झज्जर: बहादुरगढ़ में एयर इंडिया के पांच कर्मचारियों से एक करोड़ 68 लाख रुपये की ठगी हो गई है. पीड़ित कर्मचारियों से उनके बेटे, भांजे और साले को रेलवे में फर्स्ट क्लास अधिकारी की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की गई है. अपराध शाखा टू पुलिस ने ठगी के दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें-
बलवान नाम के शख्स को पुलिस ने बहादुरगढ़ से गिरफ्तार किया है. इससे पहले बलजीत नाम के मुख्य आरोपी को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. ठगी के इस गिरोह का मुख्य मास्टरमाइंड एयर इंडिया का रिटायर्ड कर्मचारी बलजीत है. बलजीत ने अपने बेटे प्रतीक, साथी बलवान और संदीप के साथ मिलकर ठगी की पूरी साजिश रची और उसके बाद एक-एक करके एयर इंडिया से जुड़े लोगों को ही शिकार बनाया गया.
आरोपियों ने एच एल सिटी के रहने वाले रोहतास से 45 लाख, आन्नद से 31.50 लाख, बेटे सुरेश से 31 लाख, भांजे जयभगवान से 36 लाख में और साले सुरेंद्र से 25 लाख रुपये में बेटे को नौकरी लगवाने के नाम के लिए थे. लेकिन जब नोकरी नहीं मिली और पैसा भी नहीं मिला तो पीड़ित रोहतास दलाल की शिकायत पर बहादुरगढ़ पुलिस ने 14 मई 2019 को एफआईआर दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें- नूंह में लूटा हुआ ट्रॉला सरिया सहित बरामद, काबू में आरोपी, देशी तमंचा बरामद
जिसके बाद बलजीत को गिरफ्तार किया गया और अब बलवान को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के कब्जे से कुल 90 हजार की बरामदगी की गई है. डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि आरोपियों ने ठगी के पैसे से दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदी है. अब उन प्रोपर्टियों को भी केस के साथ अटेच किया जाएगा.
डीएसपी ने बताया कि आरोपी दिल्ली, द्वारका के पूर्ण नगर में मोनोपली बिल्डिंग टेक्निक प्राइवेट लिमिटेड नाम से दफ्तर चलाते थे और वहीं से ठगी की प्लानिंग करते थे. ठगी के इस गिरोह में बलजीत के साथ उसका बेटा प्रतीक भी शामिल है. प्रतीक और संदीप की गिरफ्तारी अभी बाकी है जिसके लिए पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी है.