ETV Bharat / state

झज्जरः मातम में बदली खुशियां, दूल्हे के भाई समेत 5 की मौत - jhajjar news

मंगलवार देर रात झज्जर के एक गांव में भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज.

सड़क हादसा
author img

By

Published : May 8, 2019, 5:42 PM IST

Updated : May 8, 2019, 7:54 PM IST

झज्जर: मंगलवार देर रात जिले के गांव महराना में एक घर में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं. जब बारात से लौटते समय एक भीषण सड़क हादसे में दूल्हे के भाई सहित पांच लोगों की मौत हो गई. बता दें कि हादसा बीती देर रात बेरी-दुजाना मार्ग पर निराचा धार के पास हुआ.

नर सिंह, थाना प्रभारी

पुलिस की मानें तो बारातियों से भरी यह कार यहां पर खड़े एक ट्रक में जा घुसी और इसमें सवार चालक सहित सभी पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दूल्हे का भाई और उसका भांजा भी शामिल था.

हादसा इतना जबरदस्त था कि इस हादसे में जहां सभी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार के भी परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो उसी समय पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों और अन्य लोगों की मदद से जेसीबी बुलाकर मृतकों के कार में फंसे शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

बाद में सभी मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया. थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की सूचना उन्हें बीती देर रात मिली थी. फिलहाल इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही करने का मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि ट्रक चालक अभी फरार है.

झज्जर: मंगलवार देर रात जिले के गांव महराना में एक घर में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं. जब बारात से लौटते समय एक भीषण सड़क हादसे में दूल्हे के भाई सहित पांच लोगों की मौत हो गई. बता दें कि हादसा बीती देर रात बेरी-दुजाना मार्ग पर निराचा धार के पास हुआ.

नर सिंह, थाना प्रभारी

पुलिस की मानें तो बारातियों से भरी यह कार यहां पर खड़े एक ट्रक में जा घुसी और इसमें सवार चालक सहित सभी पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दूल्हे का भाई और उसका भांजा भी शामिल था.

हादसा इतना जबरदस्त था कि इस हादसे में जहां सभी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार के भी परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो उसी समय पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों और अन्य लोगों की मदद से जेसीबी बुलाकर मृतकों के कार में फंसे शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

बाद में सभी मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया. थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की सूचना उन्हें बीती देर रात मिली थी. फिलहाल इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही करने का मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि ट्रक चालक अभी फरार है.

भीषण सड़क हादसे में दुल्हे के भाई सहित पांच की मौत
: शादी समारोह से लौटने के दौरान हुआ हादसा
: दुजाना गांव के पास स्वीफ्ट कार ने मारी खड़े ट्रक को टक्कर
एंकर 
झज्जर के गांव महराना में एक घर में शादी की खुशिया उस समय मातमी माहौल में बदल गई,जब बारात से लौटते समय एक भीषण सड़क हादसे में दुल्हे के भाई सहित पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा बीती देर रात बेरी-दुजाना मार्ग पर निराचा धार के पास हुआ। पुलिस की माने तो बारातियों से भरी यह कार यहां पर खड़े एक ट्रक में जा घुसी और इसमें सवार चालक सहित सभी पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दूल्हे का भाई व उसका भांजा भी शामिल था। पुलिस की माने तो झज्जर जिले के गांव महराना से एक बारात बेरी गई थी। इस शादी में शामिल होने के लिए दुल्हे का भाई सचिन,भांजा सतीश के अलावा दुल्हे के यूपी निवासी दो दोस्त शुभम व देवेन्द्र के अलावा परिवार
का ही सदस्य योगेश भी स्वीफ्ट कार में बैठकर गए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद यह सभी बीती रात करीब डेढ़ जब यह वापिस अपने गांव लौट रहे थे तो उसी दौरान यहां निराचा धाम के पास एक खड़े ट्रक में इनकी कार जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि इस हादसे में जहां सभी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कार के भी परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो उसी समय पुलिस मौके पर पहुंची और राहगिरों व अन्य की मदद से जेसीबी बुलाकर मृतकों के कार मेें फंसे शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। बाद में सभी मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। यह बोले थाना प्रभारी:, हादसे की सूचना उन्हें बीती देर रात मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे शवों को जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया। फिलहाल इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाहीं करने का मामला दर्ज किया गया है। ट्रक चालक अभी फरार है।
बाइट-एसचओ नर सिंह 
प्रदीप धनखड़
झज्जर।

Link------------------------------------------

Download link 
https://we.tl/t-vZ3zd7fIik
14 files 
8 MAY JHAJJAR NEWS ACCIDENT SHOT-13.jpg 
8 MAY JHAJJAR NEWS ACCIDENT SHOT-12.jpg 
8 MAY JHAJJAR NEWS ACCIDENT SHOT-1.mp4 
8 MAY JHAJJAR NEWS ACCIDENT SHOT-11.jpg 
8 MAY JHAJJAR NEWS ACCIDENT BYTE-SHO BREI NARSINGH.mp4 
+ 9 more


Last Updated : May 8, 2019, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.