ETV Bharat / state

खापों और जेजेपी में खटपट, खाप नेता ने दुष्यंत चौटाला पर लगाया अपमान का आरोप - हरियाणा विधासनसभा चुनाव 2019

खाप नेता रमेश दलाल का कहना है कि अजय चौटाला ने दुष्यंत को खापों से बात करने के लिए कहा था. लेकिन समय निर्धारित होने के बावजूद पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला समय पर नहीं पहुंचे. रमेश दलाल ने कहा कि दुष्यंत ने रमेश दलाल पर नहीं पूरी खापों पर आरोप लगाए हैं और ये खापों का अपमान है.

खाप नेता रमेश दलाल ने JJP को दिया जवाब
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 6:34 PM IST

झज्जरः चौटाला परिवार को एक करने की मुहिम चला रहे खाप प्रतिनिधि रमेश दलाल ने पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया है. रमेश दलाल का कहना है कि अजय चौटाला ने दुष्यंत को खापों से बात करने के लिए कहा था. लेकिन समय निर्धारित होने के बावजूद पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला समय पर नहीं पहुंचे. रमेश दलाल ने कहा कि दुष्यंत ने रमेश दलाल पर नहीं पूरी खापों पर आरोप लगाए हैं और ये खापों का अपमान है.

रमेश दलाल ने खारिज किए आरोप
खाप नेता रमेश दलाल का कहना है कि अब दुष्यंत चौटाला खापों को बदनाम करने की कोशिश करने वाले बयान जारी कर रहे हैं और खापों का अपमान किया जा रहा है. रमेश दलाल ने कहा है कि दुष्यंत चौटाला खुद को खापों से ऊपर समझते हैं. लेकिन खाप दुष्यंत चौटाला के साथ कोई अन्याय नहीं होने देगी. चौटाला परिवार के एक होने से उनका कोई निजी फायदा नहीं है. रमेश दलाल ने कहा कि खाप पंचायत ईश्वरीय रूप है और चौटाला परिवार को एकजुट करना चाहती है.

खाप नेता रमेश दलाल ने JJP को दिया जवाब

ये भी पढ़ेंः यहां जानें कौन हैं वो सात चेहरे, जिनपर जननायक जनता पार्टी ने भरोसा जताया है

दुष्यंत ने खाप पर लगाए गंभीर आरोप
खाप प्रतिनिधि रमेश दलाल ने टूट चुके चौटाला परिवार को एक करने के लिए कवायद शुरू की थी. लेकिन दुष्यंत चौटाला ने रमेश दलाल पर खापों के बहाने राजनीति करने के आरोप लगाए हैं. पूर्व सांसद और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि इनेलो और जेजेपी के रास्ते अलग-अलग हैं. जो अब कभी एक नहीं हो सकते हैं. दुष्यंत ने ये भी साफ कर दिया था कि राजनीतिक तौर पर इनेलो और जेजेपी कभी एक नहीं हो सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः इनेलो-जेजेपी गठबंधन के पीछे दुष्यंत को कमजोर करने की साजिशः राजदीप फोगाट

जेजेपी नेता ने बताई खापों की साजिश
चौटाला परिवार को एकजुट करने की कोशिश में जुटी खाप के प्रतिनिधि नेता रमेश दलाल पर जेजेपी नेता राजदीप फोगाट ने भी बड़ा आरोप लगाया है. राजदीप फोगाट का कहना है कि दुष्यंत चौटाला को कमजोर करने के लिए ये जाल बिछाया गया है. उन्होंने कहा कि इस जाल को बिछाने में रमेश दलाल के साथ कई लोग शामिल हैं. ऐसे में अब देखना ये होगा कि क्या खाप प्रतिनिधि बिखरे हुए चौटाला परिवार को एक करवा पाती है या नहीं, क्योंकि इससे पहले भी दुष्यंत चौटाला ये साफ कर चुके हैं कि उनका परिवार एक है लेकिन राजनीतिक राहें अलग-अलग हो चुकी हैं.

झज्जरः चौटाला परिवार को एक करने की मुहिम चला रहे खाप प्रतिनिधि रमेश दलाल ने पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया है. रमेश दलाल का कहना है कि अजय चौटाला ने दुष्यंत को खापों से बात करने के लिए कहा था. लेकिन समय निर्धारित होने के बावजूद पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला समय पर नहीं पहुंचे. रमेश दलाल ने कहा कि दुष्यंत ने रमेश दलाल पर नहीं पूरी खापों पर आरोप लगाए हैं और ये खापों का अपमान है.

रमेश दलाल ने खारिज किए आरोप
खाप नेता रमेश दलाल का कहना है कि अब दुष्यंत चौटाला खापों को बदनाम करने की कोशिश करने वाले बयान जारी कर रहे हैं और खापों का अपमान किया जा रहा है. रमेश दलाल ने कहा है कि दुष्यंत चौटाला खुद को खापों से ऊपर समझते हैं. लेकिन खाप दुष्यंत चौटाला के साथ कोई अन्याय नहीं होने देगी. चौटाला परिवार के एक होने से उनका कोई निजी फायदा नहीं है. रमेश दलाल ने कहा कि खाप पंचायत ईश्वरीय रूप है और चौटाला परिवार को एकजुट करना चाहती है.

खाप नेता रमेश दलाल ने JJP को दिया जवाब

ये भी पढ़ेंः यहां जानें कौन हैं वो सात चेहरे, जिनपर जननायक जनता पार्टी ने भरोसा जताया है

दुष्यंत ने खाप पर लगाए गंभीर आरोप
खाप प्रतिनिधि रमेश दलाल ने टूट चुके चौटाला परिवार को एक करने के लिए कवायद शुरू की थी. लेकिन दुष्यंत चौटाला ने रमेश दलाल पर खापों के बहाने राजनीति करने के आरोप लगाए हैं. पूर्व सांसद और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि इनेलो और जेजेपी के रास्ते अलग-अलग हैं. जो अब कभी एक नहीं हो सकते हैं. दुष्यंत ने ये भी साफ कर दिया था कि राजनीतिक तौर पर इनेलो और जेजेपी कभी एक नहीं हो सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः इनेलो-जेजेपी गठबंधन के पीछे दुष्यंत को कमजोर करने की साजिशः राजदीप फोगाट

जेजेपी नेता ने बताई खापों की साजिश
चौटाला परिवार को एकजुट करने की कोशिश में जुटी खाप के प्रतिनिधि नेता रमेश दलाल पर जेजेपी नेता राजदीप फोगाट ने भी बड़ा आरोप लगाया है. राजदीप फोगाट का कहना है कि दुष्यंत चौटाला को कमजोर करने के लिए ये जाल बिछाया गया है. उन्होंने कहा कि इस जाल को बिछाने में रमेश दलाल के साथ कई लोग शामिल हैं. ऐसे में अब देखना ये होगा कि क्या खाप प्रतिनिधि बिखरे हुए चौटाला परिवार को एक करवा पाती है या नहीं, क्योंकि इससे पहले भी दुष्यंत चौटाला ये साफ कर चुके हैं कि उनका परिवार एक है लेकिन राजनीतिक राहें अलग-अलग हो चुकी हैं.

Intro:चौटाला परिवार को एक करने की मुहिम चला रहे खाप प्रतिनिधि रमेश दलाल का बयान
कहा- चौटाला परिवार को एक करने की कवायत खापों ने की थी शुरू
पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला के सभी आरोपों को सिरे से किया खारिज
कहा- डॉ अजय चौटाला ने दुष्यंत को खापों से बातचीत करने के लिए कहा था
लेकिन समय निर्धारित करने के बावजूद सांसद दुष्यंत चौटाला समय पर नहीं पहुंचे
कहा दुष्यंत चौटाला कर रहे हैंं खापों का अपमान
दुष्यंत चौटाला खुद को समझते हैं खापों से ऊपर
खाप दुष्यंत चौटाला के साथ हुई नहीं होने देगी कोई अन्याय
मुझे परिवारिक होने से नहीं होगा कोई निजी फायदा
कहा दुष्यंत बनना चाहते हैं मुख्यमंत्री
खाप पंचायत है ईश्वरीय रूप
खाप परिवार को करना चाहती हैं एकजुट
खापों से बातचीत करके दुष्यंत से मिलने का समय निर्धारित करने कि रमेश दलाल ने कही बात
Body:चौटाला परिवार को एक करने की मुहिम चला रहे खाप प्रतिनिधि रमेश दलाल ने पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया है। रमेश दलाल का कहना है कि डॉ अजय चौटाला ने दुष्यंत को खापों से बात करने के लिए कहा था लेकिन समय निर्धारित होने के बावजूद पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला समय पर नहीं पहुंचे। रमेश दलाल का कहना है कि अब दुष्यंत चौटाला खापों को बदनाम करने की कोशिश करने वाले बयान जारी कर रहे हैं और खापों का अपमान किया जा रहा है। रमेश दलाल का यह भी कहना है की दुष्यंत चौटाला खुद को खापों से ऊपर समझते हैं लेकिन खाप दुष्यंत चौटाला के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगी। चौटाला परिवार एक होने से उनका कोई निजी फायदा नहीं है। रमेश दलाल का कहना है कि खाप पंचायत ईश्वरीय रूप है और चौटाला परिवार को एकजुट करना चाहते हैं। हम आपको बता दें कि खाप प्रतिनिधि रमेश दलाल ने टूट चुके चौटाला परिवार को एक करने के लिए कवायद शुरू की थी। लेकिन दुष्यंत चौटाला ने रमेश दलाल पर खापों के बहाने राजनीति करने के आरोप लगाए हैं। अब देखना यह होगा कि क्या खाप प्रतिनिधि टूट चुके चौटाला परिवार को एक करवा पाते है या नहीं। क्योंकि इससे पहले भी दुष्यंत चौटाला यह साफ कर चुके हैं कि उनका परिवार एक है लेकिन राजनीतिक रहा है अब अलग अलग हो चुकी हैं।
बाइट:- रमेश दलाल खाप प्रतिनिधि
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।Conclusion: रमेश दलाल का कहना है कि अब दुष्यंत चौटाला खापों को बदनाम करने की कोशिश करने वाले बयान जारी कर रहे हैं और खापों का अपमान किया जा रहा है। रमेश दलाल का यह भी कहना है की दुष्यंत चौटाला खुद को खापों से ऊपर समझते हैं लेकिन खाप दुष्यंत चौटाला के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगी। चौटाला परिवार एक होने से उनका कोई निजी फायदा नहीं है। रमेश दलाल का कहना है कि खाप पंचायत ईश्वरीय रूप है और चौटाला परिवार को एकजुट करना चाहते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.