झज्जर: कोरोना की मार दुकानदारों पर अभी भी बरकरार है. जिस तरह कोरोना की वजह से गर्मी का सीजन दुकानदारों के लिए नुकसानदायक रहा, उसी तरह अब दुकानदारों में सर्दी के सीजन का भय बना हुआ है.
दुकानदारों को भय है कि कहीं सर्दी का सीजन भी उनका ठप ना हो जाए. क्योंकि जिस तरह से अभी भी करोना महामारी बरकरार है. उससे तो नहीं लग रहा कि लोग घरों से बाहर खरीद के लिए आएंगे.
दुकानदारों का काम कैसा चल रहा है? उनका किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है? ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम झज्जर के सिलानी गेट कपड़ा मार्केट में पहुची. जहां उन्होंने छोटे दुकानदारों के से बात की. दुकानदारों ने बताया कि कोरोना की वजह से उनका गर्मी का सीजन पूरी तरह से बेकार चला गया और यही डर उनको अभी भी बना हुआ है.
दुकानदारों का कहना है कि कोरोना की वजह से उनको बहुत कठिनाइयां झेलनी पड़ी हैं. एक तो ग्राहक पहले से ही मार्केट में नहीं आ रहे, ऊपर से सरकार की ओर से आए दिन उनके चालान काटे जा रहे हैं. ऐसे में दुकानदार क्या करें? दुकान का किराया निकालना भी मुश्किल हो रहा है. जो दिन में एक-दो ग्राहक आते हैं. उनसे जो पैदा होती है उससे दुकान का किराया दें या चालान की राशि.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा: लोगों पर चढ़ गया बेकाबू ट्रैक्टर, देखिए दहला देने वाला वीडियो
दुकानदारों का कहना है कि ऊपर से ठंड के कपड़े भी नहीं बिक रहे. क्योंकि लोग कोरोना की वजह से घर से निकलने से कतरा रहे हैं. दुकानदारों को अब भविष्य की चिंता सताने लगी है. अगर बाजार ऐसे ही ठंडा रहा तो वो अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे?