ETV Bharat / state

झज्जर उपायुक्त ने दी गेहूं और सरसों की खरीद की जानकारी

author img

By

Published : Apr 27, 2020, 3:54 PM IST

झज्जर में गेहूं की खरीद व्यवस्थित ढंग से की जा रही है. साथ ही मंडी में सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन किया जा रहा है. उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने गेहूं और सरसों की खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि मंडी में किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशान नहीं होने दी जा रही है.

Jhajjar d c gave information about crop purchase
झज्जर उपायुक्त ने दी गेहूं और सरसों की खरीद की जानकारी

झज्जर: प्रदेश में गेहूं की खरीद को लेकर कई जिलों में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं झज्जर जिला में गेहूं की खरीद व्यवस्थित ढंग से की जा रही है. बताया जा रहा है कि किसानों को फोन कॉल और एसएमएस के माध्यम से मंडियों में फसल बेचने के लिए बुलाया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान मंडी में सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन किया जा रहा है. पूरे नियमानुसार खरीद प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है. उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि मंडी में गेहूं की खरीद के दौरान किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशान नहीं होने दी जा रही है.

उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने खरीद एजेंसी के आंकड़ों का ब्यौरा देते हुए बताया कि रविवार तक झज्जर जिला में कुल 57624 मिट्रिक टन गेहूं और 20588 मिट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है. गेहूं की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 9268 मिट्रिक टन, कबलाना में 3117 मिट्रिक टन, भदाना में 1604 मिट्रिक टन, बादली में 1112 मिट्रिक टन, मुनीमपुर में 1902 मिट्रिक टन, ढाकला में 1896 मिट्रिक टन खरीद हुई है.

  • अंबोली में 1120 मिट्रिक टन
  • तूंबाहेड़ी में 610 मिट्रिक टन
  • सुबाना में 2270 मिट्रिक टन
  • पाटौदा में 1097 मिट्रिक टन
  • बेरी अनाज मंडी में 8340 मिट्रिक टन
  • डीघल में 493 मिट्रिक टन
  • बरहाना में 574 मिट्रिक टन
  • शेरिया में 356 मिट्रिक टन
  • पलड़ा में 2169 मिट्रिक टन
  • मातनहेल अनाज मंडी में 3690 मिट्रिक टन
  • अकहेड़ी मदनपुर में 2158 मिट्रिक टन
  • बिरहोड़ में 752 मिट्रिक टन
  • खानपुर में 1659 मिट्रिक टन
  • लडायन में 1474 मिट्रिक टन खरीद हुई है.

वहीं माजरा डी में 2624 मिट्रिक टन, दूबलधन में 1914 मिट्रिक टन, छारा में 2327 मिट्रिक टन, मांडौठी में 1029 मिट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 319 मिट्रिक टन, गंगडवा में 837 मिट्रिक टन, कानौंदा में 1064 मिट्रिक टन, बहादुरगढ़ आटो मार्केट सैक्टर 12 में 765 मिट्रिक टन, आसौदा में 1084 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद करते हुए उठान प्रक्रिया प्रभावी ढंग से जारी है.

उपायुक्त ने सरसों की खरीद का ब्यौरा देते हुए बताया कि रविवार तक झज्जर जिला में 7222 किसानों से कुल 20588 मिट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है. उन्होंने बताया कि सरसों की खरीद 4425 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से की गई है. अनाज मंडी झज्जर में अब तक 1039 किसानों से 2987 मिट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 775 किसानों से 2149 मिट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है.

वहीं ढाकला खरीद केंद्र पर 995 किसानों से 2904 मिट्रिक टन, मातनहेल में 1024 किसानों से 3048 मिट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 703 किसानों से 1651 मिट्रिक टन, लडायन खरीद केंद्र पर 617 किसानों से 1951 मिट्रिक टन, बिरहोड़ में 742 किसानों से 2324 मिट्रिक टन, पाटौदा में 420 किसानों से 1045 मिट्रिक टन व बादली में अब तक 907 किसानों से 2529 मिट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है.

झज्जर: प्रदेश में गेहूं की खरीद को लेकर कई जिलों में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं झज्जर जिला में गेहूं की खरीद व्यवस्थित ढंग से की जा रही है. बताया जा रहा है कि किसानों को फोन कॉल और एसएमएस के माध्यम से मंडियों में फसल बेचने के लिए बुलाया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान मंडी में सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन किया जा रहा है. पूरे नियमानुसार खरीद प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है. उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि मंडी में गेहूं की खरीद के दौरान किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशान नहीं होने दी जा रही है.

उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने खरीद एजेंसी के आंकड़ों का ब्यौरा देते हुए बताया कि रविवार तक झज्जर जिला में कुल 57624 मिट्रिक टन गेहूं और 20588 मिट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है. गेहूं की खरीद प्रक्रिया में झज्जर अनाज मंडी में 9268 मिट्रिक टन, कबलाना में 3117 मिट्रिक टन, भदाना में 1604 मिट्रिक टन, बादली में 1112 मिट्रिक टन, मुनीमपुर में 1902 मिट्रिक टन, ढाकला में 1896 मिट्रिक टन खरीद हुई है.

  • अंबोली में 1120 मिट्रिक टन
  • तूंबाहेड़ी में 610 मिट्रिक टन
  • सुबाना में 2270 मिट्रिक टन
  • पाटौदा में 1097 मिट्रिक टन
  • बेरी अनाज मंडी में 8340 मिट्रिक टन
  • डीघल में 493 मिट्रिक टन
  • बरहाना में 574 मिट्रिक टन
  • शेरिया में 356 मिट्रिक टन
  • पलड़ा में 2169 मिट्रिक टन
  • मातनहेल अनाज मंडी में 3690 मिट्रिक टन
  • अकहेड़ी मदनपुर में 2158 मिट्रिक टन
  • बिरहोड़ में 752 मिट्रिक टन
  • खानपुर में 1659 मिट्रिक टन
  • लडायन में 1474 मिट्रिक टन खरीद हुई है.

वहीं माजरा डी में 2624 मिट्रिक टन, दूबलधन में 1914 मिट्रिक टन, छारा में 2327 मिट्रिक टन, मांडौठी में 1029 मिट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 319 मिट्रिक टन, गंगडवा में 837 मिट्रिक टन, कानौंदा में 1064 मिट्रिक टन, बहादुरगढ़ आटो मार्केट सैक्टर 12 में 765 मिट्रिक टन, आसौदा में 1084 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद करते हुए उठान प्रक्रिया प्रभावी ढंग से जारी है.

उपायुक्त ने सरसों की खरीद का ब्यौरा देते हुए बताया कि रविवार तक झज्जर जिला में 7222 किसानों से कुल 20588 मिट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है. उन्होंने बताया कि सरसों की खरीद 4425 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से की गई है. अनाज मंडी झज्जर में अब तक 1039 किसानों से 2987 मिट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 775 किसानों से 2149 मिट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है.

वहीं ढाकला खरीद केंद्र पर 995 किसानों से 2904 मिट्रिक टन, मातनहेल में 1024 किसानों से 3048 मिट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 703 किसानों से 1651 मिट्रिक टन, लडायन खरीद केंद्र पर 617 किसानों से 1951 मिट्रिक टन, बिरहोड़ में 742 किसानों से 2324 मिट्रिक टन, पाटौदा में 420 किसानों से 1045 मिट्रिक टन व बादली में अब तक 907 किसानों से 2529 मिट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.