ETV Bharat / state

झज्जर जिला प्रशासन ने दिल्ली जाने वाले सभी रास्ते किए बंद

झज्जर जिले में एक साथ 5 कोरोना केस सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. यह सभी केस दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री से जुड़े थे इसलिए जिला प्रशासन ने राजधानी दिल्ली से सटी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

jhajjar
jhajjar
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 5:12 PM IST

झज्जर: अब तक कोरोना के कहर से बचकर रहा झज्जर जिला भी अब इस महामारी की चपेट में आ गया है. झज्जर जिले में बीते दिन कोरोना के 5 पॉजिटिव केस सामने आए थे. जिसके बाद झज्जर जिला प्रशासन और भी सख्त हो गया है.

एक साथ 5 केस आने से मची हलचल

यह 5 केस दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री से जुड़े थे इसलिए राजधानी दिल्ली से सटी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. यहां से किसी भी गाड़ी को हरियाणा की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही. सभी गाड़ियों को यू-टर्न करवा कर वापस भेजा जा रहा है.

झज्जर जिला प्रशासन ने दिल्ली जाने वाले सभी रास्ते किए बंद

झज्जर जिले से राजधानी दिल्ली को जाने वाली करीब 10 सड़कों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. लॉकडाउन के बावजूद दिल्ली सरकार के कर्मचारी हरियाणा से दिल्ली की सीमा में प्रवेश करते थे और ड्यूटी खत्म होने के बाद वापस हरियाणा आ रहे थे. रोजाना दिल्ली आने जाने वाले करीब 3000 से ज्यादा कर्मचारियों की पहचान की गई थी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केसों की संख्या हुई 85

इन सभी कर्मचारियों के पास भी अब रद्द कर दिए गए हैं यानि लॉकडाउन के बाद दिल्ली पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, जल विभाग, बैंक कर्मचारी को पहले आई कार्ड दिखाकर हरियाणा की सीमा में एंट्री करने की छूट गई थी, लेकिन अब वैलिड पास वाले व्यक्तियों की एंट्री भी बैन कर दी गई है. वहीं मंडी में काम करने वाले सभी आढ़तियों, फल और सब्जी विक्रेताओं के साथ-साथ रेहड़ी लगाने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

कई इलाके कंटेनमेंट जॉन घोषित किए

उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. इनके सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही दोबारा मंडी को खोला जाएगा. यहां काम करने वाले दुकानदारों को ऑड इवन के हिसाब से दुकानें खोलने की अनुमति दी जाएगी. अब तक झज्जर जिले में पांच कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं जिसके बाद जिला प्रशासन ने केस से संबंधित रिहायशी इलाकों को कंटेनमेंट जॉन घोषित कर दिया है और वहां किसी के भी आने जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें- अंबाला के चंदपुरा गांव में पुलिस और डॉक्टर्स पर लोगों ने किया हमला

यह सभी कदम झज्जर जिले के साथ-साथ पूरे हरियाणा में कोरोना वायरस को फैलने से बचाने के लिए उठाए जा रहे हैं, क्योंकि दिल्ली में कर्मचारियों की ड्यूटी कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट क्षेत्रों में भी लगी हुई है, जिससे उनमें कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है. इसलिए अब कर्मचारियों को दिल्ली में ही रहने के आदेश जारी किए गए हैं.

29 तारीख तक सब्जी मंडी बंद

इतना ही नहीं झज्जर जिले में दिल्ली की आजादपुर मंडी से सब्जी लाने पर भी रोक लगा दी गई है, क्योंकि झज्जर की सब्जी मंडी में एक सब्जी विक्रेता जो दिल्ली से सब्जी लाकर झज्जर जिले में बेचता था वह कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद झज्जर जिले की सभी सब्जी मंडी 29 तारीख तक बंद कर दी गई हैं.

झज्जर: अब तक कोरोना के कहर से बचकर रहा झज्जर जिला भी अब इस महामारी की चपेट में आ गया है. झज्जर जिले में बीते दिन कोरोना के 5 पॉजिटिव केस सामने आए थे. जिसके बाद झज्जर जिला प्रशासन और भी सख्त हो गया है.

एक साथ 5 केस आने से मची हलचल

यह 5 केस दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री से जुड़े थे इसलिए राजधानी दिल्ली से सटी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. यहां से किसी भी गाड़ी को हरियाणा की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही. सभी गाड़ियों को यू-टर्न करवा कर वापस भेजा जा रहा है.

झज्जर जिला प्रशासन ने दिल्ली जाने वाले सभी रास्ते किए बंद

झज्जर जिले से राजधानी दिल्ली को जाने वाली करीब 10 सड़कों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. लॉकडाउन के बावजूद दिल्ली सरकार के कर्मचारी हरियाणा से दिल्ली की सीमा में प्रवेश करते थे और ड्यूटी खत्म होने के बाद वापस हरियाणा आ रहे थे. रोजाना दिल्ली आने जाने वाले करीब 3000 से ज्यादा कर्मचारियों की पहचान की गई थी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केसों की संख्या हुई 85

इन सभी कर्मचारियों के पास भी अब रद्द कर दिए गए हैं यानि लॉकडाउन के बाद दिल्ली पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, जल विभाग, बैंक कर्मचारी को पहले आई कार्ड दिखाकर हरियाणा की सीमा में एंट्री करने की छूट गई थी, लेकिन अब वैलिड पास वाले व्यक्तियों की एंट्री भी बैन कर दी गई है. वहीं मंडी में काम करने वाले सभी आढ़तियों, फल और सब्जी विक्रेताओं के साथ-साथ रेहड़ी लगाने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

कई इलाके कंटेनमेंट जॉन घोषित किए

उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. इनके सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही दोबारा मंडी को खोला जाएगा. यहां काम करने वाले दुकानदारों को ऑड इवन के हिसाब से दुकानें खोलने की अनुमति दी जाएगी. अब तक झज्जर जिले में पांच कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं जिसके बाद जिला प्रशासन ने केस से संबंधित रिहायशी इलाकों को कंटेनमेंट जॉन घोषित कर दिया है और वहां किसी के भी आने जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें- अंबाला के चंदपुरा गांव में पुलिस और डॉक्टर्स पर लोगों ने किया हमला

यह सभी कदम झज्जर जिले के साथ-साथ पूरे हरियाणा में कोरोना वायरस को फैलने से बचाने के लिए उठाए जा रहे हैं, क्योंकि दिल्ली में कर्मचारियों की ड्यूटी कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट क्षेत्रों में भी लगी हुई है, जिससे उनमें कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है. इसलिए अब कर्मचारियों को दिल्ली में ही रहने के आदेश जारी किए गए हैं.

29 तारीख तक सब्जी मंडी बंद

इतना ही नहीं झज्जर जिले में दिल्ली की आजादपुर मंडी से सब्जी लाने पर भी रोक लगा दी गई है, क्योंकि झज्जर की सब्जी मंडी में एक सब्जी विक्रेता जो दिल्ली से सब्जी लाकर झज्जर जिले में बेचता था वह कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद झज्जर जिले की सभी सब्जी मंडी 29 तारीख तक बंद कर दी गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.