झज्जर: जिला पुलिस ने शहर के बीचोबीच अलग-अलग प्वाइंटों पर नाकेबंदी कर दी है. हर जगह बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. किसानों के ट्रैक्टर अब शहर के अंदर से नहीं निकलेंगे. शहर के आउटर रोड से ही किसानों के ट्रैक्टर दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. झज्जर पुलिस ने हर उस मार्ग को सील कर दिया है जो बाईपास से शहर में एंट्री करता था.
ईटीवी भारत की टीम ने शहर में निरीक्षण करते हुए पाया कि झज्जर पुलिस ने शहर वासियों की सुविधाओं के लिए हर उस प्वाइंट पर बैरिकेड लगा दिए हैं जिनसे शहर में एंट्री होती थी. पुलिस का कहना है कि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे. साथ ही आंदोलन की आड़ में कोई शरारती तत्वों उपद्रव ना करे.
ये भी पढ़ें- ऐसे निकलेगी किसानों की ऐतिहासिक ट्रैक्टर परेड, हरियाणा से जाएंगे 1 लाख से ज्यादा ट्रैक्टर
इसी को मद्देनजर रखते हुए झज्जर पुलिस ने अलग-अलग प्वाइंटों पर पत्थर के बैरिकेड लगाए हैं, ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना शरारती तत्व ना कर पाएं. आपको बता दें कि किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च और परेड करने का आह्वान किया है. जिसके चलते हरियाणा के विभिन्न जिलों से ट्रैक्टर झज्जर से होते हुए दिल्ली पहुंचेंगे. झज्जर पुलिस पहले से ही अलर्ट है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली सीमा पर ट्रैक्टर परेड को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम, कई रूट होंगे डाइवर्ट