झज्जर: देश और प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए झज्जर पुलिस अलर्ट दिखाई दे रही है. पुलिस ने जिले की सभी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया है. बाहरी आने जाने वाले लोगों को समझाकर घर भेज दिया जा रहा है. जिले में इंटर स्टेट 10 नाके लगाए हैं. वही इंटर डिस्ट्रिक्ट 14 नाके लगाए हैं. साथ ही शहर में 9 और शहर के बाहर भी 9 नाके लगाए गएं हैं
झज्जर डीआईजी अशोक कुमार सभी नाकों पर खुद जाकर जांच कर रहें हैं. कहीं कोई कोताई तो नहीं बरती जा रही है. डीआईजी ने सख्त आदेश दिए हैं कि अगर कोई भी शरारती तत्व लापरवाही करता दिखाई देतो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाए.
डीआईजी अशोक कुमार ने बताया कि झज्जर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. कोराना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये कदम उठाए गएं हैं. ताकि झज्जर में कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.
डीआईजी अशोक कुमार ने बताया कि करीब 700 लोगों को शेल्टर होम में जगह दी गई है. शेल्टर होम में रहने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए सभी सुविधा मुहैया कराई जा रही है. डीआईजी ने बताया कि शेल्टर होम में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नही होने दी जाएगी.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउनः चंडीगढ़ में गरीबों और मजदूरों को नहीं मिल पा रही सरकारी मदद
झज्जर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस और प्रशासन गांव-गांव जाकर लोगो को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने का काम लगातार किया जा रहा है.साथ ही गांव के सरपंचों की सहायता से लोगों को समझाने का काम किया जा रहा है. इसके बावजूद भी अगर कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ धारा 188, 279, 270,271 के तहत कार्यवाही की जा रही है.