बहादुरगढ़: भारत और नेपाल के बीच हुए दूसरे स्कूल खेल महाकुम्भ में हरियाणा के कबड्डी खिलाडि़यों ने देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है. हरियाणा के खिलाड़ियों की बदौलत भारतीय टीम ने अंडर 14 और अंडर 17 कबड्डी मे गोल्ड मेडल हासिल किया है. अंडर 19 में भारतीय टीम ने रजत पदक भी हासिल किया. भारतीय टीम में बहादुरगढ़ के 17 खिलाड़ी शामिल थे. विजेता खिलाड़ियों का मेट्रो स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया है.
खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत
इन युवा खिलाडि़यों ने नेपाल के काठमाण्डू में हुए दूसरे स्कूली खेल महाकुम्भ में भारत की टीम ने नेपाल की टीम को अंडर 14 और अंडर 17 में हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया है. अंडर 19 में भारतीय टीम को सिल्वर मेडल हासिल हुआ. भारत की अंडर 17 कबड्डी टीम में बहादुरगढ़ के 10, अंडर 14 में 2 और अंडर 19 में 5 खिलाडि़यों ने भाग लिया. पदक जीतकर लौटे खिलाडि़यों को शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन पर जोरदार स्वागत भी किया गया.
बेहद रोचक थी प्रतियोगिता
इन प्रतियोगिता का आयोजन यूथ रूरल गेम्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर नेपाल की फैडरेशन ने किया था. अंडर 14 कबड्डी मुकाबला सबसे रौचक रहा. फुल टाइम तक नेपाल और भारत की टीम बराबरी पर रही. मैच का फैसला गोल्डन रेड से होना था. बहादुरगढ़ के यश ने गोल्डन रेड में तीन प्वाईंट लेकर अंडर 14 टीम को गोल्ड मेडल दिलवा दिया. कोच नीरज ने बताया कि नेपाल गेम्स में भाग लेने से पहले उदयपुर में हुये नेशनल में भी यहां के खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल हासिल किया. उन्होंने कहा कि आगे चलकर ये खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश का नाम रौशन करेंगे.
ये भी पढ़े- पानीपत: शिवाजी स्टेडियम में शिक्षा विभाग ने किया तीन दिवसीय खेलों का आयोजन