झज्जर:जिले में चिकित्सा सुविधाओं को लेकर बीजेपी नेता अलर्ट दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी प्रकाश धनखड़ ने जिला नागरिक अस्पताल में पंहुचकर चिकित्सा अधिकारियों से जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली.
चिकित्सा अधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिला में नि:शुल्क टीकाकरण तथा टेस्टिंग का कार्य चल रहा है.चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित 96 मरीजों का कोविड अस्पतालोंं में इलाज चल रहा है. हल्के लक्षण वाले 1382 मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है.घरों में आइसोलेट मरीजोंं को डाक्टरों की निगरानी में चिकित्सा किट नि:शुल्क वितरित की जा रही है.
चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि जिला में अभी तक एक लाख 51 हजार कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं. 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के 4475 युवाओंं ने कोरोना का टीका लगवा लिया है.चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला में 6 कोविड अस्पताल, 13 कोविड हेल्थ सेंटर तथा 11 कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: महामारी ने मरीजों को किया बेहाल, तो प्रशासन की अव्यस्थाओं से परिजन लाचार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी प्रकाश धनखड़ ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी का स्थायी समाधान करने के लिए सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर झज्जर और बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं. झज्जर नागरिक अस्पताल में
स्थापित हो रहे प्लांट में 500 लीटर तथा बहादुरगढ़ के अस्पताल में एक हजार लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन का उत्पादन होगा. वल्र्ड मेडिकल कॉलेज द्वारा जल्द ही 25 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर जिलावासियोंं के लिए मुहैया करवा दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक,डॉक्टर से जानिए बच्चों को बचाने के उपाय
ओपी धनखड़ ने कहा कि प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा साढ़े पांच सौ से ज्यादा ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर के आर्डर बुक किए गए हैं और उम्मीद है कि पहली खेप में 432 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर की 15 या 16 मई तक प्रदेश में पंहुच जाएगी.