ETV Bharat / state

37वीं जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप संपन्न, बालक वर्ग में हरियाणा की टीम बनी विजेता - NATIONAL NETBALL CHAMPIONSHIP

जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप के बालक वर्ग में हरियाणा विजेता बना वहीं बालिका वर्ग में हरियाणा को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है.

NATIONAL NETBALL CHAMPIONSHIP
37वें जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 26, 2025, 9:58 PM IST

भिवानी: हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की ओर से भिवानी में आयोजित 4 दिवसीय 37वीं जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप बुधवार को संपन्न हो गई. ये चैंपियनशिप जिले के कलिंगा गांव स्थित श्रीबालाजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में चल रही थी. बालक वर्ग में हरियाणा विजेता बना है, वहीं बालिका वर्ग में हरियाणा की टीम को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

हरियाणा ने पंजाब को 28-27 के अंतर से हराया: चैंपियनशिप के परिणामों की जानकारी देते हुए हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की महासचिव दहिया ने बताया कि बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला हरियाणा और पंजाब की टीमों के बीच हुआ. हरियाणा की टीम ने पंजाब को 28-27 के अंतर से हराया. मध्य प्रदेश की टीम तीसरे स्थान पर रही. वहीं, बालिका वर्ग में केरल और तेलंगाना की टीमों के बीच खेला गया. केरल ने तेलंगाना को 28-23 के अंतर से हराया. हरियाणा की टीम तीसरे स्थान पर रही.

NATIONAL NETBALL CHAMPIONSHIP
जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप (Etv Bharat)

विजेताओं को मिला मेडल और स्मृति चिह्न: पदक विजेता टीमों को अतिथियों की ओर से मेडल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव विजेंद्र सिंह दहिया ने शिरकत की. विशिष्ट अतिथि के तौर पर बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की संचालिका रेणुका शर्मा, टूर्नामेंट कमेटी के कन्वीनर लक्ष्मण, टेक्नीकल कमेटी के चेयरमैन अशोक आनंद, टेक्नीकल कमेटी कन्वीनर विक्रमादित्य विशेष मुख्य रूप से मौजूद थे.

NATIONAL NETBALL CHAMPIONSHIP
जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप महिला वर्ग का मैच (Etv Bharat)

प्रतियोगिता के समापन के दौरान थर्ड फास्ट फाइव जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप का भी आगाज हुआ. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विजेंद्र सिंह दहिया ने कहा कि खेलों में उत्साह के साथ-साथ अनुशासन भी बेहद जरूरी है. जब दो प्रतिभागी आमने-सामने होते हैं तो निश्चित रूप से विजय की कामना हर पक्ष करता है, लेकिन खेल में हार-जीत का कोई मायने नहीं है. बल्कि उत्साह और अनुशासन सर्वोपरि होना चाहिए.

NATIONAL NETBALL CHAMPIONSHIP
जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप स्वर्ण पदक विजेता टीम (Etv Bharat)

शिक्षा के साथ खेल को भी जीवन में अपनाएं: उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा के साथ-साथ अपने जीवन में खेलों को भी अपनाना चाहिए. हमें मात्र यह नहीं सोचना चाहिए कि खेल के रास्ते रोजगार के अवसर पैदा होते हैं. खेल ना केवल स्वास्थ्य, बल्कि अनुशासन का भी निर्माण करते हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने जीवन में खेलों से जुड़े रहेंगे तो यह हमारे स्वास्थ्य के लिए उत्तम रहेगा, क्योंकि किसी भी खेल में हम प्रतिदिन आधा या एक घंटे भी अभ्यास करते हैं तो वह हमारे स्वस्थ जीवन का निर्माण करता है. स्वस्थ जीवन ही हमारा भविष्य तय करता हैं.

NATIONAL NETBALL CHAMPIONSHIP
जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता टीम (Etv Bharat)

ये भी पढ़ेंः

भिवानी में 37वें जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप: क्वार्टर फाइनल में पहुंची हरियाणा की दोनों टीमें - NATIONAL NETBALL CHAMPIONSHIP

भिवानी: हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की ओर से भिवानी में आयोजित 4 दिवसीय 37वीं जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप बुधवार को संपन्न हो गई. ये चैंपियनशिप जिले के कलिंगा गांव स्थित श्रीबालाजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में चल रही थी. बालक वर्ग में हरियाणा विजेता बना है, वहीं बालिका वर्ग में हरियाणा की टीम को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

हरियाणा ने पंजाब को 28-27 के अंतर से हराया: चैंपियनशिप के परिणामों की जानकारी देते हुए हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की महासचिव दहिया ने बताया कि बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला हरियाणा और पंजाब की टीमों के बीच हुआ. हरियाणा की टीम ने पंजाब को 28-27 के अंतर से हराया. मध्य प्रदेश की टीम तीसरे स्थान पर रही. वहीं, बालिका वर्ग में केरल और तेलंगाना की टीमों के बीच खेला गया. केरल ने तेलंगाना को 28-23 के अंतर से हराया. हरियाणा की टीम तीसरे स्थान पर रही.

NATIONAL NETBALL CHAMPIONSHIP
जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप (Etv Bharat)

विजेताओं को मिला मेडल और स्मृति चिह्न: पदक विजेता टीमों को अतिथियों की ओर से मेडल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव विजेंद्र सिंह दहिया ने शिरकत की. विशिष्ट अतिथि के तौर पर बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की संचालिका रेणुका शर्मा, टूर्नामेंट कमेटी के कन्वीनर लक्ष्मण, टेक्नीकल कमेटी के चेयरमैन अशोक आनंद, टेक्नीकल कमेटी कन्वीनर विक्रमादित्य विशेष मुख्य रूप से मौजूद थे.

NATIONAL NETBALL CHAMPIONSHIP
जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप महिला वर्ग का मैच (Etv Bharat)

प्रतियोगिता के समापन के दौरान थर्ड फास्ट फाइव जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप का भी आगाज हुआ. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विजेंद्र सिंह दहिया ने कहा कि खेलों में उत्साह के साथ-साथ अनुशासन भी बेहद जरूरी है. जब दो प्रतिभागी आमने-सामने होते हैं तो निश्चित रूप से विजय की कामना हर पक्ष करता है, लेकिन खेल में हार-जीत का कोई मायने नहीं है. बल्कि उत्साह और अनुशासन सर्वोपरि होना चाहिए.

NATIONAL NETBALL CHAMPIONSHIP
जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप स्वर्ण पदक विजेता टीम (Etv Bharat)

शिक्षा के साथ खेल को भी जीवन में अपनाएं: उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा के साथ-साथ अपने जीवन में खेलों को भी अपनाना चाहिए. हमें मात्र यह नहीं सोचना चाहिए कि खेल के रास्ते रोजगार के अवसर पैदा होते हैं. खेल ना केवल स्वास्थ्य, बल्कि अनुशासन का भी निर्माण करते हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने जीवन में खेलों से जुड़े रहेंगे तो यह हमारे स्वास्थ्य के लिए उत्तम रहेगा, क्योंकि किसी भी खेल में हम प्रतिदिन आधा या एक घंटे भी अभ्यास करते हैं तो वह हमारे स्वस्थ जीवन का निर्माण करता है. स्वस्थ जीवन ही हमारा भविष्य तय करता हैं.

NATIONAL NETBALL CHAMPIONSHIP
जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता टीम (Etv Bharat)

ये भी पढ़ेंः

भिवानी में 37वें जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप: क्वार्टर फाइनल में पहुंची हरियाणा की दोनों टीमें - NATIONAL NETBALL CHAMPIONSHIP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.