झज्जर: रबी की पकी फसल को बेचने के लिए किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिला उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि झज्जर में अब सरसों की फसल की खरीद चल रही है.
उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल से गेहूं की फसल की खरीद व्यवस्थित ढंग से किए जाने के लिए प्रशासन ने बेहतर कदम उठाए हैं. झज्जर के किसानों की सुविधा के लिए जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. प्रशासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 01251-253118 और टोल फ्री नंबर 1950 पर किसान किसी भी समस्या से संबंधित जानकारी ले सकते हैं.
ये भी जानें-कोरोना से बचने के लिए ऐसे बनाएं घर पर मास्क, सीएम खट्टर ने शेयर किया वीडियो
उपायुक्त ने बताया कंट्रोल रूम में कृषि विभाग, मार्केटिंग बोर्ड सहित अन्य खरीद एजेंसी प्रतिनिधि किसानों की समस्या के समाधान के लिए 24 घंटे सातों दिन नियमित रूप से सेवा देंगे. उपायुक्त ने जिला के किसानों से अपील की है कि वे खरीद प्रक्रिया में सहयोगी बनते हुए अपना पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर 19 अप्रैल तक जरूर कराए.
बता दें कि सरसों की खरीद जारी है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है. झज्जर में सरसों के लिए बनाए गए खरीद केंद्र खरीद एजेंसी ड्यूटी आफिसर बहादुरगढ़ में है.