुष्यंत चौटाला ये साफ कर चुके हैं कि उनका परिवार एक है लेकिन राजनीतिक राहें अलग-अलग हो चुकी हैं.