झज्जर: जिला पुलिस की एक टीम ने बेरी क्षेत्र में नशे की एक बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने ढाई क्विंटल गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो आरोपियों ने एक पिकअप गाड़ी में कई प्लास्टिक के कट्टों में भरकर इस गांजे को रखा हुआ था.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झज्जर की ओर से एक पीकअप गाड़ी आएगी, जिसमें प्लास्टिक के कट्टों में छिपाकर गांजे को ले जाया जा रहा है. इसी गुप्त सूचना पर पुलिस अलर्ट हुई. तभी सामने से पुलिस टीम को एक पिकअप गाड़ी दूर से आती दिखाई दी.
शक के बिनाह पर पुलिस ने इशारा कर पिकअप गाड़ी को रुकवाया. इसके बाद पुलिस ने मौके से गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों को काबू किया. गाड़ी में नशीला पदार्थ होने की सूचना पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार बेरी को सूचित किया गया.
6 कट्टे नशीला पदार्थ बरामद
मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार के सामने नियमानुसार पुलिस टीम द्वारा गाड़ी की तलाशी ली गई. गाड़ी में रखें 6 कट्टों में नशीला पदार्थ गांजा पत्ती बरामद हुई. एएसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए पिकअप गाड़ी से बरामद नशीले पदार्थ गांजा पत्ती सहित दोनों आरोपियों को काबू किया है.
ये भी पढे़ं- पानीपत में हॉरर किलिंग: लव मैरिज से नाराज लड़की के भाइयों ने जीजा को उतारा मौत के घाट
गांजा पत्ती का वजन किया गया तो 244 किलो 400 ग्राम पाया गया. मौके पर पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में पहचाना अजीत गांव बलकारा जिला चरखी दादरी और बसंत निवासी उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है. फिलहाल पुलिस ने नशा तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.