ETV Bharat / state

झज्जर: बढ़ते कोरोना के खतरे को लेकर अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

author img

By

Published : Jul 9, 2020, 7:20 PM IST

झज्जर में कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग और कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग को तेज कर दिया है. डीसी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों को मनोवैज्ञानिक परामर्श भी दिया जा रहा है.

Health department on alert regarding rising corona danger in jhajjar
Health department on alert regarding rising corona danger in jhajjar

झज्जर: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए झज्जर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने जिले में योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं. डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर सरकार के निर्देशों की अनुपालना प्रभावी ढंग से की जा रही है.

डीसी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर हर दिन बैठक होती है. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिला और उपमंडल स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया है, महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. उन्होंने बताया कि टेस्टिंग सुविधा बढ़ाने, कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग, क्लिनिकल मैनेजमेंट पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है.

इसके अलावा लोगों को इस महामारी को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. डीसी ने बताया कि पुलिस प्रशासन भी कंटेनमेंट जोन में अलर्ट पर है. उन्होंने बताया कि कोरोना मरीज को मनोवैज्ञानिक परामर्श भी दिया जा रहा है. कोविड-19 मरीजों के रिश्तेदारों के बीच पैदा हुई अनिश्चितता को दूर करने के लिए सहयोग तंत्र भी विकसित किया गया है.

ये भी पढ़ें- करनाल: चावल खरीद में गड़बड़ी को लेकर दो राइस मिल मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज

गौरतलब है कि झज्जर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है. गुरुवार को झज्जर में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 420 के पार पहुंच गया है. झज्जर में अभी 142 एक्टिव केस है और अभी तक 4 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.

झज्जर: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए झज्जर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने जिले में योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं. डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर सरकार के निर्देशों की अनुपालना प्रभावी ढंग से की जा रही है.

डीसी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर हर दिन बैठक होती है. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिला और उपमंडल स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया है, महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. उन्होंने बताया कि टेस्टिंग सुविधा बढ़ाने, कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग, क्लिनिकल मैनेजमेंट पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है.

इसके अलावा लोगों को इस महामारी को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. डीसी ने बताया कि पुलिस प्रशासन भी कंटेनमेंट जोन में अलर्ट पर है. उन्होंने बताया कि कोरोना मरीज को मनोवैज्ञानिक परामर्श भी दिया जा रहा है. कोविड-19 मरीजों के रिश्तेदारों के बीच पैदा हुई अनिश्चितता को दूर करने के लिए सहयोग तंत्र भी विकसित किया गया है.

ये भी पढ़ें- करनाल: चावल खरीद में गड़बड़ी को लेकर दो राइस मिल मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज

गौरतलब है कि झज्जर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है. गुरुवार को झज्जर में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 420 के पार पहुंच गया है. झज्जर में अभी 142 एक्टिव केस है और अभी तक 4 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.