झज्जर: कोरोना महामारी को लेकर झज्जर पुलस सतर्क हो गई है. इसको लेकर झज्जर पुलिस ने पूरे जिले को सील कर दिया है, साथ ही झज्जर पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर को भी पूरी तरह से सील कर दिया है, ताकि झज्जर में कोई भी बाहरी न आ सके.
इस दौरान उन्होंने कोरोना को लेकर को लेकर को कहा कि कोरोना से निपटने के लिए हमने जरुरी कदम उठाए हैं. डीएसपी रणवीर सिंह ने कहा कि झज्जर पुलिस की तरफ से लगातार शहर से लेकर गांव तक लोगों को जागरुक किया जा रहा है.
ये भी जानें- कोरोना से ठीक हुए युवा से जानें आइसोलेशन वार्ड में क्या होता है, कैसे करें परहेज?
इसके अलावा गांव के सरपंच और प्रतिनिधियों से लगातार संपर्क कर उनसे गांव में बाहरी या संदिग्ध व्यक्ति के आने पर तुरन्त सूचना देने के आदेश भी जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में यह महामारी अपने पैर न फैलाए इसके लिए जिले को पूरी तरह से सील कर दिया है.
उन्होंने बताया कि दिल्ली बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है, ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति जिले में प्रवेश ना करें. उन्होंने ये भी कहा कि झज्जर पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटेगी. अगर कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
आपको बता दें कि झज्जर पुलिस ने लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 170 वाहनों के चालान भी काटे हैं, चार वाहनों को इंपाउंड भी किया है. साथ ही 20 पेटी अवैध शराब बरामद भी की है और 6 आरोपियों को काबू किया है. पुलिस लगातार शरारती तत्वों पर नजर बनाए हुए हैं.