ETV Bharat / state

रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर एक करोड़ 68 लाख की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार - jhajjar fraudster arrested

बहादुरगढ़ में एयर इंडिया के पांच कर्मचारियों से एक करोड़ 68 लाख रुपये की ठगी हो गई है. ठगी के इस गिरोह का मुख्य मास्टरमाइंड एयर इंडिया का रिटायर्ड कर्मचारी बलजीत है. जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

jhajjar fraudster arrested
jhajjar fraudster arrested
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 9:02 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ में एयर इंडिया के पांच कर्मचारियों से एक करोड़ 68 लाख रुपये की ठगी हो गई है. पीड़ित कर्मचारियों से उनके बेटे, भांजे और साले को रेलवे में फर्स्ट क्लास अधिकारी की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की गई है. अपराध शाखा टू पुलिस ने ठगी के दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें-
बलवान नाम के शख्स को पुलिस ने बहादुरगढ़ से गिरफ्तार किया है. इससे पहले बलजीत नाम के मुख्य आरोपी को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. ठगी के इस गिरोह का मुख्य मास्टरमाइंड एयर इंडिया का रिटायर्ड कर्मचारी बलजीत है. बलजीत ने अपने बेटे प्रतीक, साथी बलवान और संदीप के साथ मिलकर ठगी की पूरी साजिश रची और उसके बाद एक-एक करके एयर इंडिया से जुड़े लोगों को ही शिकार बनाया गया.

रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर एक करोड़ 68 लाख की ठगी, देखें वीडियो

आरोपियों ने एच एल सिटी के रहने वाले रोहतास से 45 लाख, आन्नद से 31.50 लाख, बेटे सुरेश से 31 लाख, भांजे जयभगवान से 36 लाख में और साले सुरेंद्र से 25 लाख रुपये में बेटे को नौकरी लगवाने के नाम के लिए थे. लेकिन जब नोकरी नहीं मिली और पैसा भी नहीं मिला तो पीड़ित रोहतास दलाल की शिकायत पर बहादुरगढ़ पुलिस ने 14 मई 2019 को एफआईआर दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें- नूंह में लूटा हुआ ट्रॉला सरिया सहित बरामद, काबू में आरोपी, देशी तमंचा बरामद

जिसके बाद बलजीत को गिरफ्तार किया गया और अब बलवान को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के कब्जे से कुल 90 हजार की बरामदगी की गई है. डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि आरोपियों ने ठगी के पैसे से दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदी है. अब उन प्रोपर्टियों को भी केस के साथ अटेच किया जाएगा.

डीएसपी ने बताया कि आरोपी दिल्ली, द्वारका के पूर्ण नगर में मोनोपली बिल्डिंग टेक्निक प्राइवेट लिमिटेड नाम से दफ्तर चलाते थे और वहीं से ठगी की प्लानिंग करते थे. ठगी के इस गिरोह में बलजीत के साथ उसका बेटा प्रतीक भी शामिल है. प्रतीक और संदीप की गिरफ्तारी अभी बाकी है जिसके लिए पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी है.

झज्जर: बहादुरगढ़ में एयर इंडिया के पांच कर्मचारियों से एक करोड़ 68 लाख रुपये की ठगी हो गई है. पीड़ित कर्मचारियों से उनके बेटे, भांजे और साले को रेलवे में फर्स्ट क्लास अधिकारी की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की गई है. अपराध शाखा टू पुलिस ने ठगी के दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें-
बलवान नाम के शख्स को पुलिस ने बहादुरगढ़ से गिरफ्तार किया है. इससे पहले बलजीत नाम के मुख्य आरोपी को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. ठगी के इस गिरोह का मुख्य मास्टरमाइंड एयर इंडिया का रिटायर्ड कर्मचारी बलजीत है. बलजीत ने अपने बेटे प्रतीक, साथी बलवान और संदीप के साथ मिलकर ठगी की पूरी साजिश रची और उसके बाद एक-एक करके एयर इंडिया से जुड़े लोगों को ही शिकार बनाया गया.

रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर एक करोड़ 68 लाख की ठगी, देखें वीडियो

आरोपियों ने एच एल सिटी के रहने वाले रोहतास से 45 लाख, आन्नद से 31.50 लाख, बेटे सुरेश से 31 लाख, भांजे जयभगवान से 36 लाख में और साले सुरेंद्र से 25 लाख रुपये में बेटे को नौकरी लगवाने के नाम के लिए थे. लेकिन जब नोकरी नहीं मिली और पैसा भी नहीं मिला तो पीड़ित रोहतास दलाल की शिकायत पर बहादुरगढ़ पुलिस ने 14 मई 2019 को एफआईआर दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें- नूंह में लूटा हुआ ट्रॉला सरिया सहित बरामद, काबू में आरोपी, देशी तमंचा बरामद

जिसके बाद बलजीत को गिरफ्तार किया गया और अब बलवान को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के कब्जे से कुल 90 हजार की बरामदगी की गई है. डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि आरोपियों ने ठगी के पैसे से दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदी है. अब उन प्रोपर्टियों को भी केस के साथ अटेच किया जाएगा.

डीएसपी ने बताया कि आरोपी दिल्ली, द्वारका के पूर्ण नगर में मोनोपली बिल्डिंग टेक्निक प्राइवेट लिमिटेड नाम से दफ्तर चलाते थे और वहीं से ठगी की प्लानिंग करते थे. ठगी के इस गिरोह में बलजीत के साथ उसका बेटा प्रतीक भी शामिल है. प्रतीक और संदीप की गिरफ्तारी अभी बाकी है जिसके लिए पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी है.

Intro:रेलवे में नोकरी लगवाने के नाम पर एक करोड़ 68 लाख की ठगी।
एक आरोपी गिरफ्तार, 70 हजार हुए बरामद।
अपराध शाखा टू पुलिस ने बहादुरगढ़ से किया गिरफ्तार।
एयर इंडिया के पांच पूर्व कर्मचारियों के साथ की थी ठगी।
रेलवे में फर्स्ट क्लास ऑफिसर लगवाने के नाम पर लिए थे पैसे।
ना नोकरी मिली और ना ही पैसा, तब मामला पहुंचा पुलिस के पास।
दिल्ली द्वारका के पूर्ण नगर में रची गयी थी ठगी की पूरी साजिश।
बाप बेटे समेत चार लोगों का है ठग गिरोह।
ठगी का एक आरोपी बलजीत भी एयर इंडिया का है पूर्व कर्मचारी।
एयर इंडिया के ही पूर्व कर्मचारियों को बनाता था निशाना।
एचएल सिटी के रोहतास दलाल की शिकायत पर पुलिस ने 14 मई को दर्ज किया था मामला।
बलजीत के बाद अब बलवान की हुई गिरफ्तारी।
बलजीत का बेटा प्रतीक और आरोपी संदीप अभी तक फरार।
आरोपियों ने रोहतास से 45 लाख, आन्नद से 31 लाख ,सुरेशसे 26 लाख ,जयभगवान से 36 और सुरेंद्र से 25 लाख लिए थे नोकरी लगवाने के लिए।
बेटे, भांजे और साले की नोकरी के लिए दिए थे पैसे।
आरोपियों ने ठगी के पैसे से खरीदी प्रोपर्टी।
द्वारका के पूर्ण नगर स्थित मोनोपोली बिल्डिंग टेक्निक प्राइवेट लिमिटेड नाम से दफ्तर चला रहे थे आरोपी।
गिरफ्तार आरोपी बलवान को रिमांड के बाद किया कोर्ट में पेश।
बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश, आरोपियों की प्रॉपर्टी भी होगी अटेच।Body:बहादुरगढ़ में एयर इंडिया के पांच कर्मचारियों से एक करोड़ 68 लाख रुपए की ठगी हो गयी है। पीड़ित कर्मचारियों से उनके बेटे, भांजे और साले को रेलवे में फर्स्ट क्लास अधिकारी की नोकरी लगाने के नाम पर ठगी की गई है। अपराध शाखा टू पुलिस ने ठगी के दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बलवान नाम के शख्स को पुलिस ने बहादुरगढ़ से गिरफ्तार किया है। इससे पहले बलजीत नाम के मुख्य आरोपी को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। ठगी के इस गिरोह का मुख्य मास्टरमाइंड एयर इंडिया का रिटायर्ड कर्मचारी बलजीत है। बलजीत ने अपने बेटे प्रतीक ,साथी बलवान और संदीप के साथ मिलकर ठगी की पूरी साजिश रची और उसके बाद एक एक करके एयर इंडिया से जुड़े लोगों को ही शिकार बनाया गया। आरोपियों ने एच एल सिटी के रहने वाले रोहतास से 45 लाख में बेटे, आन्नद से 31.50 लाख बेटे ,सुरेश से 31 लाख भांजे ,जयभगवान से 36 लाख में साले और सुरेंद्र से 25 लाख रुपए में बेटे को नोकरी लगवाने के नाम के लिए थे। लेकिन जब नोकरी नही मिली और पैसा भी नही मिला तो पीड़ित रोहतास दलाल की शिकायत पर बहादुरगढ़ पुलिस ने 14 मई 2019 को एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद बलजीत को गिरफ्तार किया गया और अब बलवान को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के कब्जे से कुल 90 हजार की बरामदगी की गई है। डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि आरोपियों ने ठगी के पैसे से दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदी है। अब उन प्रोपर्टीयो को भी केस के साथ अटेच किया जाएगा। डीएसपी ने बताया कि आरोपी दिल्ली ,द्वारका के पूर्ण नगर में मोनोपली बिल्डिंग टेक्निक प्राइवेट लिमिटेड नाम से दफ्तर चलाते थेऔर वंही से ठगी की प्लानिंग करते थे। ठगी के इस गिईरोह में बलजीत के साथ उसका बेटा प्रतीक भी शामिल है। प्रतीक और संदीप की गिरफ्तारी अभी बाकी है जिसके लिए पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी है।
बाइट अजायब सिंह डीएसपी
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।
Conclusion:आरोपियों ने एच एल सिटी के रहने वाले रोहतास से 45 लाख में बेटे, आन्नद से 31.50 लाख बेटे ,सुरेश से 31 लाख भांजे ,जयभगवान से 36 लाख में साले और सुरेंद्र से 25 लाख रुपए में बेटे को नोकरी लगवाने के नाम के लिए थे। लेकिन जब नोकरी नही मिली और पैसा भी नही मिला तो पीड़ित रोहतास दलाल की शिकायत पर बहादुरगढ़ पुलिस ने 14 मई 2019 को एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद बलजीत को गिरफ्तार किया गया और अब बलवान को गिरफ्तार कर लिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.