ETV Bharat / state

हरियाणा रोडवेज ड्राइवर की हत्या मामला, रोडवेज कर्मियों ने किया चक्का जाम, भाई दूज पर बस स्टैंड में भारी भीड़, बसें नहीं चलने से यात्री परेशान

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 15, 2023, 7:50 AM IST

Updated : Nov 15, 2023, 12:46 PM IST

haryana roadways driver murder Case हरियाणा के अंबाला में रोडवेज कर्मचारी की हत्या मामले में झज्जर में रोडवेज कर्मचारी धरने पर हैं. इस मामले को लेकर झज्जर और रेवाड़ी समेत कई जिलों में रोडवेज कर्मियों ने चक्का जाम कर दिया है. बसें नहीं चलने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

haryana roadways buses employees on strike
झज्जर में रोडवेज कर्मियों ने किया चक्का जाम

चंडीगढ़: हरियाणा के अंबाला में एक रोडवेज कर्मचारी राजवीर की हत्या के बाद रोडवेज कर्मचारियों में भारी नाराजगी है. राजवीर के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने बुधवार को चक्का जाम करने का फैसला किया है. झज्जर में बसों का चक्का जाम होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. झज्जर रोडवेज डिपो से हर रोज चंडीगढ़, गुरुग्राम, दिल्ली और फरीदाबाद सहित पांच रूटों के लिए बसें चलाई जाती है. इन बसों में सैकड़ों यात्री सवार होकर अपने गंतव्य के लिए सफर करते हैं.

फरीदाबाद में रोडवेज कर्मियों ने किया चक्का जाम: हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों के चक्का जाम को लेकर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रोडवेज यूनियन से अपील करते हुए कहा है कि बसों को रोकने से नहीं बल्कि बातचीत से समस्या का समाधान निकलेगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कर्मचारियों के साथ है और उनकी जो भी जायज मांगे होंगी उन्हें पूरा किया जाएगा. कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि परिवहन को रोकने से आम जनता को परेशानी होती है इसलिए कर्मचारी बसों को न रोकें. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने परिवहन विभाग और हरियाणा रोडवेज साझा कर्मचारी यूनियन के प्रधान सहित यूनियन के पदाधिकारियों के साथ आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में मीटिंग करने का आश्वासन दिया है. इस बैठक में परिवहन विभाग के उच्च अधिकारी भी शामिल होंगे.

haryana roadways buses employees on strike
रोडवेज कर्मियों ने किया चक्का जाम, यात्री परेशान.

झज्जर में रोडवेज कर्मियों ने किया चक्का जाम: आज (बुधवार, 15 नवंबर) सुबह जब यात्री बस स्टैंड पर पहुंचे तो उन्हें रोडवेज चक्का जाम की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. काफी देर इंतजार करने के बाद किसी को या तो मायूस होकर अपने घर वापस लौटना पड़ा या फिर प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ा. इनमें अधिकांश कर्मचारी और छात्रों के अलावा वैसे लोग भी शामिल थे, जिन्हें भैया दूज पर या तो अपनी बहन के घर जाना था या फिर किसी बहन को अपने भाई के यहां भैया दूज पर जाना था. लेकिन, रोडवेज का चक्का जाम होने से सभी को मायूसी हाथ लगी.

रेवाड़ी में भी रोडवेज कर्मियों ने किया चक्का जाम: अंबाला में एक रोडवेज कर्मचारी राजवीर की हत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर रेवाड़ी में भी रोडवेज कर्मचारियों ने बस अड्डे पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारी इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. बता दें कि रेवाड़ी बस डिपो से सुबह 6.30 बजे तक 30 बसों का संचालन होना था, लेकिन कर्मचारियों ने चक्का जाम कर दिया है. बस का चक्का जाम होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. कर्मचारियों को प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

haryana roadways buses employees on strike
रेवाड़ी में चक्का जाम होने से यात्री परेशान.

भाई दूज चलते बस स्टैंड में भारी भीड़: भाई दूज के कारण रेवाड़ी के बस स्टैंड पर सुबह से ही भारी संख्या में यात्रियों का अब आगमन शुरू हो गया है. इसके अलावा नौकरी पर जाने वाले लोगों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन के द्वारा कुछ जगह किलोमीटर स्कीम की बसें भी चलाई गई हैं, लेकिन रेवाड़ी बस स्टैंड से सुबह 7 बजे तक 35 से ज्यादा बसों का संचालक होना था. लेकिन, हड़ताल के चलते कोई बस रवाना नहीं हो पाई. प्रदेश भर के बस स्टैंड पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. कुछ जगह किलोमीटर स्कीम वाली बसें जरूर चली है. हालांकि ज्यादातर बसें वर्कशॉप में ही खड़ी रही. कर्मचारी वर्कशॉप में धरने पर बैठे हुए हैं.

सिरसा में धरने पर बैठे रोडवेज कर्मचारी: मंगलवार, 14 नवंबर की रात 12:00 बजे से ही हरियाणा रोडवेज की बसें नहीं चलने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रोडवेज की बसें नहीं चलने से यात्री इधर-उधर भटकने के लिए मजबूर हैं, लेकिन उन्हें कोई भी साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. सिरसा में रोडवेज कर्मचारी पृथ्वी सिंह ने बताया '12 नवंबर दिवाली के दिन हमारे साथी की हत्या कर दी गई. हत्याकांड के बाद लगातार न्याय की मांग की जा रही है, लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसे में आज मजबूरन रोडवेज का चक्का जाम करना पड़ा है. जब तक साथी को न्याय नहीं मिलता, तब तक रोडवेज का चक्का जाम रहेगा'

haryana roadways buses employees on strike sirsa
सिरसा में रोडवेज कर्मियों ने किया चक्का जाम, भाई दूज पर बहनें परेशान.

भिवानी में रोडवेज कर्मचारियों ने किया चक्का जाम: अंबाला में रोडवेज कर्मचारी राजवीर की हत्या मामले रोडवेज कर्मचारियों में भारी नाराजगी है. भिवानी में भी रोडवेज कर्मचारी वर्कशॉप गेट पर धरने पर बैठे हैं. बसों का संचालन नहीं होने से यात्री काफी परेशान हैं. यात्रियों को प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है. एहतियात के तौर पर उप पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार पुलिस बल के साथ खुद मौजूद हैं. वहीं, दूसरी ओर कर्मचारी अपनी मांगों पर डटे हुए हैं. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी तबतक वे बस नहीं चलाएंगे.

कैथल में रोडवेज कर्मियों की हड़ताल: रोडवेज कर्मचारियों के चक्का जाम को लेकर कैथल बस स्टैंड पर भी यात्रियों परेशान हैं. भाई दूज को लेकर बस स्टैंड पर भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन बसें नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है. दूसरी तरफ दीपावली की छुट्टियों के बाद कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी के लिए जाना हैं ऐसे में अब उन्हें प्राइवेट वाहनों का सहारा देना पड़ रहा है या फिर वापस अपने घर लौटना पड़ रहा है.रोडवेज चक्का जाम को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर दिखाई दे रही है. रोडवेज परिसर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. वहीं, रोडवेज अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

haryana roadways buses employees on strike in kaithal
कैथल में भी रोडवेज कर्मियों ने किया चक्का जाम.

सरकार से रोडवेज कर्मचारियों की मांग: रोडवेज कर्मचारियों का कहना है 'हमारी मंशा किसी भी यात्री को परेशान करने की नहीं है. हम केवल अपने मृतक साथी कर्मचारी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इसलिए हमने रोडवेज का चक्का जाम किया है. इसकी सूचना पहले ही सोशल मीडिया पर डाल दी थी.'

सरकार को चक्का जाम का अल्टीमेटम: रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि पिछले पांच रोज से उनके मृतक साथी का परिवार न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है, लेकिन सरकार और प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. यही वजह है कि मजबूरी में चक्का जाम करना पड़ा है. उन्होंने चेतावनी भी दी कि जब तक मृतक साथी कर्मचारी के परिवार को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक चक्का जाम के फैसले को वापस नहीं लिया जाएगा. उधर रोडवेज के चक्का जाम के दौरान झज्जर रोडवेज बस स्टैंड पर पुलिस भी काफी मुस्तैद दिखाई दी. आम नागरिक को परेशानी ना हो इसलिए वह हर पल की निगरानी कर रही थी. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार को चक्का जाम का अल्टीमेटम दिया.

ये भी पढ़ें: रोडवेज कर्मचारी की हत्या मामला: हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने दी बुधवार को चक्का जाम की चेतावनी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया हरियाणा रोडवेज की बस में सफर, जानिए क्यों CM ने महिला यात्री के पति से की बात?

चंडीगढ़: हरियाणा के अंबाला में एक रोडवेज कर्मचारी राजवीर की हत्या के बाद रोडवेज कर्मचारियों में भारी नाराजगी है. राजवीर के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने बुधवार को चक्का जाम करने का फैसला किया है. झज्जर में बसों का चक्का जाम होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. झज्जर रोडवेज डिपो से हर रोज चंडीगढ़, गुरुग्राम, दिल्ली और फरीदाबाद सहित पांच रूटों के लिए बसें चलाई जाती है. इन बसों में सैकड़ों यात्री सवार होकर अपने गंतव्य के लिए सफर करते हैं.

फरीदाबाद में रोडवेज कर्मियों ने किया चक्का जाम: हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों के चक्का जाम को लेकर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रोडवेज यूनियन से अपील करते हुए कहा है कि बसों को रोकने से नहीं बल्कि बातचीत से समस्या का समाधान निकलेगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कर्मचारियों के साथ है और उनकी जो भी जायज मांगे होंगी उन्हें पूरा किया जाएगा. कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि परिवहन को रोकने से आम जनता को परेशानी होती है इसलिए कर्मचारी बसों को न रोकें. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने परिवहन विभाग और हरियाणा रोडवेज साझा कर्मचारी यूनियन के प्रधान सहित यूनियन के पदाधिकारियों के साथ आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में मीटिंग करने का आश्वासन दिया है. इस बैठक में परिवहन विभाग के उच्च अधिकारी भी शामिल होंगे.

haryana roadways buses employees on strike
रोडवेज कर्मियों ने किया चक्का जाम, यात्री परेशान.

झज्जर में रोडवेज कर्मियों ने किया चक्का जाम: आज (बुधवार, 15 नवंबर) सुबह जब यात्री बस स्टैंड पर पहुंचे तो उन्हें रोडवेज चक्का जाम की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. काफी देर इंतजार करने के बाद किसी को या तो मायूस होकर अपने घर वापस लौटना पड़ा या फिर प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ा. इनमें अधिकांश कर्मचारी और छात्रों के अलावा वैसे लोग भी शामिल थे, जिन्हें भैया दूज पर या तो अपनी बहन के घर जाना था या फिर किसी बहन को अपने भाई के यहां भैया दूज पर जाना था. लेकिन, रोडवेज का चक्का जाम होने से सभी को मायूसी हाथ लगी.

रेवाड़ी में भी रोडवेज कर्मियों ने किया चक्का जाम: अंबाला में एक रोडवेज कर्मचारी राजवीर की हत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर रेवाड़ी में भी रोडवेज कर्मचारियों ने बस अड्डे पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारी इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. बता दें कि रेवाड़ी बस डिपो से सुबह 6.30 बजे तक 30 बसों का संचालन होना था, लेकिन कर्मचारियों ने चक्का जाम कर दिया है. बस का चक्का जाम होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. कर्मचारियों को प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

haryana roadways buses employees on strike
रेवाड़ी में चक्का जाम होने से यात्री परेशान.

भाई दूज चलते बस स्टैंड में भारी भीड़: भाई दूज के कारण रेवाड़ी के बस स्टैंड पर सुबह से ही भारी संख्या में यात्रियों का अब आगमन शुरू हो गया है. इसके अलावा नौकरी पर जाने वाले लोगों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन के द्वारा कुछ जगह किलोमीटर स्कीम की बसें भी चलाई गई हैं, लेकिन रेवाड़ी बस स्टैंड से सुबह 7 बजे तक 35 से ज्यादा बसों का संचालक होना था. लेकिन, हड़ताल के चलते कोई बस रवाना नहीं हो पाई. प्रदेश भर के बस स्टैंड पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. कुछ जगह किलोमीटर स्कीम वाली बसें जरूर चली है. हालांकि ज्यादातर बसें वर्कशॉप में ही खड़ी रही. कर्मचारी वर्कशॉप में धरने पर बैठे हुए हैं.

सिरसा में धरने पर बैठे रोडवेज कर्मचारी: मंगलवार, 14 नवंबर की रात 12:00 बजे से ही हरियाणा रोडवेज की बसें नहीं चलने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रोडवेज की बसें नहीं चलने से यात्री इधर-उधर भटकने के लिए मजबूर हैं, लेकिन उन्हें कोई भी साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. सिरसा में रोडवेज कर्मचारी पृथ्वी सिंह ने बताया '12 नवंबर दिवाली के दिन हमारे साथी की हत्या कर दी गई. हत्याकांड के बाद लगातार न्याय की मांग की जा रही है, लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसे में आज मजबूरन रोडवेज का चक्का जाम करना पड़ा है. जब तक साथी को न्याय नहीं मिलता, तब तक रोडवेज का चक्का जाम रहेगा'

haryana roadways buses employees on strike sirsa
सिरसा में रोडवेज कर्मियों ने किया चक्का जाम, भाई दूज पर बहनें परेशान.

भिवानी में रोडवेज कर्मचारियों ने किया चक्का जाम: अंबाला में रोडवेज कर्मचारी राजवीर की हत्या मामले रोडवेज कर्मचारियों में भारी नाराजगी है. भिवानी में भी रोडवेज कर्मचारी वर्कशॉप गेट पर धरने पर बैठे हैं. बसों का संचालन नहीं होने से यात्री काफी परेशान हैं. यात्रियों को प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है. एहतियात के तौर पर उप पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार पुलिस बल के साथ खुद मौजूद हैं. वहीं, दूसरी ओर कर्मचारी अपनी मांगों पर डटे हुए हैं. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी तबतक वे बस नहीं चलाएंगे.

कैथल में रोडवेज कर्मियों की हड़ताल: रोडवेज कर्मचारियों के चक्का जाम को लेकर कैथल बस स्टैंड पर भी यात्रियों परेशान हैं. भाई दूज को लेकर बस स्टैंड पर भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन बसें नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है. दूसरी तरफ दीपावली की छुट्टियों के बाद कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी के लिए जाना हैं ऐसे में अब उन्हें प्राइवेट वाहनों का सहारा देना पड़ रहा है या फिर वापस अपने घर लौटना पड़ रहा है.रोडवेज चक्का जाम को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर दिखाई दे रही है. रोडवेज परिसर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. वहीं, रोडवेज अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

haryana roadways buses employees on strike in kaithal
कैथल में भी रोडवेज कर्मियों ने किया चक्का जाम.

सरकार से रोडवेज कर्मचारियों की मांग: रोडवेज कर्मचारियों का कहना है 'हमारी मंशा किसी भी यात्री को परेशान करने की नहीं है. हम केवल अपने मृतक साथी कर्मचारी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इसलिए हमने रोडवेज का चक्का जाम किया है. इसकी सूचना पहले ही सोशल मीडिया पर डाल दी थी.'

सरकार को चक्का जाम का अल्टीमेटम: रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि पिछले पांच रोज से उनके मृतक साथी का परिवार न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है, लेकिन सरकार और प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. यही वजह है कि मजबूरी में चक्का जाम करना पड़ा है. उन्होंने चेतावनी भी दी कि जब तक मृतक साथी कर्मचारी के परिवार को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक चक्का जाम के फैसले को वापस नहीं लिया जाएगा. उधर रोडवेज के चक्का जाम के दौरान झज्जर रोडवेज बस स्टैंड पर पुलिस भी काफी मुस्तैद दिखाई दी. आम नागरिक को परेशानी ना हो इसलिए वह हर पल की निगरानी कर रही थी. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार को चक्का जाम का अल्टीमेटम दिया.

ये भी पढ़ें: रोडवेज कर्मचारी की हत्या मामला: हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने दी बुधवार को चक्का जाम की चेतावनी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया हरियाणा रोडवेज की बस में सफर, जानिए क्यों CM ने महिला यात्री के पति से की बात?

Last Updated : Nov 15, 2023, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.